सवाल
मेरी उम्र 49 वर्ष है. मेरे पति और मैं रैगुलर सैक्स कर एंजौय करते हैं. इधर कई दिनों से मैं महसूस कर रही हूं कि मुझे और्गेज्म नहीं हो रहा. यह बात मैंने पति को बताई तो वे पूरी कोशिश करते हैं मु झे सैटिस्फाइड करने की. जब हसबैंड पूछते हैं कि और्गेज्म हो गया तो मैं झूठ बोल देती हूं कि हो गया ताकि इन्हें कहीं बुरा न लगे. क्या मु झे डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए या उम्र के साथ यह सब नैचुरल है?
जवाब
इंटरकोर्स के दौरान महिलाओं का और्गेज्म तक न पहुंच पाना एक आम समस्या है. यह समस्या मानसिक तनाव, महिला का ठीक से एक्साइटेड न होना या सैक्स के दौरान दर्द आदि के कारण हो सकती है. इस के अलावा, महिलाओं की वैजाइना में लुब्रिकेशन यानी गीलेपन को उत्तेजना का पैमाना माना जाता है, उम्र बढ़ने के साथ उन में लुब्रिकेशन की कमी होना आम बात है. पार्टनर का टच ही लुब्रिकेशन में काफी मददगार होता है. सैक्स से पहले फोरप्ले पर ज्यादा ध्यान दें और सैक्स के दौरान मन को भटकने से रोकें.