राखी स्पेशल: आदित्य राय कपूर के इन लुक्स को करें ट्राय

आदित्य राय कपूर बौलीवुड के उन एक्टर्स में से एक है जो सभी टाईप के रोल्स के लिए खुद को काफी अच्छे से मोल्ड कर लेते है. अपने कैरियर की शुरुआत  फिल्म ‘लंडन ड्रीम्स’ से करने वाले आदित्य ने अब तक लगभग सारे जोनर में फिल्में कर चुकी हैं. साल 2013 में आई फिल्म ‘आशिकी 2’ में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. इस फिल्म के बाद आदित्य ने ‘ये जवानी है दिवानी’ और ‘दावते इश्क’ जैसी फिल्में की.  आदित्य अपनी फिटनेस के कारण लड़कियों में खासा पौपुलर है. इस चौकलेटी बौय की स्टाइल की बात करें तो वो काफी अलग है जो उनको को एक हटके लुक देती है. आज हम लेकर आए है उनके 4 लुक्स जिसे आप इस राखी पर ट्राय कर सकते है.

इस राखी ट्राय करें वेवेस्टर्न लुक

आदित्य के इस लुक की बात करें तो ये काफी सिंपल और क्लासी है इस लुक में आदित्य ने ग्रे कलर के वैस कोट के साथ क्रीम कलर की पेंट और वाइट कलर की शर्ट का जो कौम्बिनेशन पहना वो काफी स्टाइलिश लग रहा है. इस राखी अगर आप कुछ अच्छा ट्राय करना चाहते है तो ये लुक परफेक्ट है.

प्रिंटेड शर्ट लुक

आदित्य की इस लुक की बाद करें तो ये काफी क्लासी है और यंग लड़को के लिए परफेक्ट है. वाइट शर्ट में ब्लू प्रिंट वाले इस शर्ट में आप काफी कूल नजर आएंगे. साथ ही मौनसून में राखी के इस त्योहार के लिए ये स्टाइल काफी अच्छा मेच करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

Full enjoy with @exhibitmagazine

A post shared by @ adityaroykapur on

आदित्य का फ्री स्टाइल लुक

इस लुक को फ्री स्टाइल कहना गलत नहीं होगा, टी-शर्ट के साथ ओवर चैक शर्ट काफी एलिगेंट लुक दे रहा है. बारिश के इस मौसम में आपको कुछ फ्री ट्राय करने का मन है तो इस लुक को आप जरुर ट्राय कर सकते है. इस लुक की खास बात है उनकी जींस और शूज का कौम्बिनेशन जो इस लुक को परफेक्ट बना रहा है.

 

View this post on Instagram

 

#thesinglelife

A post shared by @ adityaroykapur on

राखी की स्पेशल फंक्शन पर ट्राय करें ये लुक

अगर आप के यहां राखी की कोई स्पेशियल पार्टी होने वाली है तो उनके लिए इस लुक के कोई बेहतर ओपशन नही हैं.

 

View this post on Instagram

 

DEV.

A post shared by @ adityaroykapur on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें