दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

युवाओं में हर लेटेस्ट ट्रेंड फौलो करने की चाह हमेशा से ही रही है फिर चाहे वे ट्रेंड कैसा भी हो. आजकल लड़के लड़कियां दोनों को लेटेस्ट डिजाइनर जींस पहनना बेहद अच्छा लगता है और जींस का एक ट्रेंड जो काफी समय से चलता आ रहा है वो है ‘rugged’ जींस पहनने का ट्रेंड. इस प्रकार की जींस या तो घुटनों से या फिर जांघों से फटि या फिर उधड़ी होती है. दिखने वे ऐसी जींस काफी स्टाइलिश लगती है और टीनेजर्स को काफी प्रभावित करती हैं.

ज्यादातर लड़के ‘rugged’ जींस कौलेज या कैसुअल वीयर्स में पहनना पसंद करते हैं. आम लड़कों से ले कर बौलीवुड एक्टर्स तक में ऐसी जींस का खूब चलन देखने को मिला है. तो अगर आपनें अभी तक ‘rugged’ जींस पहनना शुरू नहीं किया है तो हम आपके लिए ले कर आए हैं ऐसे ‘rugged’ जींस के डिजाइन्स जिन्हें बौलीवुड एक्टर्स ने बेहद शौंक से पहना है.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

अक्षय कुमार…

52 साल की उम्र में भी अक्षय कुमार नें अपने आप को इस कदर फिट रखा हुआ है कि उनके लुक्स से कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा लकता. अक्षय नें ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस ब्लैक कैसुअल टी शर्ट के साथ पहनी हुई है जो कि काफी ट्रेंडी लग रही है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज

सलमान खान…

बौलीवुड के भाइजान यानी सलमान खान का फैशन के मामने में कोई मुकाबला नहीं है और शायद इसी वजह से लाखों लड़कियां उनकी दिवानी हैं. सलमान की ‘rugged’ जींस इतनी इम्प्रेसिव है कि इसे ट्राय कर आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स

कार्तिक आर्यन…

बौलीवुड के चौकलेटी बौय और हर लड़की के क्रश कार्तिक आर्यन हर लेटेस्ट ट्रेंड को फौलो करते दिखाई देते हैं तो वे ‘rugged’ जींस का फैशन कैसे छोड़ सकते हैं. इस फोटो में कार्तिक नें ब्लैक प्लेन टी शर्ट के ऊपर यैल्लो कलर की जैकेट और साथ ही ब्लैक कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

शाहिद कपूर…

हैंडसम हंक शाहिद कपूर के लुक्स बेहद पौपुलर हैं और इसी बीच उनकी ‘rugged’ जींस पहने एक फोटो सामने आई है जिसे उन्होनें व्हाइट राउंड नैक टी शर्ट और कार्गो जैकेट के साथ पहनी हुई है. इस लुक में शाहिद बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें