Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

भोजपुरी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. एक बार फिर रानी चटर्जी चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं और इसका कारण यह है कि वे इन दिनों रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi 10) का हिस्सा बनी हुई हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार देते हैं.

साल 2004 में की थी अपने फिल्मी करियर की शुरूआत…

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2004 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसेवाला’ (Sasura Bada Paisewala) से की थी जो कि काफी हिट फिल्मों में से एक रही. उसके बाद तो जैसे रानी चर्जी (Rani Chatterjee) के लिए फिल्मों की लाइन ही लग गई. वे अब तक 40 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीत चुकी हैं और साथ ही अब टेलीविजन पर भी फैंस का दिल जीतने के लिए तैय्यार हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

फैंस लुटाते हैं जमकर प्यार…

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के लिए अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और साथ ही फैंस भी उनकी हर फोटो और वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं. चलिए देखते हैं उनकी कुछ फोटोज जिससे कि उन्होनें अपने फैंस को दीवाना बनाया हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

Today’s look #khatrokekhiladi10 #pressmeet #redvelvet #colorstv #mood

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रेड ड्रेस में रानी चटर्जी वाकई काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं और साथ ही उनकी अदाएं देख कोई भी उनका फैन बन जाए.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

रानी चटर्जी लाखों दिलों की जान बनी हुईं है और इसका एक कारण ये भी है कि वे अपने आप को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. वे जिम में जाकर काफी मेहनत करती हैं जिससे की वे अपने आप को पूरी तरह से फिट रख सकें.

 

View this post on Instagram

 

💙🧡💜💚♥️🖤💛❤️ #photooftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी की क्यूट स्माइल पर तो उनके फैंस अपनी जान छिड़कते हैं क्योंकि रानी की स्माइल है ही इतनी क्यूट की कोई भी उनकी स्माइल देख उनके प्यार में गिर जाए.

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

 

View this post on Instagram

 

Self confidence Is The Best Outfit. Rock It & Own It. #photoshoot #strong #happyme #selfmade #fam #instalove #facebook #love

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ग्लैमर के मामले में भी रानी चटर्जी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता क्योंकि जब ग्लैमर दिखाने की बात आती है तो वे अपने लुक्स और ग्मैलर से ही सकता दिल लूट लेती हैं.

अब देखने वाली बात ये होगी कि जैसे भोजपुरी फिल्मों में रानी ने अपने टैलेंट से सबको दिल जीता है वैसे ही वे कलर्स टीवी के रिएलीटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) में भी जीत पाएंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मो में इस हौट एक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं साउथ सुपर स्टार शिव कान्तमणिनी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें