32 साल की उम्र में सारा खान को मिला मनचाहा प्यार

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही स्पाई बहू में एंट्री करने वाली हैं. इसके साथ ही वह डेटिंग लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुईं है.

दरअसल कहा जा रहा है कि वह इन दिनों पायलट शांतनु को डेट कर रही हैं, और जल्द ही अपने रिलेशऩशिप को ऑफिशियल भी करने वाली हैं. खास बात यह है कि सारा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ अक्सर नए- नए फोटो शेयर करती रहती हैं. जिससे साफ पता चल रहा है कि एक्ट्रेस का दिल शांतनु पर आ गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Khan (@ssarakhan)

हाल ही में सारा ने कहा कि मैं और शांतनु काफी समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं. जल्द ही हम अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा करने वाले हैं. वहीं शांतनु ने भी सारा के साथ अपने रिलेशन पर मुहर लगा दी है.

शांतनु ने कहा कि हम एक -दूसरे के प्यार में पागल हैं. बता दें कि शांतनु राज पेशे से पायलट हैं वह जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. वह एक दूसरे के साथ रिल्स करते नजर आते हैं. जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है.

वहीं सारा और शांतनु एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. जल्द ही शांतनु सारा अपने शादी भी करने वाले हैं. इससे पहले भी सारा खान कई लोगों के साथ नजर आ चुकी हैं.

बिग बॉस में भी सारा खान आ चुकी हैं. जिसमें लोगों ने खूब पसंद किया गया था.

Lock Upp: सारा की इस बात को सुनकर रोए शिवम शर्मा

कंगना रनौत कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘Lock Upp’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो में 16 इंटरस्टिंग सेलेब्स हैं. पहले हफ्ते में मिले शो को जबरदस्त व्यूज बता रहे हैं कि शो के हिट होने के पूरे-पूरे चांस है.

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

‘Lock Upp’ में कैदी बने कंटेस्टेंट्स अपनी राय और व्यूज को खुलकर रखते हैं. लड़ाई और झगड़ों के साथ कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और अपने दिल का बातों को अब करने लगे हैं. हाल ही में ‘एमटीवी स्प्लिस्टविला’ के रनरअप रहे शिवम शर्मा ने एक्ट्रेस सारा खान से अपने प्यार की इजहार किया, जिसके बाद सारा ने जो कहा वो सुन एक्टर का दिल टूट गया और वह फूट-फूटकर रोने लगे.

ये था पूरा किस्सा

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

ये सारा किस्सा तब शुरू हुआ जब सारा ने सुबह-सुबह कागज के टुकड़ों से बने दिल को देखा और शिवम की भावनाओं का मजाक उड़ाया. सारा ने सीधे शिवम से कह दिया कि वह एक्टिंग कर रहा है, क्योंकि 2-3 दिन में किसी को प्यार नहीं होता. सारा की ये बात शिवम को अच्छी नहीं लगी और वह भावुक हो गए और रोने लगे. शिवम को रोता देख करणवीर बोहरा उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की.

शिवम ने करणवीर से कहा, सारा को लग रहा है कि मैं एक बच्चा हूँ और एक्टिंग कर रहा हूँ ,उसने मेरे प्यार को एक्टिंग बताया मैं हूं एक्सप्रेसिव तो हूं’.
हालाँकि करण ने शिवम् को समझाते हुआ कहते हैं कि सारा को ऐसा ही लगा, तो शिवम ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘वह कैसे सोच सकती है कि मैं शो के लिए एक प्रेम कहानी बना रहा हूं.’

Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए सभी शोज और फिल्मों की शूटिंग गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी गई है लेकिन सभी गाइडलाइंस को फौलो करने पर भी कोरोना वायरस के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे और तो और आए दिन एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

 

View this post on Instagram

 

☀️☀️😇😇

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

इसी के चलते हाल ही में टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट सारा खान (Sara Khan) के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है जिससे कि उनके फैंस काफी उदास हो गए हैं. आपको बता दें कि सारा खान (Sara Khan) बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss 4) में नजर आई थीं और उसके बाद से उनका करियर आसमां छूता हुआ दिखाई दिया.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏🙏

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने बिग बॉस के घर में ही टीवी एक्ट्रर अली मर्चेंट (Ali Merchant) के साथ सात फेरे लिए थे लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और दोनों एक दूसरे के शो के 2 महीने बाद ही अलग हो गए थे. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया था कि,- “ये दुखद है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. कोरोना वायरस होने के बाद मुझे डॉक्टर्स ने घर पर आइसोलेट होने की सलाह दी है. मैं फिलहात ठीक हूं और आशा करती हूं कि मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगी.”

इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने अपनी एक फोटो फैंस के साथ शेयर की और साथ ही अपनी तबियत का हाल बताते हुए कहां कि, “Just to let u all know I m feeling fine and inshallah will recover soon from this stupid virus!!!! I am blessed to have all ur wishes , love , care and support !!!”

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

 

View this post on Instagram

 

💙💙💙

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें