जिम में पसीना बहाती भोजपुरी की दिलकश हसीना, नाम है पूनम दुबे

भोजपुरी सिनेमा में फिटनैस और खूबसूरती के मामले में सब से ज्यादा संजीदा हीरोइन पूनम दुबे अपने लुक को ले कर काफी चर्चा में रहती हैं. जिम में पसीना बहाते हुए उन के फोटो और वीडियो अकसर सोशल मीडिया में चर्चा की बात होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Dubey (@poonamdubeyofficial)

खुद को चुस्तदुरुस्त रखने के लिए पूनम दुबे अपने वर्कआउट पर खासा ध्यान देती हैं. वे अपनी फिगर और अदाओं से करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. पूनम दुबे से उन के फिटनैस सीक्रेट्स के बारे में काफी लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

आप की फेवरेट ऐक्सरसाइज कौन सी है?

मैं एयर बाइक, लैग्सअप स्ट्रेट आर्म क्रंच, लाइंग लैग रेसेज, वाल सिट, स्ट्रेट लैग पुल्स, पुशअप, डंबल्स, स्क्वैट्स, साइकिलिंग जैसे वर्कआउट और ऐक्सरसाइज करती हूं. इस के अलावा ऐक्सपर्ट की सलाह के हिसाब से भी कुछ वर्कआउट और ऐक्सरसाइज करती हूं. मैं सारे कार्डियो स्क्वैट्स, पुलअप्स, पुशअप्स और फंक्शनल प्रैक्टिस करती हूं.

सोशल मीडिया पर अकसर आप के जिम में वर्कआउट करते हुए फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस लिहाज से आप एक दिन में कितनी देर तक ऐक्सरसाइज करती हैं?

देखिए, सोशल मीडिया पर वर्कआउट और ऐक्सरसाइज के फोटो शेयर करने का मेरा मकसद सुर्खियां बटोरना नहीं होता है, बल्कि मैं वर्कआउट और ऐक्सरसाइज के फोटो सोशल मीडिया पर इसलिए शेयर करती हूं कि मेरे जैसी लड़कियां जो खुद को फिट रखना चाहती है या ग्लैमर की दुनिया में आना चाहती हैं, वे मेरे इन स्टैप्स से सीख ले कर आगे बढ़ें. जहां तक ऐक्सरसाइज पर टाइम खर्च किए जाने का सवाल है, तो मैं सुबह टहलने से ले कर वर्कआउट और ऐक्सरसाइज पर डेढ़ से 2 घंटे लगाती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam dubey (@stay_fitwithpoonam)

आप जब शूटिंग पर होती हैं या ट्रैवलिंग करती हैं, तो अपनी फिटनैस को कैसे बनाए रखती हैं?

अगर आप को जिम जाने का समय नहीं मिल पा रहा है, तो आप घर पर ही वर्कआउट कर सकती हैं. आप कुरसी पर बैठ कर ऐक्सरसाइज कर सकती हैं. सीढि़यां चढ़ कर वर्कआउट कर सकती हैं.

जिम न जा पाने की हालत में मैं रनिंग का सहारा लेती हूं. अगर आप रोजाना रनिंग करेंगे और हैल्दी डाइट लेते हैं तो भी आप फिट और हैल्दी रह सकते हैं.

जब मैं शूटिंग पर रहती हूं, तब खुद को तनाव से भी मुक्त रखती हूं और मेरी कोशिश रहती है कि ज्यादा से पानी, फलों के जूस और फलों का ही सेवन करूं.

जिम में आप किस तरह के जूते, कपड़े वगैरह का इस्तेमाल करती हैं?

मैं जिम के दौरान नौर्मल फिटिंग के कपड़े पहनती हूं, साथ ही ट्रेनिंग जूते, शेकर और पानी की बोतल, रिस्ट बैंड, तौलिए का उपयोग करना नहीं भूलती हूं. आसपास के शोर से बचने के लिए हैडफोन या ईयरफोन का भी इस्तेमाल करती हूं.

एक फिट बौडी के लिए हैल्दी मैंटल हैल्थ का होना कितना जरूरी है, इस के लिए आप क्या करती हैं?

मैं मैंटल हैल्थ के लिए खुद को टैंशन से दूर रखती हूं, खूब खुश रहने की कोशिश करती हूं और खाली समय में मां और भाई के साथ परिवार में ऐंजौय करती हूं.

आप अच्छी डाइट किसे मानती हैं?

मैं शाकाहारी हूं. मैं ब्रेकफास्ट में ढेर सारे फल लेती हूं. लंच में सलाद, दाल, चावल, पनीर और दही लेती हूं, जबकि डिनर में हरी सब्जी, स्प्राउट्स और पनीर को शामिल करती हूं. मेरे सुबह के नाश्ते में अंकुरित बीजों की मात्रा भरपूर होती है, जिस में विटामिन और खनिज की भरमार होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam dubey (@stay_fitwithpoonam)


आप की खूबसूरती और चमकती त्वचा का राज क्या है?

सुबह जब मैं वर्कआउट और ऐक्सरसाइज कर चुकी होती हूं, तो नीबू पानी और जूस लेती हूं. मैं स्किन की चमक बनाए रखने के लिए खूब पानी पीती हूं. इस से मुझे अपनी ऊर्जा को बूस्ट करने में मदद मिलती है.

मेरा खाना प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जिस से मुझे पूरी एनर्जी  मिलती है. कभीकभी कुनकुने पानी और नीबू के रस के साथ शहद भी इस्तेमाल करती हूं.

क्या सेहतमंद और फिट रहने का ताल्लुक अच्छी नींद से भी है?

बिलकुल है. हैल्दी रहने का एक राज अच्छी नींद में भी छिपा है, इसलिए अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी हो जाता है. रात को अच्छी नींद आए, इस के लिए मैं कुछ देर किताबें पढ़ती हूं और कुछ अच्छे गाने सुनती हूं.

आप अपने ‘सरस सलिल’ के पाठकों को कोई फिटनैस सलाह देना चाहेंगी?

आप की फिटनैस आप के रसोईघर से आप के पेट में जाती है. ऐसे में यह खयाल रखें कि आप अपनी डाइट में जो भी ले रहे हैं, वह आप की फिटनैस को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है, इसलिए अगर आप फिट और चुस्तदुरुस्त रहना चाहते हैं, तो खाने में हैल्दी चीजों का इस्तेमाल ही करें.

जब आप ऐसा करेंगे, तो खुद को फिजिकली और मैंटली काफी फिट पाएंगे. मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए हर किसी को अपने लाइफस्टाइल को सही रखना चाहिए.

ऐक्टिंग और डांस मेरा पहला प्यार – पूनम दुबे

भोजपुरी सिनेमा की टौप हीरोइनों में गिनी जाने वाली पूनम दुबे किसी भी मुद्दे पर खुल कर अपने विचार रखती हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में बतौर हीरोइन साल 2014 में अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी. अब तक उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘जानम’, ‘इंतकाम’, ‘रंगदारी टैक्स’, ‘चना जोर गरम’ जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच पूरी हुई भोजपुरी फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग, रचा नया इतिहास

पूनम दुबे ने ‘मिस इलाहाबाद’ का खिताब भी जीता. एयर होस्टैस बनने का सपना पाले वे अचानक भोजपुरी फिल्मों में आईं और आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उन का बड़ा नाम है. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश :

अपने पारिवार और फिल्मों में आने तक के सफर के बारे में कुछ बताएं?

मैं मिडिल क्लास फैमिली से हूं और मेरी मम्मी सिंगल मदर हैं. मम्मी ने मेरी और मेरे भाई की परवरिश में कोई कमी नहीं की. शुरू में मैं एयर होस्टैस बनना चाहती थी और इस के लिए मैं ने एयर होस्टैस के कोर्स में दाखिला भी लिया था, लेकिन मेरे परिवार वाले इस के खिलाफ थे.

इस बात से मैं बहुत दुखी थी. मुझे खुश करने के लिए मेरे मामाजी ने ‘मिस इलाहाबाद’ का फार्म भरवाया और मेरे लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि मैं ‘मिस इलाहाबाद’ बन भी गई. इस के बाद ‘मिस यूपी’ प्रतियोगिता में टौप फाइव में रही.

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मैं मुंबई आ गई, तब से फिल्मों में काम करने का सिलसिला सा चल निकला.

भोजपुरी फिल्मों में किया गया आप का कौन सा किरदार आप से मेल खाता है?

फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ में मेरा किरदार प्रिया मेरी नेचर से काफी मेल खाता है.

भोजपुरी बैल्ट में आप की पहचान एक हौट ऐक्ट्रैस की है. अगर आप को एक दबंग लड़की का किरदार करना हो, तो क्या लोग उस रोल में आप को स्वीकार कर पाएंगे?

मैं ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आइटम गीत से अपने काम की शुरुआत की थी और साल 2014 से मैं ने बतौर हीरोइन लीड रोल में काम करना शुरू किया था.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ में एक्ट्रेस पूनम दूबे का दिखेगा अलग रूप, शूटिंग की हुई शुरूआत

दर्शकों ने फिल्मों में मेरे हौट लुक को काफी पसंद किया. बाद में मैं ने फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ में एक दबंग लड़की का किरदार निभाया, वहीं फिल्म ‘दुश्मन सरहद पार’ में एक दबंग आईपीएस का किरदार निभाया. दर्शकों ने मेरे दबंग रोल को भी उतना ही प्यार दिया.

आप की आने वाली फिल्में कौनकौन सी हैं?

मेरी आने वाली फिल्मों में ‘प्रेम युद्ध’, ‘मैं तेरा आशिक’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘गुमराह’, ‘पारो : एक सच्ची प्रेमकथा’ शामिल हैं.

यह देखा गया है कि लड़कियों में काकरोच, छिपकली जैसे घरेलू जीवजंतुओं को ले कर डर बना रहता है. क्या आप के साथ भी कुछ ऐसा है?

मैं इस तरह के मामलों में बहुत ही हट कर हूं. मैं काकरोच, कुत्तेबिल्ली, छिपकली से बिलकुल नहीं डरती हूं. पहले मैं सांप से बहुत डरती थी, लेकिन फिल्म ‘चना जोर गरम’ में मैं ने असली सांप के साथ शूट किया था, तो इस के बाद मैं ने सांप से भी डरना छोड़ दिया.

अगर आप को किसी फिल्म में हास्य कलाकार या खलनायिका में से कोई रोल निभाने को कहा जाए, तो कौन सा रोल करना चाहेंगी?

अगर मेरे लिए ऐसे किसी रोल का औफर आया तो सब से पहले मैं खलनायिका बनना पसंद करूंगी, क्योंकि कौमेडी करना सब के बस की बात नहीं होती है. मेरे खयाल से जो कौमेडियन होता है, वह सब से बड़ा ऐक्टर होता है.

आप कौन सी ड्रैस पहन कर खुद को सैक्सी महसूस करती हैं?

मैं साड़ी पहन कर सब से सैक्सी महसूस करती हूं, क्योंकि साड़ी से भले ही सबकुछ ढका होता है, लेकिन यह सब से ज्यादा स्वीट और ग्लैमरस होता है.

अगर आप को टैलीविजन शो ‘बिग बौस’ से औफर आता है, तो क्या हामी भरेंगी?

‘बिग बौस’ के लिए मैं कभी हामी ही नहीं भरूंगी, क्योंकि मैं किसी भी विवादित शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं और न ही इस के लिए अपने आप को सहज महसूस करती हूं. मुझे लड़ाईझगड़ा, शोरशराबा बिलकुल भी पसंद नहीं है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने उठाया नारी सशक्तिकरण का मुद्दा, इस हिंदी फिल्म मे आएंगी नजर

अदाकारी के अलावा कोई और शौक?

अदाकारी के अलावा मैं बहुत अच्छी कुक हूं. मुझे घर पर खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है. डांस करना मेरा शौक है या कह लिया जाए कि डांस मेरी हौबी है. इस के अलावा मैं सोशल वर्क भी कर लेती हूं.

भोजपुरी सिनेमा में आप का सब से बड़ा दुश्मन कौन है?

भोजपुरी सिनेमा में मेरा कोई दुश्मन नहीं है. इंडस्ट्री के सभी लोग मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन तब जरूर बुरा लगता है जब कोई पर्सनल दुश्मनी के चलते किसी टैलेंटेड हीरोहीरोइन की टांग खींचता है.

आप स्क्रीन पर क्या नहीं करना चाहेंगी?

मैं स्क्रीन पर ऐक्स्ट्रा ग्लैमर नहीं परोस सकती हूं. मैं बिकिनी शूट नहीं कर सकतीं हूं. मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जिन्हें अपने परिवार के साथ देख सकूं, इसीलिए मैं ने वैब सीरीज के कई औफर ठुकरा दिए.

भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ में एक्ट्रेस पूनम दूबे का दिखेगा अलग रूप, शूटिंग की हुई शुरूआत

भोजपुरी सिनेमा की सनसनी और हॉट एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनानें वाली पूनम दूबे (Poonam Dubey) इन दिनों अपनी रुकी हुई भोजपुरी फिल्मों के शूटिंग व्यस्त है. हाल ही में उन्होंने यश कुमार (Yash Kumar) के साथ भोजपुरी फिल्म पारो की शूटिंग खत्म किया है. एक बार फिर वह संजय श्रीवास्ताव के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ (Dhanwan) में बतौर लीड नजर आने वाली हैं. वी एंड यू फिल्म्स बैनर के तले बन इस फिल्म के शूटिंग की शुरुआत खलीलाबाद शहर में स्थित होटल सोनी में मुहूर्त के साथ किया गया. इस मौके पर फिल्म में काम कर रहे सभी कलाकार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने उठाया नारी सशक्तिकरण का मुद्दा, इस हिंदी फिल्म मे आएंगी नजर

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद सहित खूबसूरत लोकेशन पर की जा रही है. फिल्म का निर्माण जहां हाई टेक्नॉलोजी के साथ किया जा रहा है वहीं इस फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और रोमांच का भरपूर तड़का देखनें को मिलेगा.

poonam-dubey-1

इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे जाने-माने फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव नें बताया की इस फिल्म में अभिनेत्री पूनम दूबे (Poonam Dubey) अब तक के फिल्मों में किये गए रोल से एक दम हट कर नजर आने वाली हैं. उन्होंने बताया की यह फिल्म धनवान सामाजिक मुद्दो पर केंद्रित है, जो कि दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनमें संदेश भी देने का भी कार्य करेगी. उन्होंने बताया की यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर प्रिंस राजपूत और यामिनी सिंह फिल्म ‘ओमकारा’ के लिए पहुंचे ऋषिकेश

इस फिल्म में पूनम दूबे (Poonam Dubey) के अपोजिट मुख्य भूमिका भोजपुरी की कई सफल फिल्मों में काम कर चुके राघव पाण्डेय (Raghav Pandey) भी अपनें एक्शन और रोमांश से दर्शकों के ऊपर अलग छाप छोडनें वाले हैं.

poonam-dubey-2

फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव नें बताया की फिल्म धनवान के के लेखक शकील नियाजी हैं और गीतकार प्यारेलाल यादव कवि व श्याम देहाती नें लिखें हैं. वहीं इन गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार श्याम देहाती ने. इस फिल्म में  सिनेमाटोग्राफर की जिम्मेदारी विकास पांडेय निभा रहें हैं. फिल्म में मारधाड़ दिनेश यादव का है और कार्यकारी निर्माता आलोक राय हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में धमाकेदार खलनायक के रूप में एंट्री मारने को तैय्यार हैं ये एक्टर, पढ़ें खबर

इस फिल्म के मुख्य में राघव पांडेय, पूनम दूबे के साथ ही डॉ माही खान, मनोज सिंह टाईगर उर्फ़ बतासा चाचा, राघवेन्द्र पांडेय, बन्टी बाबा, सोनिया मिश्रा, बालमुकुंद आकाश, पुन्नू पांडेय, हिमेश, बबलू खान, डॉ. यादवेन्द्र यादव, काजल गुप्ता, उजाला गुप्ता, पायल प्रजापति, मनीषा यादव, रामनाथ चौरसिया, गोलू, सिम्मी भाटिया, अमरेश पांडेय, बाल कलाकार परी, आइटम गर्ल नीलम नीलू नजर आयेंगे.

poonam-dubey-3

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें