Bigg Boss 16: सलमान खान भी इस बार खेलेंगे गेम, जानें पूरी बात

इस साल बिग बॉस 16 को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. इस शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है, इस शो को देखने के लिए  फैंस बेहद उत्सुक है. हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे,

हर साल कि तरह इस साल भी सलमान दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे, सलमान खान के शो का प्रोमो जारी हो गया है जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. दर्शक शो का प्रोमो देखने के बाद इंतजार कर रहे हैं कि कब शो कलर्स पर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस साल शो में कई सारे बॉलीवुड के गेस्ट आने वाले हैं, जैसे शिल्पा शेट्टी , राज कुंद्रा , आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा के अलावा और भी कई सारे सितारे इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आमिर खान के भाई फैसल खान भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. इस शो में वह आ रहे हैं फैंस जानकर काफी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं. फैंस को यह शो काफी ज्यादा दिलचस्प लगने वाला है.

बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन , उन्होंने अभी तक इस शो के लिए हां या ना कुछ नहीं बताया है. हालांकि फैंस के अंदर उत्सुकता जारी है कि क्या वाकई नुसरत जहां आ रह है कि नहीं इस शो में.

चारु असोपा और राजीव सेन को भी इस शो के लिए ऑफर किया गया था, हालांकि इनका भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि आ रहे हैं कि नहीं.

खैर अब फैंस को इस शो का इंतजार है.

चारू असोपा और राजीव सेन की फिर से हुई लड़ाई, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस चारूल ओसापा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. वैसे तो चारूल को लेकर लगातार खबरें आती रहती है लेकिन इस बार वह अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं.

दरअसल,चारू ओसापा के शादी शुदा जिंदगी में दरार आ गया है. चारू ओसापा और राजीव सेन के रिश्ते टूटने के कगार पर आ गए है. यानि दोनों की अलग होने की खबरे एक बार फिर से आनी शुरू हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)


राजीव और चारूल अपने रिश्ते से इतने ज्यादा परेशान हो गए है कि दोनों अलग होने के लिए कानूनी करवाई की मदद लेनी शुरू कर दिए हैं. चारूल और राजीव के रिश्ते खराब होने की खबर शादी के शुरुआती दिनों से ही मिल रही है. दोनों के बीच इससे पहले भी कई कई बार अनबन की खबरे आ चुकी हैं.

लेकिन कई बार दोनों ने अपने रिश्ते को ठीक करके पैच अप किया है. और फिर एक साथ रहना शुरू कर दिया है. जिसके बाद से अब बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई है कि दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है.

पहले परिवार वालों ने दोनों के बीच सुलह कराने कि कोशिश की लेकिन अब यह सब का नहीं आ रहा है.ऐसे में अब इनके परिवार वाले भी चाहते हैं कि ये दोनों अलग हो जाएं.

बता दें कि चारू ओसापा ने अपने इंस्टाग्रा से अपने पति राजीव सेन की तस्वीर को डिलीट कर दिया है. हालांकि अभी तक अपना नाम चारू ओसापा सेन ही रखा है.

 

ट्रोलिंग के बीच पति और बेटी के साथ कश्मीर पहुंचीं चारु आसोपा

टीवी सीरियल अभिनेत्री चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन हाल ही में कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमते नजर आए. चारू असोपा ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी रचाई थी. हालांकि शादी के चंद महीनों बाद ही इनके बीच सबकुछ ठीक न होने की खबरें सामने आई. रिपोर्ट्स तो यहां तक थी कि ये दोनों अलग रह रहे हैं. चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन की शादी को अभी करीब 3 साल ही हुए है. इन तीन सालों में ये स्टार कपल एक प्यारी सी बेटी जियाना सेन के पैरेंट्स बने हैं.

दोनों को हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. यही नहीं फैंस ने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप का भी आरोप लगाया था. अब अपने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं.

हाल ही में दोनों स्टार कपल बेटी जियाना के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में दिखाई दिए .चारू असोपा ने पति राजीव सेन और अपनी बेटी के साथ ये प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि ये परिवार इस वक्त कश्मीर की वादियों में है. फोटोज में दोनों ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती के मजे लेते दिखाई दे रहे हैं.

तलाक की ख़बरों के बीच राजीव और चारु कश्मीर की वादियों में एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते दिखे ,जहां चारु  पति की बांहों में जमकर पोज देते दिखीं वहीँ राजीव के चेहरे पर भी काफी सुकून नजर आया। पीली रंग की साडी में चारु काफी आकर्षक दिख रही थीं.

जानें क्यों सुष्मिता सेन के भाई और भाभी को फैंस ने जमकर लताड़ा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन बीते कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. दोनों को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था.

लेकिन तलाक की खबरों के बीच दोनों ने होली के मौके पर बेटी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके सभी को चौंका दिया था.

दोनों की शादी में अनबन की खबरों और सोशल मीडिया से दूरी के बाद फैंस को यह लगने लगा कि शायद ये दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन अब इसके उलट हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें चारु और राजीव मूवी डेट पर जाने की बात कहते दिखे। यही नहीं दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट भी करवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया ,लेकिन उनके इस फोटोशूट को लेकर फैंस काफी भड़के नजर आए। उन्होंने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप करने का आरोप भी लगाया।

दोनों की शादी में अनबन की खबरों और सोशल मीडिया से दूरी के बाद फैंस को यह लगने लगा कि शायद ये दोनों अलग हो चुके हैं ,लेकिन अब इसके उलट हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें चारु और राजीव मूवी डेट पर जाने की बात कहते दिखे. यही नहीं दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट भी करवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया ,लेकिन उनके इस फोटोशूट को लेकर फैंस काफी भड़के नजर आए. उन्होंने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप करने का आरोप भी लगाया.

हाल ही में चारु आसोपा ने राजीव सेन संग फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “हमारा लुक ऑफ द डे…एक साथ शूटिंग….” उनकी इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स ने जमकर क्लास लगाई. एक यूजर ने चारू असोपा को सलाह देते हुए लिखा, “हम आपके दर्शक हैं तो कृप्या हमारे साथ ईमानदार रहें. अगर आव केवल पब्लिसिटी के लिए ये चीजें कर रही हैं तो यह कभी काम नहीं आएगा. हम आपसे प्यार करते हैं और आपके व्लॉग्स को भी पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इन चीजों को भी पसंद करेंगे.”

एक दूसरी यूजर ने चारू असोपा और राजीव सेन पर तंज कसते हुए लिखा, “बेस्ट नौटंकी जोड़ी अवॉर्ड इन्हें ही जाता है.” यानू नाम के यूजर ने लिखा, “क्या ड्रामा चलता रहता है, कभी ब्रेकअप, कभी पैचअप…”
एक यूजर ने तो दोनों को अनफॉलो करने की धमकी तक दे डाली और चारू और राजीव से सवाल करते हुए लिखा, “क्या आप लोग ये ड्रामा केवल व्यूज के लिए कर रहे हैं चारू और राजीव? अगर हां तो यह अच्छी रणनीति नहीं है. अगर आप ये चीजें ऐसे ही जारी रखेंगे तो लोग आपको अनफॉलो तक करना शुरू कर देंगे.”
मोनिका नाम की यूजर ने चारू असोपा की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, “कम से कम सोशल मीडिया पर इतनी नकारात्मकता नहीं दिखानी चाहिए थी आपको चारू. शादी-शुदा जिंदगी में कुछ समस्याएं होती हैं, पहले अपने पति के खिलाफ कमेंट करना और फिर रोमांटिक पिक्चर पोस्ट करना, पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर हाइलाइट्स करना बंद करो.” हिना नाम की यूजर ने लिखा, “आप दोनों पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें