GHKKPM : विराट-सई को एक कमरे में देख उड़े पाखी के होश!

गुम है किसी के में ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यह सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा, ऐसे में मेकर्स ने भी शो को फिर से नंबर 1 पर लाने की ठान ली थी.

नया प्रोमो वीडियो :

“गुम है किसी के प्यार में” के नए वीडियो में दिखाया गया की रात 12 बजे भी विराट और विनायक घर नहीं आते, जिससे पाखी की हालत चिंता में खराब हो जाती है. वह सोचती है की सई को दोनों के बारे में जरूर पता होगा, जिससे वह भागकर सई के घर चली जाती है. पाखी को वहां विनायक मिलता है, जो बताता है की वह काफी देर से यही है, पाखी उससे पूछती है कि वह और विराट कल रात से घर नहीं आए.

पाखी, सई कमरे में जाकर देखती है तो वहां सई विराट के कंधे पर सिर रखकर सो रही होती है, यह देखते ही पाखी के होश उड़ जाते है और वह कुछ बोलने की भी हिम्मत नहीं कर पाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai and Virat (@sai_and_virat)

गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो पर फैंस ने यूं दिया रिएक्शन:

बता दे गुम है किसी के में के नए प्रोमो को फैंस खूब रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने प्रोमो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “इस सीरियल में यही चलता रहेगा की एक बार शायद इसका पति बाद में उसका पति”. वही दूसरे यूजर ने लिखा की ‘यह सीरियल वाले सई और विराट का फेक वीडियो बनाकर बाद में देवर भाभी का रोमांस दिखाते है’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

टीआरपी की रेस में आगे :

“गुम है किसी के प्यार में” की रेटिंग को धुए की तरह उड़ाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमे सई और विराट जहां एक घर में साथ नजर आए तो वही उन्हे देखकर पाखी के होश उड़ जाएंगे. गुम है किसी के प्यार में के इस शो के प्रोमो वीडियो को लेकर फैंस की इक्साइटमेंट भी सातवे आसमान पर पहुँच गई. यह सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा.

Aamrapali Dubey ने ‘निरहुआ’ के बेटे को ऐसे किया बर्थडे विश

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रिस आम्रपाली दुबे और ऐक्टर दिनेश लाल यादव की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं . दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. वही कुछ लोगों का ये मानना है की आम्रपाली और दिनेश एक दूसरे को डेट कर रहे है, हालांकि इन दिनों ने ही कई बार ये बताया है की वो सिर्फ दोस्त है. बीते दिन दिनेश लाल यानि निरहुआ के बेटे आदित्य यादव का बर्थडे था. इस मौके पर उन्हे कई लोगों ने विश किया है. निरहुआ की खास दोस्त आम्रपाली दुबे ने खास अंदाज में आदित्य को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

आम्रपाली ने किया खास आदित्य को बर्थडे विश:

आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को शेयर करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे वो आदित्य और निरहुआ दिखाई दे रहे है. ऐक्ट्रिस ने इस फोटो को शेयर  करते हुए लिखा, ‘आदित्य को ढेर सारी शुभकामनाए. आपको हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार. आम्रपाली का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस फोटो को जमकर प्यार बरस रहे है. और दूसरी तरफ कई कलाकार ने कमेंट्स करते हुए आदित्य को हैप्पी बर्थडे कह रहे है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती है आम्रपाली दुबे:

आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है. ऐक्ट्रिस अक्सर अपने फैंस के साथ फोटो और वीडिओ शेयर करती रहती है, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते है. बता दें की आम्रपाली ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. फैंस उन्हें  इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और खूबसूरत ऐक्ट्रिस मानते है. वही उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो आम्रपाली ने अबतक शादी नहीं की, 35 साल की आम्रपाली अभी तक सिंगल है. अभी हालही में एक इंस्टाग्राम के पोस्ट में आम्रपाली दुल्हन के अवतार में और निरहुआ दूल्हे के अवतार में दिखे थे फैंस को लगा दोनों ने शादी कर ली पर बाद में पता चला की वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे है.

बिग बॉस 16: शिव ठाकरे और एमसी स्टेन पर भड़के राहुल वैद्य, कहा-शो से बाहर निकालो

बिग बॉस 16: राहुल वैद्य को लगता है कि एमसी स्टेन और शिव ठाकरे को घर से बाहर निकालना चाहिए क्यूकी वो घर में रहने के लायक नहीं है, बीते एपिसोड एमसी स्टेन और शालिन भनोट के बीच जबरदस्त झगड़ा दर्शकों को देखने को मिला जोकि ऐसी लड़ाई इससे पहले नहीं दिखी थी, टीना दत्ता के पैर में मोच आ जाने की वजह से शालीन भनोट उन्हे देखने के लिए दौड़ पड़े तभी एमसी स्टेन ने कहा की उसे डॉक्टर देखे तो ज्यादा बेहतर है.

इसी बात को लेकर दोनों ने एक दूसरे को अशब्द कहा और दोनो के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ गई थी दोनों आपस में मार पीट पे उतर आए एमसी स्टेन ने शालिन भनोट को मारने के लिए फूलदान उठा लिया. तभी शिव ठाकरे ने शालिन भनोट को मुक्का मारकर उन्हे रोका. यह एक हिंसक लड़ाई थी जिसके कारण टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान के बीच में लड़ाई भी हुई.

इन सबके बीच, सुंबुल तौकीर का एक के पक्ष में उतर आए, उन्होंने शालिन भनोट को कस कर गले लगा लिया. वो उनसे कहते रहे कि वह हिंसक नहीं होने देंगे लेकिन ऐसा लग रहा था की उसे उस पर भरोसा नहीं है. सुंबुल तौकीर रोने लगे और उन्हे गले लगा लिया.

बीते एपिसोड मे अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम मे भी हुई थी लड़ाई 

एक बार फिर प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम एक दूसरे से लड़ते भिड़ते नजर आए.  इसी बीच अंकित गुप्ता ने अर्चना गौतम की तुलना राखी सावंत से कर दी. कुछ दिनों पहले प्रियंका चौधरी, अर्चना गौतम को सपोर्ट करते नजर आ रही थी और अब वो एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए है और कई बार ऐसा भी देखा गया है जब प्रियंका किसी से लड़ती थी तो अंकित उनका फुल सपोर्ट करते थे और इसी बीच उनके बीच लड़ाई होने के कारण अंकित गुप्ता ने अर्चना गौतम को किया राखी सावंत से कम्पेयर, अंकित के यह बात से पूरे घरवाले दंग रह गए. अंकित ने अर्चना को राखी सावंत से कम्पेयर करते हुए बोल की ‘यह राखी सावंत बनना चाहती है लेकिन इसे यह नहीं पता की राखी सावंत को सिर्फ एंटेरटेनमेंट के लिए बुलाया जाता है इसी वजह से अभी तक वो ट्रॉफी नहीं जीती.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें