सपना चौधरी ने शेयर की साड़ी में Photo लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल, जानें क्यों?

हरियाणा की छोरी सपना चौधरी अपने नए-नए गानों को लेकर दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. साथ ही उनकी ये सफलता आसमान छू रही है. हाल ही में सपना चौधरी ने नए साल पर धमाल मचाया था और आजकल उनका नया गाना ‘गज भर पानी’ भी खूब पौपुलर हो रहा है. वैसे इनदिनों ज्यादातर मौकों पर सपना अपने सूट-सलवार वाले अवतार की बजाय नए मॉडर्न लुक में नजर आती हैं. पिछले काफी वक्त से उनके एक से बढ़कर एक हॉट लुक सामने आ रहे हैं जो फैंस को काफी लुभा रहे हैं. लेकिन कई बार वो अपने वेस्टर्न अवतार की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं.

पहना ट्रांसपैरेट ब्लाउज तो फैंस ने कही ये बात…

हाल ही में सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पिंक साड़ी और ट्रांसपेरेंट ब्लैक ब्लाउज पहन रखा है. इस हॉट लुक में उन्होंने फोटोशूट करवाया था. इन फोटोज में सपना कई तरह के पोज़ देती नज़र आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ को बहू बनाना चाहता है बौलीवुड का ये फेमस सिंगर

सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की फैन्स काफी तारीफ कर रहें हैं और खूब लाइक और कमेंट भी कर रहें हैं लेकिन कुछ फैन्स ने उन्हें बहुत ही नेगेटिव कमेंट भी दिए हैं जो आप यहां पढ़ सकते हैं- एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘मोटी हो गई हो आप’ तो वहीं एक यूज़र ने लिखा ‘बेली फैट दिख रहा है’ हालांकि, सपना को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो बेधड़क अपनी फोटो शेयर कर रही हैं. बाकी अब इस साल सपना कौन सा नया जादू बिखेरेंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

 

View this post on Instagram

 

The word impossible is not in my dictionary. #desiqueen #positivevibes #positivevibes #workholic #life #thankgod #black

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

शादी की न्यूज आई थी सामने…

एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणवी छोरी, सपना चौधरी की शादी तय हो गई है वो 2020 में सात फेरे लेने जा रही है वो भी एक हरियाणी छोरे के साथ लेकिन अभी तक सपना ने अपने होने वाले पति का नाम नहीं बताया है. उनकी शादी की बात सुन कर उनके फैंस के दिल टूट गए है.

ये भी पढ़ें- 46 साल के हुए ऋतिक रोशन, एक्स वाइफ सुजैन ने ऐसे किया विश

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें