भोजपुरी अंदाज में Rashmika Mandana ने पूछा पटना का हाल, Pushpa2 के ट्रेलर में पहुंची

इन दिनों भोजपुरी सिनमें किसी बौलीवुड (Bollywood) सिनेमा से कम पिछे नहीं है, इसकी टक्कर में टौलीवुड सिनेमा भी खड़ा है और इन में सब में तड़का अगर कोई लगा रही है तो वे एक्ट्रैस जो टौलीवुड(Tollywood) से बौलीवुड में अपनी जलवा बिखेर सभी का दिल जीत रही है और फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां, हम बात कर रहे है फिल्म ‘एनीमल’ (Animal) की एक्ट्रैस रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandana) की. जिन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ जबरदस्त एक्टिंग कर सभी को अपना फैन बना लिया और अब पुष्पा 2 (Pushpa2) के ट्रैलर पर पटना पहुंची है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


बिहार के लिए 17 नवंबर बेहद ही खास दिन रहा. क्योंकि लंबे समय के बाद बिहार(Bihar) में फिल्म सिटी की मांग हो रही है और बिहार सरकार ने इसको लेकर पहले भी शुरु कर दि है. वही, राजधानी पटना(Patna) के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ब्लॉकबस्टर साउथ मूवी पुष्पा 2 की ट्रैलर भी रिलीज किया गया. इस ट्रैलर की खास बात ये रही है कि एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रैस रश्मिका मंदाना मौजूद थे. जहां एक्ट्रैस ने अपनी स्टंनिग अंदाज से लोगों को दिल छू लिया. उनका वैलकैम बिहारी अंदाज में किया जो कियो लोग उनके फैन हो गए.

रश्मिका मंदाना ने पटना के लोगों से भोजपुरी अंदाज में वैलकम किया और कहा कि ‘का हाल बा’    ‘सब ठीकठाक बा नू…’ इस पर लोगों ने पहले हुटिंग शुरु कर दी. कराऊड भी जमकर था. पौपुलर फिल्म और एक्ट्रैस को इस अंदाज में देखने से कौन बचना चहता है. रश्मिका ने स्टेज पर ये भी कहा कि आप लोग जरूर जरूर 5 दिसंबर को मूवी देखिएगा.

वहीं, इस दौरान अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) ने कहा कि ‘पुष्पा झुकेगा नहीं लेकिन पटना वालों के सामने आज पुष्पा झुकेगा. इस पर पटना ही भीड़ हंस कर उनका स्वागत करने लगी. अल्लू अर्जुन आगे कहते है कि मेरी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है, लेकिन आप लोग का मैं धन्यवाद देता हूं. वही, एक्ट्रैस के भोजपुरी अंदाज से तो सभी खुशी थे कि जाते जाते मंच से रश्मिका ने सभी को ‘आई लव यू’ कह कर अलविदा लिया.

बता दें कि पुष्पा 2 के ट्रेलर लौन्चिंग के दौरान कई अन्य प्रोडक्शन से जुड़े सदस्य भी आज राजधानी पटना में मौजूद रहे. पटना के गांधी मैदान में लाखों की संख्या में लोग फिल्म के ट्रेलर देखने पहुंचे थे. वहीं, इस दौरान सुरक्षा को लेकर भी पुख्ते इंतजाम किए गए थे.

रश्मिका मंदाना की फोटो हुई वायरल, विजय देवरकोंडा के साथ लिव इन पर उठ रहे है सवाल

इऩ दिनों रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंड़ा का लेकर खबरे काफी तेज हो रही है. दोनों के रिलेशशिप की खबरों पर कई सवाल उठ रहे है. दोनों की तस्वीरों को देख फैंस सवाल कर रहे है और असमंजस में है कि क्या दोनो लिव इन में रह रहे है हालांकि दोनों की तरफ से इस बात को रिएक्शन नही है दोनों एक दूसरे का दोस्त बताते है. दोनों साथ में वेकेशन पर जाते रहते है. इसी बीच रश्मिका की एक फोटो बायरल हुई है जिसे देख फैंस विजय को लेकर उनसे सवाल करते दिख रहे है. अब ये फोटो खूब वायरल हो रही है.

आपको बता दें, कि हाल ही में रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह ऑरेंज साड़ी में नजर आ रही है.जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है.अब जिस चीज को लेकर खबरे आ रही है वो है टैरेस. दरअसल, रश्मिका जिस टैरेस पर नजर आ रही है वैसे ही टैरेस पर विजय भी दिख रहे है जिसे लेकर लोग उनके लिव इन को लेकर सवाल उठ रहे है. हालांकि दोनो ऑफिशियल तौर पर एक दूसरे को दोस्त बता चुके है लेकिन फैंस इनकी ऐसी फोटो देख हैरान हो गए है.

विजय ने शादी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा ये

विजय देवरकोंडा ने फिल्म खुशी के ट्रेलर के लांच पर कहा था कि वह शादी पर पूरा विश्वास रखते है. उन्होने कहा था कि वह आने वाले दिनों में खुद को एक शादीशुदा आदमी के तौर पर देखना चाहते है. हालांकि इस दौरान उन्होने पार्टनर को लेकर कोई बात नहीं की थी. आगे उन्होने कहा था कि अब मैं शादी के लिए कंफर्टेबल हूं. दूसरों को शादी कर देख मैं भी शादी करना चाहता हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)

वही एक्ट्रेर्स के वर्क फ्रंट की बात करें तो, रश्मिका मंदाना पिछले साल मिशन मजनू मे नजर आई थी. इस फिल्म में रश्मिका के साथ सिद्धार्त मल्होत्रा लीड रोल में थे. अब वह आने वाले दिनों में एनिमल  और पुष्पा 2 में नजर आएंगी. एनिमल के जरिए वह रणबीर कपूर के साथ पहली बात स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके बाद वह पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ धमाका करेंगी.

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की टीम का हुआ एक्सिडेंट, कई लोग हुए घायल

बॉलीवुड की फिल्म के अलावा कई साउथ की ऐसी फिल्म है जो कि बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है ऐसी ही अल्लू अर्जुन और रशमिका मंदाना की फिल्म पुष्पा है जिसका पहला पार्ट ही काफी हिट हुआ था, अब लोगों को दूसरे पार्ट का इंतजार है लेकिन ऐसे में टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है जी हां, खबर है कि अल्लू अर्जुन और उनकी टीम पुष्पा 2 का रोड़ एक्सिडेंट हो गया है जिसमें कई लोग घायल हो गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ एक बार फिर चर्चा में आ गई है. लेकिन इस बार फैंस को दुखी करने वाली खबर सामने आई है. फिल्म की टीम के साथ एक हादसा हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पुष्पा 2 की टीम का रोड एक्सीडेंट हो गया है.ये घटना तेलंगाना के नालगोंडा जिले के नारकेतपल्ली इलाके की है. खबर के मुताबिक इस दौरान टीम की बस दूसरी बस से टकरा गई. इस दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. तो कुछ मामूली रूप से घायल हुए है. आपको बताते चले की अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इस घटना के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है. इस दुखद खबर सामने के बाद फैंस का चेहरा उतर गया है. फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को इस खबर ने अंदर से तोड़ दिया.

कब रिलीज होनी है फिल्म

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म पुष्पा 2 को मेकर्स साल 2023 में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई डेट फाइनल नहीं हो पाई है. मेकर्स ने कुछ समय पहले फिल्म से अल्लू अर्जुन का लुक जारी किया था, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

रश्मिका मंदाना के फैन पर बॉडीगार्ड ने दिखाया गुस्सा, देखें वीडियो

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों एक घटना के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई हुई है जी हां ये घटना रश्मिका मंदाना के बॉडीगार्ड के कारण हुई है जिसे लेकर रश्मिका मंदाना मीडिया में छाई हुई है रश्मिका मंदाना आज साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपना नाम जमा रही है. ऐसे में उनका ये वीडियो देख लोग उनके बॉडी गार्ड को ट्रोल कर रहे है.

आपको बता दें, कि रश्मिका मंदाना एक इवेंट में पहुंची थी जहां उनके फैंस की भीड उमड़ गई है लेकिन उसी वक्त उनके बॉडीगार्ड ने उन्हे घेर लिया. ऐसे में कई लोग एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेना चाहते थे, एक फैन सेल्फी लेने के लिए आगे आया तो, एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने फैन को धक्का मार दिया है. जिसके बाद य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि रश्मिका मंदाना ने अपन बॉडीगार्ड को ऐसा करने से मना भी किया है औऱ वह हैरान भी हुई. इसका बाद एक्ट्रेस ने फैन के साथ एक सेल्फी भी ली. बता दें, इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट बरसा रहे है और बॉडीगार्ड की इस हरकत के लिए उन्हे ट्रोल भी किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

वीडियो देख लोग बॉडीगार्ड पर नाराजगी जाहिर कर रहे है यहां तक कि कमेंट करके लिख रहे है कि जब स्टार को दिक्कत नहीं तो, उनके बॉडीगार्ड को क्यों है. इसके साथ ही लोगों के ये भी कहना है कि फैंस को स्टार्स के पीछे नहीं जाना चाहिए.

रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगी. ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ काम करती दिखाई देगी. अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

भोजपुरी के श्रीवल्ली और पुष्पा बनकर छाए Yash Kumar और Nidhi Jha, सुपरहिट मूवी ‘पुष्पा’ के डायलॉग को रिक्रिएट करके बनाया वीडियो

भोजपुरी कलाकारों पर आजकल साउथ मूवी पुष्पा का खुमार छाया हुआ है. आए दिन कोई न कोई कलाकार इस मूवी के सॉन्ग्स या डायलॉगस पर रील बनाते हुए दिखाई देते हैं. उनके फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों के रील्स और वीडियो को प्यार भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

इसी बीच अब भोजपुरी के फेमस एक्टर यश कुमार और एक्ट्रेस निधि झा ने भी एक दूसरे के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इन दोनों की जुगलबंदी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अच्छे अच्छे कमैंट्स भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

वीडियो में दोनों कलाकारों को साउथ की सुपरहिट मूवी पुष्पा के एक फेमस डायलॉग को रीक्रिएट करते हुए देखा जा सकता है. दोनों ने इस मूवी के एक रोमांटिक डायलॉग को अपने अंदाज़ से रीक्रिएट करते हुए अपने फैंस के साथ ये वीडियो साझा किया. निधि और यश इस वीडियो में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के लुक में नज़र आ रहे हैं. दोनों के इस देसी अंदाज को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीँ एक यूज़र ने खूबसूरत कमेंट करते हुए लिखा ‘वाओ हमारे भोजपुरी के ब्यूटीफुल श्रीवल्ली और पुष्पा.’

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

आपको बता दें कि यश कुमार और निधि झा ने कुछ दिनों पहले ही एक दूसरे से सगाई की है. दोनों स्टार्स काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों को अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ वीडियोज शेयर करते हुए देखा गया है.

भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. ‘हमराज़’ इन दोनों की आने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यश कुमार एक्टर होने के साथ साथ भोजपुरी के एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। निधि झा भोजपुरी से पहले हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। और अब वो जल्द ही एक मराठी फिल्म में भी दिखाई देंगी।

ससुरारी के धन ,शंकर और काम भर काम हो गईल जैसी सुपरहिट फिल्मों में दोनों ने एक साथ अभिनय किया है .

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें