Rashmi Desai ने इस भोजपुरी गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगातार अपनी फोटोज और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं.

अब उनका एक भोजपुरी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस. इस वीडियो में रश्मि देसाई भोजपुरी गाना ‘हमके जोगन बना दिहले बाड़ा’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

दरअसल यह वीडियो भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी अवॉर्ड समारोह के दौरान का है. और इस इस अवार्ड समारोह में गोविंदा (Govinda) भी मौजूद थे. उन्होंने रश्मि देसाई के डांस परफॉर्मेंस पर खूब ताली बजाई.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रश्मि देसाई जबरदस्त का डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि रश्मि देसाई कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार रश्मि देसाई ‘नागिन 4’ में  लीड रोल में नजर आई थी. इस शो में भी उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों के दिल पर राज किया. वह ‘बिग बॉस 13’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल, देखें Video

टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) की जानी मानी और पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) लाखों दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में उन्होनें टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था और उसके बाद से तो उनके फैंस उन्हें और ज्यादा पसंद करने लगे हैं. रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपने फैंस के साथ कनेक्टिड भी रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

All work & no play 🏀📸💭 #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻‍♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई देगी ये हॉट एक्ट्रेस, Splitsvilla से शुरू किया था करियर

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और उनके फैंस भी उनकी हर फोटो और हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और उनकी तारीफें करते नहीं थकते. इसी कड़ी में रश्मि देसाई ने हाल ही में अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी एक और वीडियो शेयर की है जिसे देख उनके फैंस के दिलों में तो जैसे खलबली ही मच गई हो.

 

View this post on Instagram

 

Dance is always a good idea 💃🏻🥰 #ForeverMood #Bollywood ❤️

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

दरअसल रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर की है जिसमें वे बॉलीवुड स्टाइल डांस कर रही हैं. इस डांस वीडियो के कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, “Dance is always a good idea #ForeverMood #Bollywood”. रश्मि देसाई के इस कैप्शन को पढ़ने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें डांस करना काफी अच्छा लगता है और वे अपने खाली समय में खूब डांस करती होंगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनीता भाभी’ को नहीं मिली इतने समय से सैलरी, लाइफस्टाइल देख आप भी हो जाएंगे हैरान

 

View this post on Instagram

 

May every moment of this Eid brings you closer to your loved ones and gets you rewarded for your deeds! #EidMubarak 🧡🙏🏻🧿

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने इस डांस वीडियो में ‘कमरिया’ (Kamariya) गाने पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर रश्मि देसाई के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और तो और उनके फैंस इस वीडियो को वायरल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ही अब तक करीब 8 लाख बार देखा जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

Dare to begin 🌟🖤 . . #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻‍♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝 #BoldAndBeautiful 💋

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- कुछ इस तरह रहा Neha Kakkar का इतने सालों का सफर, Photos देख उड़ जाएंगे होश

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें