Bigg Boss 16: नॉमिनेशन हुआ और भी मजेदार, घर से बाहर होंगे 2 कंटेस्टेंट

टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में यह हफ्ता काफी मजेदार बीत रहा है. फैमिली वीक के चलते शो में कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने एंट्री ली, जिस वजह से शो का पूरा माहौल ही बदल गया. लेकिन अब बिग बॉस 16 में मौजूद कंटेस्टेंट्स को इविक्शन में एक बहुत बड़ा झटका लगेगा. इस हफ्ते शो में चार कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुए हैं, जिसमें एमसी स्टेन, सुंबुल तौकीर खान, श्रीजिता डे और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं. वहीं, अब उस कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है, जो इस हफ्ते बिग बॉस 16 से बाहर हो जाएगा. खबरों के मुताबिक, श्रीजिता डे (Sreejita De) इस हफ्ते शो से बेघर हो जाएंगी.

दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज ने एक ट्वीट किया है, जिसमें बताया गया है कि इस हफ्ते शो से श्रीजिता डे का जाना तय है. वह कम वोट्स की वजह से बिग बॉस 16 से बेघर हो जाएंगी. हालांकि, फैन पेज ने अकेले ट्वीट में यह भी बताया है कि श्रीजिता डे शो से अकेली बाहर नहीं होंगी. उनके साथ इस हफ्ते शो का एक और कंटेस्टेंट बाहर होगा. खबरों के मुताबिक, साजिद खान इस हफ्ते शो से बाहर आ जाएंगे. साजिद का मेकर्स के साथ मिनिमम गारंटी कॉन्ट्रैक्ट था, जो अब खत्म हो गया है. इसी वजह से वह शो बाहर होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

श्रीजिता के मंगेतर माइकल की हुई एंट्री

बता दें कि श्रीजिता डे को सपोर्ट करने बिग बॉस 16 में उनके मंगेतर माइकल आए हैं, जिसे देखकर एक्ट्रेस काफी खुश हुईं. माइकल ने शो में आते ही श्रीजिता को गले लगाया. तो वहीं, एक्ट्रेस भी अपने लव वन की गोद में चढ़ गईं. इस दौरान दोनों ने किस भी किया. वहीं, अर्चना गौतम ने भी माइकल के साथ खूब सारी मस्ती की. उन्होंने पहले तो अपनी फैंटेसी बताई कि उन्हें विदेशी मुंडे से एक बार बात करनी थी और फिर अर्चना ने श्रीजिता के मंगेतर को अपना ‘मोर’ वाला डायलॉग भी सिखाया.

Bigg Boss 16 : आउट औफ कंट्रोल हुई सुंबुल, साजिद खान को जोड़ने पड़े हाथ

बिग बॉस16 (BiggBoss16) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है वही, टीआऱपी रेस में भी सबसे आगे चल रहा है ऐसे में घर वालें भी शो का पूरा आनंद उठा रहे है शो में होने वाली लड़ाई औऱ दोस्ती दर्शकों को खूब लुभा रही है. ऐसे में अब सुंबुल तौकीर खान अपना आपा खो बैठी और साजिद खान को हाथ तक जोड़ने पड़े आइए जानते है पूरी खबर.

आपको बता दें, कि बिग बॉस के मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सुंबुल किस तरह अपना आपा खो बैठी है और साजिद खान उनकी हरकतों को लेकर हाथ तक जोड़ने पड़े. जी हां, पहले सुबुंल खान अब्दू रोजिक से बातचीत करती है और उन्हे अपने पास से जाने के लिए कहती है, कही औऱ बैठने की सलह देती है. इसके बाद जैसा की वीडियो में दिखाया गया है कि सुंबुल अकेली डांस करती हुई लीविंग एरिया में जाती है. तभी निमृत उनके बारे में कहती है कि सुबुंल प्रेशर कुकर की तरह है जो एक ही बार में फटती है औऱ आउट औफ कंट्रोल हो जाती है. इतना ही नहीं इसके बाद साजिद खान कहते है कि सुंबुल तूने हमारा सर खा लिया है अब मैं तेरे आगे हाथ जोड़ता हू औऱ सौरी कहती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyMela (@tellymela)

बता दें, कि इस बार आऩे वाले वीकेंड के वार पर सलमान खान सबकी क्लास लगाएंगे. जिसे टीना औऱ शालीन पर भड़कते नज़र आएंगे तो एस सी स्टेन और अर्चना की भी क्लास लगाते नज़र आएंगे.

बिग बॉस 16: घर में कप्तान बनने की जंग, साजिद की मंडली के हाथ में आया पूरा खेल

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉग’ का 16वां सीजन चल रहा है और रोजाना इस शो में किसी न किसी वजह से हंगामा देखने को मिल रहा है. शो के नौ हफ्ते पूरे हो गए हैं और अब घर में दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री भी हो गई है. इस वजह से खेल और थोड़ा सख्त हो गया है. घर में सभी की नजरें ट्रॉफी पर तो बनी हुई हैं लेकिन घर में अब हर कोई कंटेस्टेंट कैप्टन भी बनना चाहता है. बीते हफ्ते घर में अंकित गुप्ता कैप्टन बने और इस हफ्ते कैप्टेंसी के टास्क में काफी सारा बवाल देखने को मिलेगा. हैरानी की बात यह है कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में तीन कैप्टन होंगे और इस टास्क की कमान साजिद की मंडली के हाथ में होगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन पांच के बीच हुआ कैंप्टेंसी टास्क

दरअसल, शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें ‘बिग बॉस’ की तरफ से घरवालों को कैप्टेंसी का टास्क दिया गया है और इस टास्क के जरिए पहली बार घर में तीन कैप्टन होंगे. मजेदार बात यह है कि कैप्टन का चुनाव साजिद खान और शिव ठाकरे की मंडली मिलकर करती है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैप्टेंस का टास्क घर के पांच सदस्यों के बीच होता है, जिसमें सुंबुल, शालीन, सौंदर्य, प्रियंका और टीना होते हैं. इन पांचों को घरवाले अपने वोट के आधार पर चुनते दिख रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

साजिद खान की मंडली के हाथ में पूरा खेल

इस टास्क की शुरुआत में एमसी स्टैन, सुंबुल, शालीन और टीना का नाम लेते हैं. वहीं, निमृत और अब्दु, प्रियंका को कैप्टन नहीं बनाने की बात करते हैं. इसके बाद आगे अर्चना आती हैं और वह कैप्टेंसी के लिए प्रियंका, सौंदर्या और शालीन का नाम लेती हैं, जिस वजह से सुंबुल भड़क जाती हैं.  इसके बाद सुंबुल और अर्चना के बीच जमकर बहस होती है। सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस’ का यह लेटेस्ट प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इस टास्क में बिग बॉस को बायस्ड तक बताया है.

साजिद के साथ काम करते हुए मैं सहज महसूस करती थी : तमन्ना भाटिया

मीटू विवाद में फंसे डायरेक्टर साजिद खान कुछ समय से मीडिया की लाइमलाइट से दूर ही हैं. कई महिलाओं नें इन पर महिलाओं ने अभद्रता करने का आरोप लगाया था. पर बौलिवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया ने भी साजिद खान को लेकर अपने विचार साझा किए हैं और कहा है कि साजिद खान के साथ काम करते हुए उन्होंने कभी भी ऐसा कुछ महसूस नहीं किया.

तमन्ना भाटिया के अनुसार, ‘साजिद ने मुझे कभी भी गलत तरह से ट्रीट नहीं किया है. मैं उनके साथ काम करते हुए एक दम सहज महसूस करती थी. तमन्ना भाटिया ने विद्या बालन के उस बयान पर भी बात की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो भविष्य में कभी भी साजिद खान के साथ काम नहीं करेंगी. तमन्ना ने बताया, हर किसी का अपना अलग एक्सपीरियंस रहता है और उन्हें वो शेयर करने का हक भी है. अगर विद्या का कुछ खराब एक्सपीरियंस रहा है और अगर वो उस पर रिएक्ट कर रही हैं तो यह सामान्य है.

तमन्ना भाटिया ने साल 2013 में साजिद खान की ही फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से बौलीवुड में डेब्यू किया था, जो बौक्स औफिस पर फ्लौप रही थी. ‘हिम्मतवाला’ के साथ-साथ तमन्ना भाटिया ने साजिद खान के साथ ‘हमशक्ल्स’ जैसी फिल्म भी की है.

आपको बता दें, साजिद के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रोड्यूसर साजिद नडियाडवाला ने उन्हें फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से हटा दिया था. फिल्म के कलाकार अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर ऐसी महिलाओं का सपोर्ट किया था, जिन्होंने साजिद खान के खिलाफ जुबान खोली थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें