बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के बेहद ही टेलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहे और यह बात जितनी बार सुनो उतनी ही बार सबका दिल उदास हो जाता है. इतना टेलेंटिड और हंसमुख इंसान आखिर कैसे खुद को मौत के हवाले कर सकता है. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस धीरे धीरे सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या बने मम्मी-पापा, हाल ही में दिया बेटे को जन्म
पिछले कुछ समय से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस औप घरवाले इस केस में सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे थे लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने इस केस को सीबीआई पर छोड़ने से साफ इंकार दिया. ऐसे में कई लोगों ने ये सवाल भी उठाए कि आखिर क्यों इस केस को सीबीआई के हवाले नहीं किया जा रहा.
आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सुशांत के पिता का ये कहना है कि रिया की नज़र सिर्फ और सिर्फ सुशांत के पैसों पर थी. इसी के साथ ही सुशांत की बहन मीतू सिंह (Meetu Singh) ने भी कई ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे सुन सभी लोग हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestKanganaRanaut, एक्ट्रेस ने कही ये बात
Sushant dated many women before Rhea and it’s a known fact he walked out on all of them, a woman has never been his weakness, he was a very confident man, suddenly last year in May he gives his every thing to Rhea, Why? Because of Kala jadoo?..(1/2)#ShameOnMumbaiPolice https://t.co/mkx9CECV3B
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 30, 2020
मीतू सिंह के अनुसार रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपनी मां के साथ मिलकर सुशांत के ईलाज के नाम पर घर पर तांत्रिक बुलाया करती थीं और जब भी घर पर तांत्रिक आता था तब सुशांत के सभी दोस्तों को घर से जाने को बोल दिया जाता था. इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “सुशांत ने रिया से पहले भी कई लोगों को डेट किया है और ये भी फैक्ट रहा है कि वो हर रिश्ते से बाहर निकलकर आया है…लड़की कभी भी उसकी कमजोरी नहीं रही है, वो काफी कॉन्फिडेंट था और अचानक से पिछले साल मई में ही उसने रिया को अपना सब कुछ दे दिया, क्यों? क्योंकि वो काला जादू करती थी. कम ऑन…ये बहुत दुर्भाग्य की बात कि ऐसे साइंस और स्पेस की बातें करने वाले इंसान के मर्डर को लव सेक्स और धोखा जैसे प्राइम टाइम गॉसिप में बदला जा रहा है.”
ये भी पढ़ें- क्या सच में ‘बिग बी’ हो रहे हैं अपने हेटर्स से परेशान? ट्वीट कर ऐसे दिया इशारा