MTV Roadies 19: CBI को लेकर पूछा गया सवाल तो रिया चक्रवती ने दिया ऐसा रिएक्शन

MTV रोडीज 19 शो इन दिनों हिट चल रहा है शो इन दिनों सुर्खियो में बना हुआ है.शो की खास बात ये है कि रिया चक्रवती ने शो में वापसी कर ली है वह शो की लीडर है साथ ही प्रिंस नरुला और गौतम गुलाटी शो की मुख्य भूमिका में है. तीनों गैंग लीडर है. शो के मेंटॉर सोनू सूद है.बता दें, कि रिया सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सुर्खियों में है अब शो में भी उनसे कई सवाल किए जा रहे है. शो का हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमे गौतम गुलाटी सीबीआई को लेकर सवाल करते है इसपर रिया तुंरत अपना रिएक्शन देती हुई नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies)

आपको बता दें, कि प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि गौतम गुलाटी एक कंटेस्टेंट से सीबीआई की फुल फॉर्म पूछते है इसपर रिया अपना कुर्सी से उछलते हुए कहती है कि मुझे पता है जबकि कंटेस्टेंट गलत जवाब देते है और रिया उन्हे सही करती है औऱ बताती है कि सीबीआई की फुल फॉर्म सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन है.

रिया चक्रवती ने कई लोगों की बाते सुनी है और सही है. इससे पहले एक कंटेस्टेंट के सामने रिया ने कहा था कि बहुत से लोगों ने काफी चीजे मेरे बारे में कही है मुझे बहुत से नाम दिए है और क्या कुछ नहीं कहा है. लेकिन क्या मैं उसे मान लू? क्या मैं उनकी वजह से अपनी लाइफ में रुकंगी. बिलकुल नहीं, कहने दो जिसे जो कहना है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें