गुम है किसी के में ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यह सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा, ऐसे में मेकर्स ने भी शो को फिर से नंबर 1 पर लाने की ठान ली थी.
नया प्रोमो वीडियो :
“गुम है किसी के प्यार में” के नए वीडियो में दिखाया गया की रात 12 बजे भी विराट और विनायक घर नहीं आते, जिससे पाखी की हालत चिंता में खराब हो जाती है. वह सोचती है की सई को दोनों के बारे में जरूर पता होगा, जिससे वह भागकर सई के घर चली जाती है. पाखी को वहां विनायक मिलता है, जो बताता है की वह काफी देर से यही है, पाखी उससे पूछती है कि वह और विराट कल रात से घर नहीं आए.
पाखी, सई कमरे में जाकर देखती है तो वहां सई विराट के कंधे पर सिर रखकर सो रही होती है, यह देखते ही पाखी के होश उड़ जाते है और वह कुछ बोलने की भी हिम्मत नहीं कर पाती है.
View this post on Instagram
गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो पर फैंस ने यूं दिया रिएक्शन:
बता दे गुम है किसी के में के नए प्रोमो को फैंस खूब रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने प्रोमो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “इस सीरियल में यही चलता रहेगा की एक बार शायद इसका पति बाद में उसका पति”. वही दूसरे यूजर ने लिखा की ‘यह सीरियल वाले सई और विराट का फेक वीडियो बनाकर बाद में देवर भाभी का रोमांस दिखाते है’.
View this post on Instagram
टीआरपी की रेस में आगे :
“गुम है किसी के प्यार में” की रेटिंग को धुए की तरह उड़ाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमे सई और विराट जहां एक घर में साथ नजर आए तो वही उन्हे देखकर पाखी के होश उड़ जाएंगे. गुम है किसी के प्यार में के इस शो के प्रोमो वीडियो को लेकर फैंस की इक्साइटमेंट भी सातवे आसमान पर पहुँच गई. यह सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा.