‘मकड़ी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘ताश्कंद फाइल्स’ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने अपने पति रोहित मित्तल से शादी की पहली सालगिरह मनाने से चार दिन पहले ही सोशल मीडिया से अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जाकर अपने पति रोहित मित्तल से अलगाव की खबर से सभी को चौंका दिया. ज्ञातब्य है कि रोहित मित्तल और श्वेता बसु प्रसाद 13 दिसंबर 2018 को ग्रैंड हयात होटल, पुणे में शादी के बंधन में बंधे थे.
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने की इस भोजपुरी सुपरस्टार से शादी, फोटोज वायरल
दोनो ने बंगाली रीति रिवाज से विवाह किया था. अभिनेत्री ने बाद में अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं थी. इतना ही नही अप्रैल माह में एक खास मुलाकात के दौरान श्वेता बसु प्रसाद ने हमसे अपने पति रोहित मित्तल की जमकर तारीफें की थी. लेकिन शादी की सालगिरह का जश्न मनाने की बजाय चार दिन पहले नौ दिसंबर को इंस्टाग्राम पर जाकर श्वेता बसु ने पति रोहित मित्तल से अलग होने की बात लिख डाली.
इंस्टाग्राम से दी खबर…
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर श्वेता बसु प्रसाद ने लिखा है- “हाय, सभी लोग, रोहित मित्तल और मैंने आपसी सहमति से हमारी शादी को समाप्त करने का फैसला लिया है. कई महीनों के चिंतन के बाद, हम इस फैसले पर कुछ माह पहले पहुंचे कि एक-दूसरे के सर्वोत्तम हित में हमें अलग हो जाना चाहिए. हर किताब को कवर से कवर तक पढ़ना जरुरी नही है. इसका मतलब यह नहीं है कि किताब खराब है, या कोई भी नहीं पढ़ सकता है, कुछ चीजें सिर्फ सबसे अच्छी हैं. रोहित को अपूरणीय यादों और हमेशा मुझे प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद. आगे एक महान जीवन है, हमेशा के लिए.’’
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss
अपनी इस पोस्ट में श्वेता बसु प्रसाद ने अपने पति रोहित मित्तल के खिलाफ किसी तरह की कडवाहट वाले शब्द कहने की बजाय रोहित मित्तल को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद अदा करने के साथ ही उनके आगे महान जीवन की कामना भी की है.
फिल्म ‘‘मकड़ी’’ से बाल कलाकार के रूप में अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाली अदाकारा श्वेता बसु प्रसाद बाद में कई टीवी सीरियल व फिल्मों में नजर आयीं. अप्रैल 2019 में पहले प्रदर्शित फिल्म ‘‘ताश्कंद फाइल्स’’ में उन्हे पत्रकार के किरदार में काफी पसंद किया गया था.