Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कही ये बात, किया ऐसा खुलासा

टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) इन दिनों पौपुलर रिएलीटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में दिखाई दे रही हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने टेलीविजन में बेहतरीन काम किया है और साथ ही अपने टेलेंट से लाखों लोगों का दिल जीता है. सभी के मन में एक खयाल जरूर आता है कि इतनी टेलेंटेड एक्ट्रेस ने अभी तक बॉलीवुड में कदम क्यों नहीं रखा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सारा गुरपाल की आंखों का हुआ बुरा हाल, चंडीगढ़ के लिए हुईं रवाना

ऐसे में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा एक वाक्य शेयर किया है जिसमें उन्होनें बताया है कि वे काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहती हैं पर अभी तक उनके एक्सपीरियंस काफी बुरे रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि 6 साल पहले एक बॉलीवुड डायरेक्टर ने उनके साथ बद्तमीजी करने की भी कोशिश की थी.

 

View this post on Instagram

 

Me: Do u think I have put on weight?? He : Naah !! Na …bas Gaal bahaar aa gaye hain😂😂😂😂

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने बताया कि, ‘6 साल पहले मैं बॉलीवुड में काम करना चाहती थी और मैं कई मीटिंग्स के लिए भी गई लेकिन मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा है. मुझे ऐसा लगा कि टेलीविजन के लोगों को काफी हेय दृष्टि से देखा जाता है. टीवी एक्टर है? अच्छा कौन सा शो किया, हमने तो देखा नहीं? आपको आपके बैकग्राउंड और कई चीजों की जांच पड़ताल की जाती है. कौन सी कार चलाते हो? क्या तुम्हारे पास लुइस विटन है? तुम्हारे पास जिम्मी चू के जूते है? कुछ ऐसा वाला फंडा था और मैं ब्रैंड्स सेवी नहीं हूं. आपको ऐसी चीजों के लिए जज किया जाता है. स्क्रीन टेस्ट और बाकी चीजें तो बाद की बात होती है. तो ऐसी चीजों से मन खराब हो जाता है. मुझे ऐसा लगता था कि सच में ऐसा होता है क्या? ये काफी पहले हुआ था लेकिन ये बहुत ही अजीब था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में हो सकती है पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई की एंट्री, फोटो हुई Viral

 

View this post on Instagram

 

Thank you @rajatsharma_rj for this 🙌🏻

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘मैं इस डायरेक्टर का नाम नहीं लूंगी… इंडस्ट्री में इसका काफी नाम है. उसने मुझसे पूछा क्या तुमने वो फिल्म देखी है. तो मैंने कहा कि नहीं. मैं उस समय स्कूल में थी और मैं शिमला के एक कंजर्वेटिव परिवार से हूं. हमारे यहां लड़कियों को अकेले फिल्म देखने की इजाजत नहीं थी. सात बजे तक हमें घर भी लौट आना होता था. तो उसने मुझसे कहा कि तुमने मेरे काम को नहीं देखा है. मुझे तो तुम्हारे चेहरे पर फार्ट करने का मन कर रहा है.’

 

View this post on Instagram

 

M sometimes Normal too🤪😂

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सीनियर हिना खान को इम्प्रेस करते नजर आए ये कंटेस्टेंट्स, पढ़ें खबर

‘उस समय मुझे लगा कि क्या मैंने सच सुना है? वो हंसने लगा. उसने मुझे बैठने को कहा और फिर कहने लगा तुम्हें पता है मैंने क्या किया है? तुम जानती हो मैं कौन हूं? तुम्हें पता है तुम्हें कौन अवसर देने वाला है? और उस समय मेरे दिमाग में बस एक ही बात आ रही थी कि मैं वहां से भाग जाऊं।’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें