दुबई में दीपिका पादुकोण की बेटी के लिए टौयज खरीदने पहुंची राखी सावंत, शेयर की वीडियो

Deepveer Baby Girl: बौलीवुड़ में एक बार फिर खुशी की लहर छा गई है. आज की ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बन गई है. इस बात की जानकारी सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक बेटी के पैरेंट्स बन गए है. दोनों खुशी से झूम उठे है. दोनों के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. जहां दोनों परिवारों में खुशी की किलकारियां गूंजने लगी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


जैसे ही ये खुशखबरी सामने आई, फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ने लग गई. बंधाइयों का तांता लग गया है. इसी बीच ड्रामा क्वीन कहे जानें वाली और बिग बौस फेम एक्ट्रेस राखी सावंत ने भी बधाईयों की बौछार लगा दी है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दोनों की बेटी के लिए प्यार भरी वीडियो भी शेयर की है.

ये वीडियो राखी ने इंस्टा पर शेयर किया है. इस वीडियो में राखी खुद को मौसी बता रही है कि वे मौसी बन गई है और दीपिका की बेटी के लिए डौल्स खरीद रही है. दरअसल, राखी ने वीडियो शेयर कर बताया है कि वे दुबई में अपनी प्यारी भांजी के लिए खूब सारी डौल्स खरीद रही है. दुबई के मौल की वीडियो डौल्स के साथ शेयर की है. जो वीडियो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

वीडियो में Rakhi Sawant खुशी से झूमती नजर आ रही हैं. वो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फ्लाइंग किस देती हैं और कहती हैं, ‘मैं मासी (मौसी) बन गई आखिर. दीपिका याद है, हमने साथ में डांस क्लास किया. साथ में करियर स्टार्ट किया. आप बड़ी स्टार बन गईं. बीवी बन गईं, अब तो मां बन गईं.’

इसके बाद राखी सावंत ने एक गुड़िया खरीदी और दीपिका पादुकोण से कहा, ‘मैं आपकी बेटी के लिए ये डौल ले रही हूं.’ इसके बाद उन्होंने ढेर सारे खिलौने खरीदे.वो इन्हें दिखाते हुए पूछती भी हैं कि ये कैसे लग रहे हैं. वही, अब इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे है क्योंकि ऐसा हो नहीं सकता कि राखी वीडियो शेयर करें और फैंस उसपर कमेंट्स ने करें उनके कमेंट्स भी राखी की तरह ही मजेदार होते है.

एक ने लिखा, ‘जबरन के रिश्ते, बड़े ही सस्ते.’ दूसरे ने कौमेंट किया, ‘इन्हें कोई मात नहीं दे सकता, उर्फी भी नहीं.’ एक और ने लिखा, ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.’

इन सेलेब्स ने भी दी बधाई

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

दीपिका-रणवीर सिंह को एक्टर अर्जुन कपूर ने भी बधाई दी उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “लक्ष्मी आई है! क्वीन आ गई है.”

प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra)

इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा ने भी कमेंट कर विश किया और कहा कि बधाई हो.

श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor)

इन सेलेब्स के अलावा बौलीवुड एक्ट्रैस श्रद्धा कपूर ने भी कपल को सोशल मीडिया पर बधाई दी.

अंबानी ने भी दी बधाई

मुकेश अंबानी

रियांलस इंडस्ट्री के मालिक और देश के अमीर शख्सियत मुकेश अंबानी भी दीपिका पादुकोण को बधाई देनें अस्पताल पहुंचे थे. मुकेश अंबानी दीपिका की बेटी से भी मिले और बधाई दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

बता दें कि अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट पर लिखा है, “वेलकम बेबी गर्ल, 8.9.2024″. इस पोस्ट के बाद कमेंट में बधाईयों की बौछार लग गई.

मालूम हो कि बीते रविवार को दीपिका ने बेटी को जन्म दिया था. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी और 6 साल बाद उनके घर पर खुशी की किलकारी गूंजी है.

पैपराजी पर भड़की राखी सावंत, कहा ”कैमरे का फोकस कहा है”

एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है. उनकी मीडिया की लाइमलाइट में आना कोई बड़ी बात नहीं है, राखी हमेशा से ही काफी पौपुलर रही है. उनका हर एक एक्शन या कमेंट लोग पढ़ने के लिए तरसते है. राखी को लेकर हाल ही में ये खबर आई थी कि एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी का प्राइवेट वीडियो शेयर करने के मामले में उनकी आग्रिम जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट कर दी है और उन्हें सरेंडर की करना पड़ेगा. इसी बीच राखी सावंत दुबई से मुंबई पहुंची हैं और मीडिया से बात की है. वहीं, राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी की क्लास लगा रही हैं. राखी सावंत ने पैपराजी से ऐसा कुछ कहा कि चर्चा का विषय बन गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)


राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत पैपराजी की क्लास लगाते नजर आ रही हैं. राखी सावंत कह रही हैं, ‘तुम्हारा कैमरा कहां है मेरे ब्रेस्ट पर या कहीं और है. मुझे तुम लोगों पर विश्वास नहीं है. जब मैं सोशल मीडिया पर देखती हूं तो तुम लोगों का कैमरा कहीं और ही दिखता है.तुम लोग ये गलत बात मत करो. मैं एक भारतीय नारी हूं.’ राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोग इस पर कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा है, ‘पहले अपने कपड़े सही करो।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसी होती है भारतीय नारी, मुझे तो पता नहीं नही था.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘भारतीय नारी साड़ी में नजर आती है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कैमरामैन की गलती नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)


राखी सावंत कई मुद्दों पर खुलकर बात करती है हाल ही में उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की है. राखी सावंत ने सलमान खान की सुरक्षा को लेकर बात की है. उन्होंने सलमान खान को लेकर कहा कि उनको ईद के मौके पर बालकनी में नहीं आना चाहिए. भाईजान को लेकर लोग षणयंत्र करते रहते हैं. राखी सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है कि सलमान खा की सिक्योरिटी को बढ़ाया जाए। राखी सावंत के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Funny Video: राखी सावंत की वजह से Chandrayaan 3 मिशन हुआ पूरा!

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन हमेशा ही अपने अटपटे बयानों और हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहती है कभी वो अपने सर पर अंडे फोड़ कर लोगों को एंटरटेन करती है तो कभी अजीबो-गरीब डांस करके सबको खुश करती है. जिसकी वजह से कई बार उन्हे ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद वह अपनी अटपटी हरकते करना नहीं छोड़ती है. ऐसा ही अब उन्होने सबको हंसाने वाला बयान दिया है और कहा ही कि चंद्रयान 3 मिशन उनकी वजह से पूरा हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आपको बता दें, कि शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर इसरो ने ‘चंद्रयान 3’ (Chandrayaan 3) मिशन लॉन्च किया. इसरो के इस सक्सेसफुल लॉन्चिंग मिशन को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. अब हाल ही में राखी सावंत ने ‘चंद्रयान 3’ के सक्सेसफुल लॉन्च होने पर रिएक्ट किया है. उन्होंने पैपराजी को दिए इंटरव्यू में ‘चंद्रयान 3’ मिशन को लेकर देश को बधाई दी लेकिन इसे के साथ उन्होंने इसरो के इस मिशन का क्रेडिट भी खुद को ही दे दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

राखी का ये Funny  video वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत व्हाइट कलर की साड़ी पहनें नजर आ रही हैं और इसी के साथ उन्होंने व्हाइट ज्वैलरी और चूड़ियां भी पहनी हुई हैं. वीडियो में राखी सावंत कह रही हैं, “चांद की चांदगी आई है और देश की आमदनी आई है. मुबारक हो सबको, चंद्रयान 3 लॉन्च हो चुका है, वो भी केवल मेरी वजह से. मैंने आज ये व्हाइट पहना, इसलिए चंद्रयान लॉन्च हो गया है.” इसके साथ ही राखी सावंत वीडियो में यह भी बता रही हैं कि जब चंद्रयान लॉन्च हुआ तो नीचे से कैसे उसमें फायर हुआ था. राखी सावंत के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

लोगों ने किए Funny कमेंट

राखी सावंत के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इसको भी चंद्रयान पर बिठाकर लॉन्च कर देना था.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इसरो से मेरी रिक्वेस्ट है, आप जब फिर से चंद्रयान 4 बनाएंगे, राखीजी को उसके आगे बांधकर भेज देना. उधर ही वो अपने मनपसंद लड़के से शादी कर लेंगी क्योंकि यहां पर कोई भी अच्छा नहीं है.” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “राखी का तो इससे दूर दूर से नाता कोई नहीं है तो ये कैसे तारीफें झोंक रही है.”

टमाटर के बढ़ते दाम पर राखी सावंत का मजेदार कमेंट, जानें क्या बोलीं

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार उनकी सुर्खियों में आने की वजह उनका बयान है जिससे लेकर वह इन दिनों चर्चा में बनी हुई है इतना ही नही, राखी ने टमाटर के बढते के दामों पर भी चुटकी ली है और बताया है कि वह अब घर पर टमाटर के पौधे उगाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viralbollywood (@viralbollywood)

आपको बता दें, कि राखी सावंत ने अपने बयान में कहा कि आप सबको मिलकर राखी स्वयंवर पार्ट 2 शुरु करवाना है कौन राखी सावंत के बच्चों का पिता बनना चाहेगा? मैं मां बनना चाहती हूं और अब मैं ऐसा पार्टनर तलाश कर रही हूं.जो मेरे बच्चों का पिता बनना चाहे. तो चलो एक नया कान्टेस्ट शुरु करते है. इन सब बातों के अलावा राखी ने टमाटर के दामों पर चुटकी ली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shadab Shaikh (@shadabshaikh_2361)

राखी सावंत ने टमाटर के बढ़ते दामो पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह टमाटर के दाम बढ़ रहे है उससे देखते हुए मैं अपने घर पर टमाटर का पौधा लगाऊंगी और उसी के टमाटर तोड़कर खाऊंगी.बता दें, वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत एक फोटोग्राफर से कहती हुई नजर आ रही है कि रोज आकर मेरा टमाटर का पौधा चेक करते रहना कि कितने टमाटर उगे है. बाद में एक मीडिया पर्सन ने चुटकी लेते हुए कहा कि- आप टमाटर बेच मत देना.

लंकी सिंह को लेकर भी बोली राखी

मीडिया ने राखी से लंकी सिंह के बारे में भी बातचीत की है. उनसे कई सवाल किए गए. लेकिन राखी सावंत ने कहा कि आप मुझसे लंकी सिंह के बारे में ना पूछे. वह मीडिया में नही आना चाहते है. वह बहुत अच्छे इंसान है. वह अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहते है. इसलिए अब मैं लंकी सिंह के बारे में और बात नहीं करना चाहूंगी.बता दें, कि राखी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और लकी एक-दूसरे के काफी क्लोज है.

Video: दुल्हे की चाह में राखी सांवत का नया टोटका, सर पर फोड़े अंडे

ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली राखी सांवत ऐसा कोई भी नहीं छोड़ती है जब उन्हे मीडिया कैप्चर ना करती हो उनकी नोटंकी हमेशा ही मीडिया के सामने आ ही जाती है कुछ दिनों पहले ही राखी का पायलट पर नोट उडाने का वीडिया वायरल हुआ था, अब हाल ही में उनका नया वीडियो सामने आया है जिसमे वो कुछ अलग  ही नोटंकी करती नजर आ रही है. जी हां, राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो पति की चाह में नया टोटका अजमा रही है.

आपको बता दें, कि राखी सांवत के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें राखी बारिश में अपने सर पर अंडे फोडती नजर आ रही है. और बोल रही है कि अच्छा पति मिल जाएं. अब इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. साथ ही राखी का नया टोटका देख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कॉमेडी फिल्मों में एक छोटी- मोटी एक्टिंग मिल जाएगी लेकिन दुल्हा नहीं.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अरे यार आपको कितने दुल्हे चाहिए, कोई इन्हें पोपटलाल का एडरेस दे दो.” राखी सावंत के इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों की संख्या में लाइक्स मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि एक्ट्रेस राखी सावंत ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी के साथ बीते साल शादी रचाई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें भी वायरल हुईं. पहले तो आदिल ने राखी से शादी की बात नकारी लेकिन बाद में उन्होंने राखी को अपना लिया. हालांकि राखी और आदिल का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और कुछ ही महीनों के बाद दोनों का तलाक हो गया.

जब पायलट पर नोट उड़ाती दिखीं राखी सावंत, वीडियो देख भड़के लोग

राखी सवांत ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ती है जिसमें वो नौटंकी करती ना दिखती हो. हाल ही में राखी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस बार वो कुछ अलग ही हरकत करती दिख रही है जिसे देख लोग उनपर भड़क उठे है और उनपर गुस्सा कर रहे है. जी हां, राखी एक पायलट पर पैसा उड़ाती दिख रही है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसे लोग ना पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि खुद को एंटरटेनमेंट का पैकेज कहने वाली राखी एयरपोर्ट की ढेर सारी तस्वीरें सामने आई हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूटता दिख रहा है. एयरपोर्ट पर राखी सावंत काफी ड्रामा क्रिएट करती दिख रही हैं. राखी हाथ में नोट लेकर राखी पायलट के ऊपर उड़ा रही हैं. इसी वीडियो पर लोगों का गुस्सा भी उमड़ पड़ा है. लोगों ने कहा है कि इस घटिया व्यवहार के लिए राखी सावंत को जेल होनी चाहिए. एक यूजर ने कहा है- ये पैसे की बारिश कर रही है, मां के इलाज के लिए रो-रो कर अम्बानी से रिक्वेस्ट कर रही थी कि पैसे दे दो. एक ने कहा है- ये तो 20 रुपये के नोट हैं, पायलट का इनकम कितना और राखी का नखरा कितना. एक अन्य यूजर ने कहा है- इनका वीडियो कभी अच्छा नहीं होता, लेकिन ये तो अब तक का सबसे वाहियात है. एक ने कहा है- शर्म करो राखी, आपको पैसों की इज्जत नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक और यूजर ने कहा है- खुद की नहीं तो कम से कम इस पायलट के इज्जत का तो खयाल रख लेतीं. लोगों ने इसे काफी चीप और घटिया एक्ट बताया है. हाल ही में राखी आदिल से तलाक फाइनल होने के बाद जश्न मनाती दिखी थीं. राखी का वीडियो सामने आया था जिसमें वह दुल्हन की तरह सजकर ढोल पर खुशी से नाचती दिख रही थीं. अब लोग ये भी कह रहे हैं कि राखी का शादी, तलाक सारा नाटक खत्म हो गया तो अब उनके पास कुछ नहीं, इसलिए ऐसा सब एक्ट कर रही हैं.

मुंबई पुलिस पर गुस्साई राखी सावंत, कहा- इंसाफ दिलाओं

राखी सावंत (Rakhi sawant) इन दिनों अपने निजी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. पहले राख सावंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी पर गंभीर आरोप लगाए है जिसे लेकर अब राखी सावंत ने मुबंई पुलिस पर अपनी भड़ास निकाली है और कहा ही कि पुलिस जांच ठिक से नहीं कर रही है.इतना ही नहीं, राखी ने ये भी कहा कि वे कभी भी आदिल को तलाक नहीं देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

आपको बता दे, कि राखी इन दिनों दुबई में अपनी डांस अकेडमी में है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने निजी मामले को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘आदिल ने उस ईरानी लड़की को बुलाया, जिसके साथ उसने कथित तौर पर बलात्कार किया था. उसने उससे कहा कि वह राखी को तलाक देने के बाद उससे शादी करेगा. उसने आगे उससे अपने खिलाफ मामला हटाने के लिए कहा. आदिल ने भी फोन किया था. मुझे मैसूर के पुलिस स्टेशन ले जाया गया और मुझसे कहा कि वह सभी को छोड़कर मेरे साथ घर बसा लेंगे.’

आदिल को बताया मूर्ख

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आगे कहा, ‘आदिल, तुम मूर्ख हो, तुम गलत कर रहे हो. तुम हर औरत से यही कहते हो. तुम जेल में हो. अपनी पत्नी सहित औरतों को बेवकूफ बनाना बंद करो. दूसरी औरतें तुमसे शादी कैसे करेंगी? मैं नहीं करूंगी. तुम तलाक ले लो. मैं तुम पर मुकदमा करूंगी और तुम्हारी पत्नी को धोखा देने के मामले के बाद मामला दर्ज करूंगी. तुमने मेरे साथ कोर्ट मैरिज की, निकाह किया.

राखी गमगीन हो गईं और फूट-फूट कर रो पड़ीं. उन्होंने कहा, ‘कितना सताओगे. मार डालोगे. दिल का खून कर दिया, जिंदगी का भी करोगे क्या. तुमने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से नष्ट कर दिया है. मेरे पास मेरी मां और भगवान का आशीर्वाद है. जितना गिराओगे में उतना ही उठूंगी. एक ही बार गिरूंगी वो कबर में. मैं उठूंगी चाहे आप मुझे कितना भी गिराने की कोशिश करें. मैं सुबह उठती हूं और नमाज अदा करती हूं. क्योंकि तुमने मुझे इस्लाम कबूल करवाया है. वो बहुत ताकतवर है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

इतना ही नहीं, राखी ने खुलासा किया कि कैसे वह ओशिवारा पुलिस से बेहद नाखुश हैं जहां उन्होंने आदिल के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे आदिल का फोन मांगती रही..थक गई मैं चिल्ला चिल्ला कर. मेरा एक केस सॉल्व कर देते हैं. मुझे दुख होता है. उन्होंने मेरे बैंक स्टेटमेंट और मेरे लिए गए पैसों की कोई पूछताछ नहीं की. उन्होंने कुछ नहीं किया. आप उसका फोन भी नहीं लाए ढूंढ़ के. आपने उसे आज़ाद क्यों छोड़ दिया और अदालत में उसके खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया. आप एक सेलिब्रिटी को न्याय नहीं दे पाए, एक आम आदमी आपसे क्या उम्मीद करे? हर इंसान को – खाकी हो या खादी – यहीं भुगतना है.’

राखी ने आगे कहा, ‘भगवान मेरे लिए सबूत लाएंगे. उसकी बातों में आ गए. कैसे पटाया हम लोगों को. आपको उसका फोन नहीं मिला. हमारे वीडियो, गंदे वीडियो, मेरे और बाकी भी लड़कियों के गंदे वीडियो मेरे पास है. भगवान पर पूरा विश्वास है. तुम सब एक तरफ और मेरा खुदा एक तरफ. मैं प्रार्थना कर रही हूं कि उसका फोन मिल जाए. लेकिन मुझे पता है कि पुलिस इसे नहीं ढूंढ पाएगी, हालांकि मुझे मैसूर पुलिस पर भरोसा है जो मेरी मदद कर सकती है. आदिल पर भरोसा मत करो. ढूंढो उसका फोन, नहीं तो हमारे वीडियो वायरल हो जाते. नहीं तो वह बदला लेगा. क्या आप देखना चाहते हैं कि उसने ये वीडियो कैसे बनाए और पैसे के लिए कैसे बेचे? अपनी बीवी को नहीं छोड़ा वो, दूसरी लड़कियों को क्या छोड़ेगा.’अंत में, राखी ने आदिल से बदला लेने की कसम खाई और दुनिया भर में डांस एकेडमी खोलने का वादा किया.

राखी सावंत और शर्लिन चौपड़ा बने दुश्मन से दोस्त, मीडिया के सामने किया गालों पर Kiss

राखी सावंत जो हर दिन अपने कंट्रोवर्शियल टॉक की वजह से चर्चा में रहती है एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है, जी हां, एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोपों को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रही है. जिसमें अब उन्हें शर्लिन चोपड़ा का भी सपोर्ट मिल गया है.

आपको बता दें , कि कुछ वक्त पहले ही अदाकारा राखी सावंत ने अपनी मां को खोया था. अभी अदाकारा इस दर्द से उबरी भी नहीं थी कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में भी भूचाल आ गया.  अदाकारा राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ घरेसू हिंसा के आरोपों में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद अदाकारा लगातार अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं. अपनी शादी को बचाने और पति आदिल खान दुर्रानी को उनकी कथित करतूतों के लिए सजा दिलवाने की कोशिशों में जुटीं अब अदाकारा राखी सांवत को शर्लिन चोपड़ा का भी साथ मिल गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

साजिद खान को बिग बॉस 16 से बाहर लाने की कोशिशों में जुटीं अदाकारा शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। दोनों की ये लड़ाई मीडिया के कैमरों के सामने सारी हदें पार करती दिखी थीं.जिसमें दोनों एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे के अश्लील वीडियोज तक मीडिया में दिखाने की कोशिश की थी. इस दौरान दोनों के बीच आर-पार की लड़ाई छिड़ी और दोनों दुश्मन बन बैठीं. मगर अब राखी सावंत को दुख के वक्त में शर्लिन चोपड़ा का सहारा मिला है. शर्लिन चोपड़ा ने आज न सिर्फ मीडिया के सामने आकर राखी सावंत का समर्थन किया बल्कि उनके गालों पर कैमरों के सामने पप्पी तक कर डाली. इसके बाद शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

एक्ट्रेस राखी सावंत को सपोर्ट करते हुए मीडिया से बात करते वक्त एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने आदिल खान दुर्रानी को महाठग बताया है. जो लोगों की भावनाओं से खेलता है और फरेब करता है.  शर्लिन चोपड़ा ने इस वक्त राखी सावंत को हिम्मत से काम लेने के लिए हौसला दिया और दुख के वक्त उनका साथ दिया.

क्या प्रेग्नेंट है राखी सावंत? सिंगल मदर होने पर कही ये बात

बिग बॉस’ फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा किसी न किसी वजह से हेडलाइंस में अपनी जगह बना लेती हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी दूसरी शादी का खुलासा करके सभी को चौंका दिया. राखी ने दावा किया कि उन्होंने 7 महीने पहले बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ निकाह कर लिया. साथ ही इस शादी को लीगल भी कर दिया गया है. हालांकि, अब आदिल इस शादी से इनकार कर रहे हैं और राखी ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे लोग ये कयास लगाने लगे हैं कि शायद वह प्रेग्नेंट हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

क्या प्रेग्नेंट है राखी सावंत

दरअसल, राखी सावंत (Rakhi Sawant Pregnancy) ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी और सिंगल मदर होने को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बातचीत में कहा, “आदिल के साथ अपनी शादी से मैं बहुत खुश हूं. मैं नहीं जानती कि वह इससे इनकार क्यों कर रहे हैं? उनके इनकार से मैं शॉक में हूं. मैं उनसे 7 महीने से इस शादी की सच्चाई दुनिया के सामने बताने के लिए कह रही थी. मैं एक सेलिब्रिटी हूं और मेरी जिंदगी से जुड़ी बातें छुप नहीं सकती हैं. हो सकता है कि मैं प्रेग्नेंट हो जाऊं या कुछ भी हो जाए.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

सिंगल मदर होने को लेकर कही ये बात

प्रेग्नेंसी ही नहीं, राखी सावंत ने सिंगल पेरेंटिंग के बारे में भी बात की है. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी को लेकर आगे कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि, वह इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “शादी का खुलासा करना बहुत जरूरी हो गया था. अगर ये लोगों के सामने नहीं आती तो बहुत दिक्कत हो जाती.” राखी ने बताया कि वह बहुत डरी हुई हैं, जिसकी वजह से उनकी हेल्थ पर भी असर पड़ रहा है. राखी ने ये भी कहा कि अगर वह सिंगर मदर बनती हैं तब भी वह आखिरी सांस तक आदिल से मोहब्बत करती रहेंगी.

राखी सावंत के बॉयफ्रेंड को मिली सोशल मीडिया पर धमकी, एक्ट्रेस ने लगाई लताड़

राखी सावंत के जिंदगी से ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में इन दिनों राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदि को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं.

खुद को एंटरटेनमेंट क्वीन बताने वाली राखी सावंत लोगों को हंसने का मौका देती रहती हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिससे राखी सावंत के जिंदगी में भूचाल आ गया. दरअसल, राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल को जान से मारने की धमकी मिली है.

ये धमकी उनको मैसेज द्वारा मिली है. मैसेज में लिखा है कि राखी सावंत आदिल को छोड़ दे वरना उन्हें जान से मार दिया जाएगा. आदिल दुरानी को एक शख्स ने फोन पर यह धमकी दी है. जिसके बाद से राखी सावंत ने जमकर सुनाई है सोशल मीडिया पर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सावंत ने धमकी देने वाले शख्स को धमका दिया है, राखी सावंत ने इस वीडियो को एक सोशल मीडिया पर शेयर करवाया है. राखी सावंत ने गुस्से में कहा कि ये धमकी देना बंद करो. अगर मेरे आदिल को कुछ हुआ तो मैं तुम्हें मार डालूंगा. आप लोग मेरे भाई हो बहन की जिंदगी खराब मत करों, उसे बसाने दो.

राखी ने गुस्से में यह सब बात तो कह दी इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह आदिल के बिना नहीं रह सकती हैं. इसलिए प्लीज आप लोग मेरे साथ ऐसा नहीं करिए.

मैं बहुत दुखी हूं लोग मुझे कहते हैं कि वो मेरे आदिल को मार देंगे, मैं इन सभी धमकियों से काफी ज्यादा परेशान हूं. मैसेज में वह कहते हैं कि हम बिश्नोई ग्रुप से हैं वह मुझे मार देंगे. आगे राखी सावंत कहती हैं कि भला हमने क्या किसी का बिगाड़ा है जो लोग मेरा बिगाड़ेगे.

आदिल मेरी जान है मैं उसके बिना नहीं रह सकती प्लीज उसे कुछ मत करिए आप लोग.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें