प्रियंका से अपना इंट्रोडक्शन सुन, निक हो गए गुलाबी

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हौलीवुड सिंगर निक जोनास की हर तस्वीर और वीडियो उनके फैस तक पहुंच जाती है. इन दोनों ने 2 दिसंबर को शादी की और तब से अब तक इस जोड़े की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. लेकिन बुधवार को हुए मुंबई के रिसेप्शन में कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को अंदाजा ही नहीं होगा.

आइए बता दें आपको, इस रिसेप्शन में प्रियंका चोपड़ा ने जब सभी मेहमानों और रिश्तेदारों के सामने अपने ‘हसबैंड’ का इंट्रोडक्शन दिया तो निक जोनास के गाल गुलाबी हो गए. निक अपने इस परिचय पर ऐसे शरमाए कि कैमरे से भी उनका यह रिएक्शन छिप नहीं सका. यह वीडियो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर छा गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ℬollywood💛 (@bollysfitoor) on


इस वीडियो में प्रियंका ने अपने परिवार वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही प्रियंका इस मौके पर काफी इमोशनल हो गईं और अपने पिता को भी याद किया. इसके बाद बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रियंका ने अपने पति निक का परिचय भी दिया.

प्रियंका अपने पिता को याद करते समय काफी इमोशनल नजर आईं तो पति निक ने माहौल को हल्का करने और प्रियंका के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए माइक हाथ में ले लिया. निक बड़े मजाकिया अंदाज में कहा, ‘यह मेरा इंडिया में पहला शो है.’ निक की इस अदा पर सारे मेहमान ठहाका लगाकर हंस पड़े.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें