नाले पर बना Ravi Kishan का घर? CM योगी का बड़ा खुलासा

Ravi Kishan: जानेमाने एक्टर और पौलिटिशियन रवि किशन इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां एक तरफ उनकी फिल्म सन औफ सरदार 2 रिलीज होने वाली है वहीं दूसरी तरफ वे एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल, इस बार उनके सुर्खियों में बने रहने का कारण उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनका घर है. जैसा कि आप सब जानते हैं कि रवि किशन गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं और ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 177 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान रवि किशन के घर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया जिसे सुन उनके फैंस काफी हैरान हो गए हैं.

नाले के ऊपर बनवाया मकान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि रवि किशन ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर मकान बनवाया है. योगी ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने पहले ही सभी को चेतावनी दी थी कि जल निकासी के रास्तों पर निर्माण न करें, वरना दिक्कतें होंगी. इसी के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अब मशीनों की मदद से यह आसानी से पता चल जाता है कि नाले के ऊपर कहां-कहां निर्माण हुआ है. योगी के इस बयान से रवि किशन के फैंस के दिलों में हलचल होने लगी है. हालांकि अभी तक रवि किशन ने इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन ऐसा हो सकता है कि इसके चलते उन्हें किसी कानूनी या राजनीतिक संकट का सामना करना पड़े.

शानदार एक्टर हैं रवि किशन

आपको बता दें, रवि किशन एक बेहतरीन एक्टर हैं जिन्होनें भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है और तो और वे टेलिविजन के कई रिएलिटी शोज में भी दिखाई दिए हैं. इसी के साथ ही उन्होनें वेब सीरिज में भी अभिनय कर फैंस का दिल जीता है. रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने कलाकार हैं और उन्होनें बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों में कमाल की भुमिका निभाई है. यही वजह है कि उन्हें भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार भी बोला जाता है.

रवि किशन की पौलिटिक्स में एंट्री

रवि किशन ने अपनी पौलिटिकल जर्नी साल 2014 में कांग्रेस पार्टी के साथ जौनपुर से शुरू की थी जहां वे जीत हासिल नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होनें साल 2017 में कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा का साथ पकड़ लिया और 2019 में वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद बन गए.

पर्सनल लाइफ औफ रवि किशन

बात करें अगर रवि किशन की पर्सनल लाइफ की तो रवि किशन ने 10 दिसंबर 1993 में प्रीति शुक्ला नाम की लड़की से शादी की और अब उनके 4 बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा और तीन बेटियां है. रवि किशन की एक बेटी जिसका नाम रीवा किशन है, ने तो साल 2020 में आई फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से अपने फिल्मी करियर की भी शुरुआत कर ली है.

मुंबई की रहने वाली अपर्णा सोनी, जिन्हें अपर्णा ठाकुर के नाम से भी जाना जाता है, ने एक बार बड़ा दावा करते हुए कहा था कि उनकी 25 साल की बेटी शिनोवा सोनी, बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन की बेटी है. अपर्णा का आरोप था कि रवि किशन अपनी बेटी को उसका हक नहीं दे रहे हैं. यह मामला उस वक्त और तूल पकड़ गया जब चुनावी माहौल के बीच गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन पर यह आरोप लगाया गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने इस पूरे मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. Ravi Kishan

वायरल हुआ रवि किशन का बोल्ड वीडियो, रिंकू घोष संग किया रोमांस

रवि किशन एक ऐसा नाम है जिनके चर्चे सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं होते बल्कि बॉलीवुड में भी इनका नाम कायम है हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आए थे. इससे पहले भी वो बॉलीवुड को कई फिल्में दे चुके है हालांकि, भोजपुरी में भी उनके कई चर्चे होते है. अब हाल ही में उनका एक भोजपुरी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्ट्रेस संग बोल्ड सीन करते नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


रवि किशन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस रिंकू घोष नजर आ रही है यह एक पुराना गाना है. जिसका नाम है ‘सकेत होता राजा’. ये इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है इसमें दोनों एक्टर काफी बोल्ड सीन प्ले करते दिख रहे है लोग इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे है. देखते ही देखते ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

रवि किशन और रिंकू घोष की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि इस गाने को अबतक 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इससे पहले भी रवि किशन और रिंकू घोष ने कई गानों में धमाल मचाया हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी प्यार देते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rinku Ghosh (@rinkughosh_official)

बताते चलें कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इस मामले में वो पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक को टक्कर देते हैं. इतना ही नहीं रवि किशन कई बॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा मशहूर हैं. इसके अलावा रवि किशन राजनीति में भी एक्टिव हैं. रवि किशन 2019 की लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए थे. मालूम हो कि रवि किशन ने भोजपुरी, टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं. उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें