पैपराजी पर भड़की राखी सावंत, कहा ”कैमरे का फोकस कहा है”

एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है. उनकी मीडिया की लाइमलाइट में आना कोई बड़ी बात नहीं है, राखी हमेशा से ही काफी पौपुलर रही है. उनका हर एक एक्शन या कमेंट लोग पढ़ने के लिए तरसते है. राखी को लेकर हाल ही में ये खबर आई थी कि एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी का प्राइवेट वीडियो शेयर करने के मामले में उनकी आग्रिम जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट कर दी है और उन्हें सरेंडर की करना पड़ेगा. इसी बीच राखी सावंत दुबई से मुंबई पहुंची हैं और मीडिया से बात की है. वहीं, राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी की क्लास लगा रही हैं. राखी सावंत ने पैपराजी से ऐसा कुछ कहा कि चर्चा का विषय बन गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)


राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत पैपराजी की क्लास लगाते नजर आ रही हैं. राखी सावंत कह रही हैं, ‘तुम्हारा कैमरा कहां है मेरे ब्रेस्ट पर या कहीं और है. मुझे तुम लोगों पर विश्वास नहीं है. जब मैं सोशल मीडिया पर देखती हूं तो तुम लोगों का कैमरा कहीं और ही दिखता है.तुम लोग ये गलत बात मत करो. मैं एक भारतीय नारी हूं.’ राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोग इस पर कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा है, ‘पहले अपने कपड़े सही करो।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसी होती है भारतीय नारी, मुझे तो पता नहीं नही था.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘भारतीय नारी साड़ी में नजर आती है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कैमरामैन की गलती नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)


राखी सावंत कई मुद्दों पर खुलकर बात करती है हाल ही में उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की है. राखी सावंत ने सलमान खान की सुरक्षा को लेकर बात की है. उन्होंने सलमान खान को लेकर कहा कि उनको ईद के मौके पर बालकनी में नहीं आना चाहिए. भाईजान को लेकर लोग षणयंत्र करते रहते हैं. राखी सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है कि सलमान खा की सिक्योरिटी को बढ़ाया जाए। राखी सावंत के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

टमाटर के बढ़ते दाम पर राखी सावंत का मजेदार कमेंट, जानें क्या बोलीं

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार उनकी सुर्खियों में आने की वजह उनका बयान है जिससे लेकर वह इन दिनों चर्चा में बनी हुई है इतना ही नही, राखी ने टमाटर के बढते के दामों पर भी चुटकी ली है और बताया है कि वह अब घर पर टमाटर के पौधे उगाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viralbollywood (@viralbollywood)

आपको बता दें, कि राखी सावंत ने अपने बयान में कहा कि आप सबको मिलकर राखी स्वयंवर पार्ट 2 शुरु करवाना है कौन राखी सावंत के बच्चों का पिता बनना चाहेगा? मैं मां बनना चाहती हूं और अब मैं ऐसा पार्टनर तलाश कर रही हूं.जो मेरे बच्चों का पिता बनना चाहे. तो चलो एक नया कान्टेस्ट शुरु करते है. इन सब बातों के अलावा राखी ने टमाटर के दामों पर चुटकी ली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shadab Shaikh (@shadabshaikh_2361)

राखी सावंत ने टमाटर के बढ़ते दामो पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह टमाटर के दाम बढ़ रहे है उससे देखते हुए मैं अपने घर पर टमाटर का पौधा लगाऊंगी और उसी के टमाटर तोड़कर खाऊंगी.बता दें, वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत एक फोटोग्राफर से कहती हुई नजर आ रही है कि रोज आकर मेरा टमाटर का पौधा चेक करते रहना कि कितने टमाटर उगे है. बाद में एक मीडिया पर्सन ने चुटकी लेते हुए कहा कि- आप टमाटर बेच मत देना.

लंकी सिंह को लेकर भी बोली राखी

मीडिया ने राखी से लंकी सिंह के बारे में भी बातचीत की है. उनसे कई सवाल किए गए. लेकिन राखी सावंत ने कहा कि आप मुझसे लंकी सिंह के बारे में ना पूछे. वह मीडिया में नही आना चाहते है. वह बहुत अच्छे इंसान है. वह अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहते है. इसलिए अब मैं लंकी सिंह के बारे में और बात नहीं करना चाहूंगी.बता दें, कि राखी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और लकी एक-दूसरे के काफी क्लोज है.

Video: दुल्हे की चाह में राखी सांवत का नया टोटका, सर पर फोड़े अंडे

ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली राखी सांवत ऐसा कोई भी नहीं छोड़ती है जब उन्हे मीडिया कैप्चर ना करती हो उनकी नोटंकी हमेशा ही मीडिया के सामने आ ही जाती है कुछ दिनों पहले ही राखी का पायलट पर नोट उडाने का वीडिया वायरल हुआ था, अब हाल ही में उनका नया वीडियो सामने आया है जिसमे वो कुछ अलग  ही नोटंकी करती नजर आ रही है. जी हां, राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो पति की चाह में नया टोटका अजमा रही है.

आपको बता दें, कि राखी सांवत के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें राखी बारिश में अपने सर पर अंडे फोडती नजर आ रही है. और बोल रही है कि अच्छा पति मिल जाएं. अब इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. साथ ही राखी का नया टोटका देख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कॉमेडी फिल्मों में एक छोटी- मोटी एक्टिंग मिल जाएगी लेकिन दुल्हा नहीं.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अरे यार आपको कितने दुल्हे चाहिए, कोई इन्हें पोपटलाल का एडरेस दे दो.” राखी सावंत के इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों की संख्या में लाइक्स मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि एक्ट्रेस राखी सावंत ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी के साथ बीते साल शादी रचाई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें भी वायरल हुईं. पहले तो आदिल ने राखी से शादी की बात नकारी लेकिन बाद में उन्होंने राखी को अपना लिया. हालांकि राखी और आदिल का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और कुछ ही महीनों के बाद दोनों का तलाक हो गया.

जब पायलट पर नोट उड़ाती दिखीं राखी सावंत, वीडियो देख भड़के लोग

राखी सवांत ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ती है जिसमें वो नौटंकी करती ना दिखती हो. हाल ही में राखी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस बार वो कुछ अलग ही हरकत करती दिख रही है जिसे देख लोग उनपर भड़क उठे है और उनपर गुस्सा कर रहे है. जी हां, राखी एक पायलट पर पैसा उड़ाती दिख रही है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसे लोग ना पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि खुद को एंटरटेनमेंट का पैकेज कहने वाली राखी एयरपोर्ट की ढेर सारी तस्वीरें सामने आई हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूटता दिख रहा है. एयरपोर्ट पर राखी सावंत काफी ड्रामा क्रिएट करती दिख रही हैं. राखी हाथ में नोट लेकर राखी पायलट के ऊपर उड़ा रही हैं. इसी वीडियो पर लोगों का गुस्सा भी उमड़ पड़ा है. लोगों ने कहा है कि इस घटिया व्यवहार के लिए राखी सावंत को जेल होनी चाहिए. एक यूजर ने कहा है- ये पैसे की बारिश कर रही है, मां के इलाज के लिए रो-रो कर अम्बानी से रिक्वेस्ट कर रही थी कि पैसे दे दो. एक ने कहा है- ये तो 20 रुपये के नोट हैं, पायलट का इनकम कितना और राखी का नखरा कितना. एक अन्य यूजर ने कहा है- इनका वीडियो कभी अच्छा नहीं होता, लेकिन ये तो अब तक का सबसे वाहियात है. एक ने कहा है- शर्म करो राखी, आपको पैसों की इज्जत नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक और यूजर ने कहा है- खुद की नहीं तो कम से कम इस पायलट के इज्जत का तो खयाल रख लेतीं. लोगों ने इसे काफी चीप और घटिया एक्ट बताया है. हाल ही में राखी आदिल से तलाक फाइनल होने के बाद जश्न मनाती दिखी थीं. राखी का वीडियो सामने आया था जिसमें वह दुल्हन की तरह सजकर ढोल पर खुशी से नाचती दिख रही थीं. अब लोग ये भी कह रहे हैं कि राखी का शादी, तलाक सारा नाटक खत्म हो गया तो अब उनके पास कुछ नहीं, इसलिए ऐसा सब एक्ट कर रही हैं.

आदिल खान ने हाथ जोड़कर मांगी राखी से माफी, वीडियो हुआ वायरल

राखी सावंत (Rakhi Sawant) की दूसरी शादी को लेकर शुरू हुआ ड्रामा आखिरकार खत्म हो गया है. आदिल खान दुर्रानी (Adil Durrani) ने एक्ट्रेस के साथ निकाह की बात को कबूल कर लिया है. हाल ही में आदिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राखी के साथ निकाह की तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी बेटर हाल्फ के लिए प्यार भरा नोट लिखा. इन सब के बीच लंबे समय बाद दोनों को एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया है. सोशल मीडिया पर राखी सांवत और आदिल खान दुर्रानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदिल सबके सामने एक्ट्रेस से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, बीते कई दिनों से राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं. इसे लेकर एक तरफ जहां एक्ट्रेस रोते बिलखते हुए नजर आईं तो वहीं, आदिल चुप्पी साधे हुए थे. अब आखिरकार आदिल ने भी राखी के साथ अपने रिश्ते को सबके सामने कंफर्म कर दिया है. इन सब के बीच हाल ही में न्यूली मैरिड कपल को एक साथ स्पॉट किया गया. इसी दौरान का एक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो की शुरुआत में आदिल राखी को चिढ़ाते हुए उनकी नकल उतारते नजर आ रहे हैं तो वहीं, उनकी बातों को सुनने के बाद एक्ट्रेस इमोशनल नजर आईं. राखी भावुक होकर कहती हैं, ‘कोई भी औरत रोएगी ही लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं…आदिल मेरे हसबैंड मान गए हैं. जनता, मीडिया का बहुत-बहुत शु्क्रिया…’ राखी अपनी बात कह ही रही होती हैं कि तभी आदिल उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘मुझे पकड़कर लाने के लिए.’ हालांकि, इसके बाद आदिल सबके सामने ड्रामा क्वीन से हाथ जोड़कर माफी भी मांगते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FilmyKalakar (@filmykalakar)

बता दें कि बीते कुछ ही दिन पहले राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Durrani) के साथ शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के बीच खलबली मचा दी थी. राखी सांवत की दूसरी शादी की खबर सुनकर हर कोई दंग रह गया था. हालांकि, जितनी हैरानी फैंस को ये तस्वीरें देखने के बाद हुई, उससे कही ज्यादा हैरान वे तब रह गए जब राखी ने इन तस्वीरों की सच्चाई के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि वो 7 महीने पहले ही आदिल के साथ कोर्ट मैरिज और निकाह कर चुकी हैं लेकिन अब आदिल इस रिश्ते से इंकार कर रहा है.

राखी सावंत के भाई की फिल्म ‘मुद्दा 370 जे & के’ के पोस्टर्स आऊट, पढ़ें खबर

‘मुददा ३७० जे एंड के’

– निर्देशक: राकेश सावंत

– निर्माते: डा. अतुल कृष्णा

– सह-निर्माते: भंवर सिंह पुंडीर

– पटकथा: दिलीप मिश्रा और राकेश सावंत

– संवादः निसार अख्तर

– कलाकार: हितेन तेजवानी, मनोज जोशी, राज झुशी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, भंवर सिंह पुंदिर, शाबाझ खान, ब्रिज गोपाळ, मास्टर अयान और राखी सावंत, अंजली पांडे, आदिता जैन और तन्वी टंडन.

– संगीतः सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट. 

– गीतः निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुमन 

– गायकः आशा भोसले, शान, पलक मुंचल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली, अविक दोजन चटर्जी

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिखेरे अपने हुस्न के जलवे, वायरल हुआ नया फोटोशूट

mudda-370

पृथ्वी पर एक स्वर्ग, कश्मीर के सुरम्य स्थानों में स्थित, ‘मुददा ३७० जे एंड के’ उन खूबसूरत स्थानों की कहानी बतलाता है जो १९४७ के युद्ध बाद से लहू लोहान हो गया. कई बार जम्मू और कश्मीर में विद्रोहियों को बर्फ को लाल करते देखा है, तो कई बार नौजवानों ने आतंकवादी बनकर उसकी खूबसूरत फिजाओं में बारूद बिखेरा.

यह कहानी विस्थापित कश्मीरी पंडितों की है, उनके दर्द और पीड़ा की है जो अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बन गए थे. कश्मीर दशकों से ३७० और ३५ (अ) जैसे  धाराओं  के घावों से घिर गया है. फिर भी कश्मीर की भावना निरंकुश है, और यह कहानी एकदम सही जगह साबित हुई, एक कश्मीरी पंडित दीनानाथ के बेटे सूरज और एक मुस्लिम लड़की अस्मा के बीच की एक प्रेम कहानी की है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट
mudda-370-

यह कहानी १९८९ की है, जहां सूरज और अस्मा का प्यार कश्मीरी सीमा उग्रवाद की सीमा पार कर जाता है. क्या सूरज और अस्मा का प्यार रक्तपात को पछाड़ पाएगा? जम्मू-कश्मीर घाटी, राजनीतिक पृष्ठभूमि में कश्मीर की भावना, आशा और प्रेम की इसी कहानी को बतलाता है राकेश सावंत की फिल्म ‘मुददा ३७० जे एंड के’.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें