सानिया मिर्जा की बहन की हुई दूसरी शादी, देखें फोटोज

इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने 11 दिसंबर को दूसरी शादी कर ली है. अनम के पति असद मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं. अनम की शादी में बौलीवुड हस्तियों से लेकर कई बड़े मेहमानों ने शिरकत की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं अनम की शादी की खास फोटोज….

अनम का लुक था हटके

anam

शिमरी गाउन में अनम का लुक देखने लायक था. वहीं दूल्हे असद भी अनम से कम नही लग रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री, रश्मि के सामने फिर खुली अरहान की पोल

फराह भी आईं नजर

farah

सानिया मिर्जा की खास दोस्त फराह खान भी अनम को बधाई देने पहुंची. साथ ही कई सारी फोटोज खिचवातीं भी नजर आईं.

बहन के रिसेप्शन में कुछ यूं नजर आईं सानिया

sania

बहन अनम की शादी में सानिया बेटे संग खुश नजर आईं. सानिया ब्राउन कलर के शिमरी लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं.

फैमिली संग खिचवाईं फोटोज

anam-wedding

दुल्हा-दुल्हन ने अपनी फैमिली संग कई फोटोज खिचवाई, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते घर में हुआ हंगामा, असीम के खिलाफ हुए ये सेलेब्स

केक काटते हुए आए नजर

cake

इसी के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए अनम और असद ने केक भी काटा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें