सना खान (Sana Khan) कोरियोग्राफर मेलविन लुइस (Melvin Louis) को डेट कर रही थीं. लेकिन कुछ दिनों पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया. दोनों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दूसरे को अनफौलो कर दिया. अब सना ने ब्रेकअप (Breakup) के कुछ दिनों बाद मेलविन को लेकर बड़े खुलासे किए हैं.
सोशल मीडिया पर लिखी ये बात…
सना (Sana) ने मेलविन (Melvin) को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ये मेरा पहली बार है. मुझे सच बोलने में बहुत हिम्मत लगी है क्योंकि बहुत सारे लोग थे जो इस रिलेशन में विश्वास करते थे और प्यार और सम्मान दिखाते है, लेकिन दुर्भाग्य से, मुझे वो नहीं मिला जो मुझे मिलना चाहिए था.’
ये भी पढ़ें- इतनी बदल चुकी हैं दिशा पटानी, Photos देख कर नहीं होगा यकीन
‘वो एक धोखेबाज और झूठा इंसान है’…
सना (Sana) ने लेखा, ये आदमी बहुत गंदा है और दुर्भाग्य से मुझे पता लगाने में एक साल लग गए क्योंकि मैं उस पर आंख मूंदकर विश्वास करती थी. मैंने अपना लिए स्टैंड लिया क्योंकि अगर मैंने नहीं लिया तो कोई और नहीं लेगा. वो एक धोखेबाज और झूठा इंसान है और अपने फेम और पौपुलैरिटी के लिए किसी के साथ भी ऐसा करना उसके लिए आम बात है.’
सना ने आगे लिखा- ‘उसने बहुत सारी लड़कियों के साथ मिलकर मुझे चीट किया है. उनमे से एक लड़की को मैं जानती हूं, जिसका नाम जानकर मैं सबसे ज्यादा शौक्ड हुई हूं. #shameonyou miss… मैं वर्ल्ड को जरूर तुम्हारा नाम बताऊंगी ताकि लोग तुम्हारे बारे में जाने.’
ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ ने आदित्य नारायण से की शादी, देखें जयमाला का वीडियो
इंटरव्यू देते हुए कही ये बात…
सना ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए इस बारे में कहा, ‘कुछ समय पहले मुझे शक हुआ था इसलिए एक दिन मैंने उसका मोबाइल फोन लिया, लेकिन उसने मुझसे फोन छीन लिया और मैसेजेस डिलीट करने लगा. उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि लोग उसके बारे में सच बोलते थे. फिर मुझे ये भी पता चला कि वो किसी के साथ मूव औन भी हो चुका है और मुझे पता है वो लड़की कौन है, लेकिन मैं उसके नाम का उजागर नहीं करूंगी.’
सना ने आगे बताया, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक नहीं थी. मैं बालों से अपना चेहरा छिपाती थी, लेकिन वह उस वक्त मेरे साथ नहीं था. वह मेरी तबीयत का हाल जानने भी नहीं आया. मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे इस जहरीले रिलेशनशिप से बचा लिया.