TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  फेम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में प्रिया आहूजा (Priya Ahuja)  ने दोबारा शादी की हैं. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आइए दिखाते हैं एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें.

इन तस्वीरों में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम दिखाई दे रही हैं. लेकिन तारक मेहता फेम फमुनमुन दत्ता और राज अनादकट नहीं दिखाई दे रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने विवादों से बचने के लिए इस शादी में शामिल  नहीं  हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की ऑनस्क्रीन मां Madhavi Gogate का हुआ निधन, पढ़ें खबर

 

बता दें कि रीटा रिपोर्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस प्रिया आहूजा के ब्राइडल लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. प्रिया आहूजा ने अपनी शादी की दसवीं सालगिरह पर दोबारा सात फेरे लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें- Film Review- बंटी और बबली 2: पुराने स्थापित ब्रांड को भुनाने की असफल कोशिश

प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा (Malav Rajda) ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ के साथ भी चीफ डायरेक्टर भी हैं. प्रिया और राजदा की मुलाकात शो के सेट पर ही हुई थी. शो के सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा. शादी के मंडप में प्रिया आहूजा बेबी पिंक कलर के डिजाइवनर लहंगे में पोज देती नजर आईं.

ये भी पढ़ें-  अनुपमा ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ काटा केक, Video शेयर कर बताई ये बात

 

TMKOC की रीटा रिपोर्टर ब्रा स्ट्रेप दिखाने पर हुईं ट्रोल, पति ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

टीवी का मशहूर कमेडियन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC ) की रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक हॉट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्रा स्ट्रेप दिखाती नजर आ रही थीं. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Aditya Narayan बनने वाले हैं पापा? वाइफ श्वेता अग्रवाल जल्द सुनाएंगी Good News

 

प्रिया के पति ने लगाई यूजर की क्लास

प्रिया की तस्वीर पर एक यूजर ने बहुत ही भद्दा कंमेंट किया था. जिसे देखकर मालव रजदा भड़क गए.  और उस यूजर को जमकर सुनाया. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर मालव रजदा यानी प्रिया के पति ने उस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंन लिखा कि अपनी मां-बहन को भी बोलकर देख… देख जरा क्या रिएक्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie को मिलेगा बेस्ट बहू का खिताब? भरी महफिल में उड़ेंगी त्रिपाठी परिवार की धज्जियां

 

फैन्स ने भी किया प्रिया का सपोर्ट

मालव के इस जवाब के बाद कई फैन्स भी प्रिया का सपोर्ट किए. उन्होंने मालव की तारीफ करते हुए कहा कि अच्छा किया जो उस ट्रोलर की बोलती बंद करवा दी.

 

आपको बता दें कि प्रिया आहूजा और डायरेक्टर मालव रजदा को शो के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

 

प्रिया आहूजा प्रेग्नेंसी की वजह शो से दूरी बना ली थी. फिलहाल वह अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें