कलर्स टीवी के पौपुलर शो ‘तू आशिकी’ से अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट करने वाले एक्टर रित्विक अरोड़ा अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. इन दिनों वे स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में कुनाल राजवंश का किरदार निभातो दिखाई दे रहे हैं. रित्विक ना सिर्फ अपनी अच्छी एक्टिंग के लिए पौपुलर हैं बल्कि उन्के लुक्स भी काफी लोग फौलो करना पसंद करते हैं. तो आज हम आपको दिखाएंगे टेलिवीजन एक्टर रित्विक अरोड़ा के कुछ ऐसे लुक्स जिसे देख आपका मन खुद ब खुद उन्हें ट्राय करने को कर जाएगा.
ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में सुष्मिता सेन से कम नही हैं उनके बौयफ्रेंड, देखें लुक्स
कुर्ता विद ‘rugged’ ट्राउसर…
कुर्ते के साथ ‘rugged’ ट्राउसर का कौम्बीनेशन शायद आपने पहली बार देखा होगा. इस लुक में रित्विक अरोड़ा ने पर्पल कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर का ‘rugged’ ट्राउसर पहना हुआ है जो कि काफी ट्रेंडी लग रहा है. आप भी ये कुर्ते के साथ ‘rugged’ ट्राउसर वाला लुक अपने किसी भी फैमिली फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे कूल तो जरूर ट्राय करें सत्यजीत दुबे के ये लुक्स
‘चैक’ थ्री पीस सूट…
चैक का फैशन लंबे समय से चलता आ रहा है और दिखने में भी काफी अच्छा लगता है. इस लुक में रित्विक अरोड़ा ने ब्राउन कलर का चैक थ्री पीस सूट पहना हुआ है जो कि उन पर काफी सूट कर रहा है. आप रित्विक जैसा ये लुक किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स
कैसुअल लुक…
अपने इस कैसुअल लुक में रित्विक अरोड़ा ने ब्लैक कलर की टीशर्ट के साथ ‘rugged’ जींस कैरी की हुई है. इस लुक में रित्विक काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं. तो अगर आप भी अपने कौलेज में दिखना चाहते हैं रित्विक की तरह स्मार्ट और कूल तो जरूर ट्राय करें ये कैसुअल लुक.
ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स
ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न…
अपने इस लुक में रित्विक अरोड़ा ने ब्लैक कलर का ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न कैरी किया हुआ हा और इस लुक के साथ उन्होनें व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. आप भी ऐसा ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न ट्राय कर सबको अपने लुक्स से इम्प्रेस कर सकते हैं.
बता दें, रित्विक अरोड़ा के लुक्स की वजह से उनको कौलेज में ही उनके पहले सीरियल ‘तू आशिकी’ के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था जो कि साल 2017 में औन एयर हुआ था. रित्विक अरोड़ा ने काफी जल्द अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल कर ली है. अगर इंस्टाग्राम की बात करें तो उनके औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब साढ़े चार लाथ फैंस हैं.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स