टमाटर के बढ़ते दाम पर राखी सावंत का मजेदार कमेंट, जानें क्या बोलीं

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार उनकी सुर्खियों में आने की वजह उनका बयान है जिससे लेकर वह इन दिनों चर्चा में बनी हुई है इतना ही नही, राखी ने टमाटर के बढते के दामों पर भी चुटकी ली है और बताया है कि वह अब घर पर टमाटर के पौधे उगाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viralbollywood (@viralbollywood)

आपको बता दें, कि राखी सावंत ने अपने बयान में कहा कि आप सबको मिलकर राखी स्वयंवर पार्ट 2 शुरु करवाना है कौन राखी सावंत के बच्चों का पिता बनना चाहेगा? मैं मां बनना चाहती हूं और अब मैं ऐसा पार्टनर तलाश कर रही हूं.जो मेरे बच्चों का पिता बनना चाहे. तो चलो एक नया कान्टेस्ट शुरु करते है. इन सब बातों के अलावा राखी ने टमाटर के दामों पर चुटकी ली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shadab Shaikh (@shadabshaikh_2361)

राखी सावंत ने टमाटर के बढ़ते दामो पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह टमाटर के दाम बढ़ रहे है उससे देखते हुए मैं अपने घर पर टमाटर का पौधा लगाऊंगी और उसी के टमाटर तोड़कर खाऊंगी.बता दें, वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत एक फोटोग्राफर से कहती हुई नजर आ रही है कि रोज आकर मेरा टमाटर का पौधा चेक करते रहना कि कितने टमाटर उगे है. बाद में एक मीडिया पर्सन ने चुटकी लेते हुए कहा कि- आप टमाटर बेच मत देना.

लंकी सिंह को लेकर भी बोली राखी

मीडिया ने राखी से लंकी सिंह के बारे में भी बातचीत की है. उनसे कई सवाल किए गए. लेकिन राखी सावंत ने कहा कि आप मुझसे लंकी सिंह के बारे में ना पूछे. वह मीडिया में नही आना चाहते है. वह बहुत अच्छे इंसान है. वह अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहते है. इसलिए अब मैं लंकी सिंह के बारे में और बात नहीं करना चाहूंगी.बता दें, कि राखी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और लकी एक-दूसरे के काफी क्लोज है.

जब पायलट पर नोट उड़ाती दिखीं राखी सावंत, वीडियो देख भड़के लोग

राखी सवांत ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ती है जिसमें वो नौटंकी करती ना दिखती हो. हाल ही में राखी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस बार वो कुछ अलग ही हरकत करती दिख रही है जिसे देख लोग उनपर भड़क उठे है और उनपर गुस्सा कर रहे है. जी हां, राखी एक पायलट पर पैसा उड़ाती दिख रही है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसे लोग ना पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि खुद को एंटरटेनमेंट का पैकेज कहने वाली राखी एयरपोर्ट की ढेर सारी तस्वीरें सामने आई हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूटता दिख रहा है. एयरपोर्ट पर राखी सावंत काफी ड्रामा क्रिएट करती दिख रही हैं. राखी हाथ में नोट लेकर राखी पायलट के ऊपर उड़ा रही हैं. इसी वीडियो पर लोगों का गुस्सा भी उमड़ पड़ा है. लोगों ने कहा है कि इस घटिया व्यवहार के लिए राखी सावंत को जेल होनी चाहिए. एक यूजर ने कहा है- ये पैसे की बारिश कर रही है, मां के इलाज के लिए रो-रो कर अम्बानी से रिक्वेस्ट कर रही थी कि पैसे दे दो. एक ने कहा है- ये तो 20 रुपये के नोट हैं, पायलट का इनकम कितना और राखी का नखरा कितना. एक अन्य यूजर ने कहा है- इनका वीडियो कभी अच्छा नहीं होता, लेकिन ये तो अब तक का सबसे वाहियात है. एक ने कहा है- शर्म करो राखी, आपको पैसों की इज्जत नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक और यूजर ने कहा है- खुद की नहीं तो कम से कम इस पायलट के इज्जत का तो खयाल रख लेतीं. लोगों ने इसे काफी चीप और घटिया एक्ट बताया है. हाल ही में राखी आदिल से तलाक फाइनल होने के बाद जश्न मनाती दिखी थीं. राखी का वीडियो सामने आया था जिसमें वह दुल्हन की तरह सजकर ढोल पर खुशी से नाचती दिख रही थीं. अब लोग ये भी कह रहे हैं कि राखी का शादी, तलाक सारा नाटक खत्म हो गया तो अब उनके पास कुछ नहीं, इसलिए ऐसा सब एक्ट कर रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें