सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद इंडस्ट्री से जुड़ी कई सच्चाईयां सामने आई हैं. जहां एक तरफ सभी को लगता है कि बौलीवुड में खूब पैसा और फेम है तो वहीं दूसरी तरफ सच्चाई कुछ और ही है. खूब सारा पैसा और फेम के साथ साथ इंडस्ट्री में तनाव और डिप्रेशन की भी कोई कमी नहीं है. कुछ बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने सभी को अपनी मुट्ठी में किया हुआ है जिसकी वजह से जो एक्टर्स किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते उन्हें इन लोगों द्वारा सिर्फ और सिर्फ टौर्चर और बेइज्जती ही मिलती है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल, लड़कों को दिया ऐसा संदेश

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने जब से अपने मुंबई वाले घर में खुद को फांसी लगाई है तभी से ही सभी लोग बौलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर काफी भड़के हुए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत पटना, बिहार के रहने वाले थे तो ऐसे में कई स्टार्स सुशांत के घर उनके परिवार वालों से मिलने भी पहुंचे इन में से भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का भी नाम शामिल है.

इसी कड़ी में एक और एक्ट्रेस सुशांत के घर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची और उनका नाम है रतन राजपूत (Ratan Rajput). एक्ट्रेस रतन राजपूत सुशांत के घर उनके परिवार वालों को हिम्मत देने पहुंची थी पर उनका कहना है कि उल्टा उनके पिता से मिलकर उन्हें खुद हिम्मत मिली है. रतन राजपूत (Ratan Rajput) ने सुशांत के परिवार वालों से मिलने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे कह रही हैं कि, “जब मैं सुशांत के घर जा रही थी तो काफी घबराई हुई थी कि मैं उनसे क्या बात करूंगी. लेकिन, वहां जाकर मेरी घबराहट दूर हो गई और मुझे लग रहा है था कि मैं अंकल से हिम्मत पा रही हूं. अंकल एक अलग तरह के इंसान हैं, इतने शांत और स्थिर हैं. पता नहीं अनकहा कुछ कहते हैं… उनकी पूरी एनर्जी ही अलग है.”

ये भी पढ़ें- इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

 

View this post on Instagram

 

कुछ हादसे एक प्रकार का अविश्वास पैदा कर जाते हैं। खुद तो जैसे तैसे सम्भल जाता है इंसान …पर अब परिवार का विश्वास कैसे जीता जाये? वो दुखी होकर कहते हैं… तुम लोग असल ज़िंदगी में भी Acting करते हो क्या? कुछ महीन और महत्वपूर्ण सवाल उठ खड़े हुए हैं! अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें please 🙏 #ithinkofmyfamily

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) on

इसी बारे में बात करते हुए रतन राजपूत (Ratan Rajput) ने कहा कि, “अंकल को देखकर बहुत कुछ चेंज हुआ है और मैं जो अंदर से कमजोर हो गई थी वो अब ठीक हुई हूं. मैं वहां सिर्फ इतना ही कह पाई कि मैं हमेशा पटना आती हूं और जब भी आऊंगी तो आपसे मिलने जरूर आऊंगी. सुशांत के पिता बहुत पॉजिटिव हैं. सुशांत को जरूर न्याय मिलेगा.”

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बातें, सुशांत के जाने से हैं बेहद दुखी

गांव में फंसी एक्ट्रेस रतन राजपूत को खाने में मिली बासी रोटी, शेयर किया ऐसा वीडियो

कोरोना वायरस (Coroanvirus) के चलते इस समय देश में लॉकडाउन (Lockdown) का 3.0 बीत चुका है और लॉकडाउन (Lockdown)  4.0 को 31 मई तक बढ़ाया जा चुका है. इस चरण में लोगों को कई तरह की छूट भी दी गई है. लेकिन सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री को आज भी शूटिंग के लिए छूट नहीं मिल पाई है. जिसके चलते जो एक्टर जहां है वहीं फंस कर रह गया है.

ये भी पढ़ें- पति के साथ किस करते हुए इस एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल, पहले भी दिखा चुकी हैं बोल्ड अवतार

इसी में एक नाम मशहूर टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) का भी है जो बिहार के किसी गांव में लॉक डाउन के पहले चरण से ही फंसी हुई है लेकिन उन्होंने अपनी प्राइवेसी को बनाए रखनें के लिए अभी उस गांव के नाम का खुलासा नहीं किया है जहां वह रुकी हुई हैं.

चूंकि वह गाँव में रुकी हैं ऐसे में उन्हें शहरों की तरह चमक दमक वाली सुविधाएं तो मिल नहीं रहीं हैं ऐसे में उन्हें काफी तरह की परेशानियों का समाना भी करना पड़ रहा है. लेकिन वह इन सब परेशानियों से परेशान न होकर उसे खूब इन्जाय करती नजर आती हैं जिससे जुड़े फोटोज और वीडियोज वह अक्सर अपने इन्स्टाग्राम और फेसबुक एकाउंट पर शेयर करती रहतीं हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल के फैंस ने लगाया माहिरा शर्मा पर ऐसा इल्जाम, उठाना चाहती हैं सख्त कदम

इसी कड़ी में गांव में रहते हुए भी रतन राजपूत (Ratan Rajput) ने नाश्ते में बासी रोटी खाते हुए का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुबह उठनें से लेकर, बर्तन माजनें, कपड़ें धुलनें, ब्रश करने, बाथरूम में फ्रेस होने, झाड़ू पोंछा लगाने, का वीडियो भी शेयर किया.

उन्होंने वीडियों में नाश्ता करते हुए का वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह बासी रोटी और अचार के साथ नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इसे आचार के साथ लोकल रोल बना कर खाया. इस रोल को रतन राजपूत ने Local Roll नाम दिया. इस रोल में उन्होंने चना, मूंग और नमकीन भी मिला कर रोल किया. नाश्ता करने के बाद वह खुले में वह लकडियां भी बीननें गईं और गांव के खूबसूरती का जमकर बखान किया.

ये भी पढ़ें- इस हॉट Model की वजह से हुआ था रश्मि देसाई का तलाक, देखें Photos

गोबर के कंडे पर बनाया लिट्टी चोखा

रतन राजपूत (Ratan Rajput) नें इन सबके अलावा एक और वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह गोबर कंडे के आग पर लिट्टी और चोखा बनाती हुई नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा “LOCKDOWN  STORY” “The Last Dinner”  “लिट्टी-चोखा…बिहार की शान” “ Amazing experience” “लिट्टी चोखा” “बिहार की रसोई से” “रतन की रसोई”. इस पोस्ट में उन्होंने लास्ट डिनर लिख कर यह स्पष्ठ कर दिया की उनकी इस गांव से मुंबई वापसी हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bikini पहन बोल्ड अवतार दिखाने की वजह से ये TV एक्ट्रेसेस हुईं ट्रोल, देखें Photos

उन्होंने अपने गाँव से शहर वापसी को लेकर पोस्ट किये गए अपने लेटेस्ट वीडियो में यह भी कहा की वह यहां से वापस जा रहीं है लेकिन मुझे यह नहीं पता की मै यहां से वापस जाने पर खुश हूं या दुखी. रतन नें शेयर किये अपने इस वीडियो में यह भी कहा की इस जगह का कोना कोना उनके दिलो दिमाग में बस चुका है. फिलहाल रतन राजपूत नें गांव से शहर जाने की जानकारी तो दे दी है लेकिन अभी भी उस गांव के नाम का खुलासा नहीं किया है जिसमें वह रुकी हुई थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें