टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन बीते कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. दोनों को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था.
लेकिन तलाक की खबरों के बीच दोनों ने होली के मौके पर बेटी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके सभी को चौंका दिया था.
दोनों की शादी में अनबन की खबरों और सोशल मीडिया से दूरी के बाद फैंस को यह लगने लगा कि शायद ये दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन अब इसके उलट हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें चारु और राजीव मूवी डेट पर जाने की बात कहते दिखे। यही नहीं दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट भी करवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया ,लेकिन उनके इस फोटोशूट को लेकर फैंस काफी भड़के नजर आए। उन्होंने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप करने का आरोप भी लगाया।
दोनों की शादी में अनबन की खबरों और सोशल मीडिया से दूरी के बाद फैंस को यह लगने लगा कि शायद ये दोनों अलग हो चुके हैं ,लेकिन अब इसके उलट हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें चारु और राजीव मूवी डेट पर जाने की बात कहते दिखे. यही नहीं दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट भी करवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया ,लेकिन उनके इस फोटोशूट को लेकर फैंस काफी भड़के नजर आए. उन्होंने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप करने का आरोप भी लगाया.
हाल ही में चारु आसोपा ने राजीव सेन संग फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “हमारा लुक ऑफ द डे…एक साथ शूटिंग….” उनकी इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स ने जमकर क्लास लगाई. एक यूजर ने चारू असोपा को सलाह देते हुए लिखा, “हम आपके दर्शक हैं तो कृप्या हमारे साथ ईमानदार रहें. अगर आव केवल पब्लिसिटी के लिए ये चीजें कर रही हैं तो यह कभी काम नहीं आएगा. हम आपसे प्यार करते हैं और आपके व्लॉग्स को भी पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इन चीजों को भी पसंद करेंगे.”
एक दूसरी यूजर ने चारू असोपा और राजीव सेन पर तंज कसते हुए लिखा, “बेस्ट नौटंकी जोड़ी अवॉर्ड इन्हें ही जाता है.” यानू नाम के यूजर ने लिखा, “क्या ड्रामा चलता रहता है, कभी ब्रेकअप, कभी पैचअप…”
एक यूजर ने तो दोनों को अनफॉलो करने की धमकी तक दे डाली और चारू और राजीव से सवाल करते हुए लिखा, “क्या आप लोग ये ड्रामा केवल व्यूज के लिए कर रहे हैं चारू और राजीव? अगर हां तो यह अच्छी रणनीति नहीं है. अगर आप ये चीजें ऐसे ही जारी रखेंगे तो लोग आपको अनफॉलो तक करना शुरू कर देंगे.”
मोनिका नाम की यूजर ने चारू असोपा की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, “कम से कम सोशल मीडिया पर इतनी नकारात्मकता नहीं दिखानी चाहिए थी आपको चारू. शादी-शुदा जिंदगी में कुछ समस्याएं होती हैं, पहले अपने पति के खिलाफ कमेंट करना और फिर रोमांटिक पिक्चर पोस्ट करना, पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर हाइलाइट्स करना बंद करो.” हिना नाम की यूजर ने लिखा, “आप दोनों पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”