इन दिनों बिग बॉस के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उसकी वजह है बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की शुरूआत. जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसा महामारी की वजह से सभी की जिंदगी में एंटरटेनमेंट की कमी हो गई थी तो वहीं अब बिग बॉस के सीजन 14 ने एक बार फिर से फैंस के दिलों को खुश कर दिया है. जब से बिग बॉस 14 की शुरूआत हुई है तभी से हर रोज बिग बॉस घर के अंदर नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BB 14 में सिद्धार्थ शुक्ला करेंगे सभी हसीनाओं के साथ रोमांस, भड़क उठे शहनाज गिल के फैंस
जहां एक तरफ तूफानी सीनियर्स द्वारा दिए जा रहे मजेदार टास्क दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शुरूआती दिनों में ही घर में बदलते रिश्तो को देख फैंस को काफी मजा आ रहा है. बात करें आने वाली एपिसोड की तो बिग बॉस 14 के आने वाले एपिसोड में एक ऐसा रिश्ता बनने जा रहा है जो कि फैंस का काफी पसंद आएगा.
BB14 : Pavtira Punia & Rahul Vaidya Romance Ki Shuruwat | Game Ya Real ?? | BB Highlights
Watch Here https://t.co/wbWAEfODBV#pavitrapunia #rahulvaidya #biggboss14 @rahulvaidya23 pic.twitter.com/A4CxlzD2at
— Anam Shaikh (@reporteranam) October 5, 2020
जी हां, खबरों की माने तो कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को अपनी रोमांटिक बातों से प्रोपोज करते दिखाई देने वाले हैं. पिछले एपिसोड में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एक साथ गार्डन एरिया में बैठे थे जहां राहुत उनके पास्ट रिलेशनशिप की बात कर रहे थे और इसी के चलते राहुल ने पवित्रा से पूछ ही लिया कि क्यो वे अब किसी और को मौका देंगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में जैस्मीन-रूबिना के बीच हुई जमकर लड़ाई, देखें Video
@BiggBoss ….sabko nahi milti, @rahulvaidya23😔
Watch #BiggBoss14 tonight at 10:30 PM only on #Colors.
Watch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BB14 #BiggBoss #BiggBoss2020 #PavitraPunia pic.twitter.com/MWdidNc704— Bigg Boss (@Biggbossalu) October 5, 2020
इसी के जवाब में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने कहा था कि वे यकीनन एक अच्छे इंसान को जरुर मौका देना चाहेंगी. आपको बता दें कि बिग बॉस 14 के पहले दिन ही सीनियर्स ने राहुत वैद्य (Rahul Vaidya) को एक टास्क दिया था जिसमें उन्होनें किसी भी एक फीमेल कंटेस्टेंट से किस लेनी थी और उस दौरान भी राहुल पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) से किस लेने में कामयाब हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही एक्साइटेड हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई खुशी