भोजपुरी सिनेमा की टौप हीरोइनों में गिनी जाने वाली पूनम दुबे किसी भी मुद्दे पर खुल कर अपने विचार रखती हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में बतौर हीरोइन साल 2014 में अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी. अब तक उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘जानम’, ‘इंतकाम’, ‘रंगदारी टैक्स’, ‘चना जोर गरम’ जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच पूरी हुई भोजपुरी फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग, रचा नया इतिहास
पूनम दुबे ने ‘मिस इलाहाबाद’ का खिताब भी जीता. एयर होस्टैस बनने का सपना पाले वे अचानक भोजपुरी फिल्मों में आईं और आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उन का बड़ा नाम है. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश :
अपने पारिवार और फिल्मों में आने तक के सफर के बारे में कुछ बताएं?
मैं मिडिल क्लास फैमिली से हूं और मेरी मम्मी सिंगल मदर हैं. मम्मी ने मेरी और मेरे भाई की परवरिश में कोई कमी नहीं की. शुरू में मैं एयर होस्टैस बनना चाहती थी और इस के लिए मैं ने एयर होस्टैस के कोर्स में दाखिला भी लिया था, लेकिन मेरे परिवार वाले इस के खिलाफ थे.
इस बात से मैं बहुत दुखी थी. मुझे खुश करने के लिए मेरे मामाजी ने ‘मिस इलाहाबाद’ का फार्म भरवाया और मेरे लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि मैं ‘मिस इलाहाबाद’ बन भी गई. इस के बाद ‘मिस यूपी’ प्रतियोगिता में टौप फाइव में रही.
ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मैं मुंबई आ गई, तब से फिल्मों में काम करने का सिलसिला सा चल निकला.
भोजपुरी फिल्मों में किया गया आप का कौन सा किरदार आप से मेल खाता है?
फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ में मेरा किरदार प्रिया मेरी नेचर से काफी मेल खाता है.
भोजपुरी बैल्ट में आप की पहचान एक हौट ऐक्ट्रैस की है. अगर आप को एक दबंग लड़की का किरदार करना हो, तो क्या लोग उस रोल में आप को स्वीकार कर पाएंगे?
मैं ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आइटम गीत से अपने काम की शुरुआत की थी और साल 2014 से मैं ने बतौर हीरोइन लीड रोल में काम करना शुरू किया था.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ में एक्ट्रेस पूनम दूबे का दिखेगा अलग रूप, शूटिंग की हुई शुरूआत
दर्शकों ने फिल्मों में मेरे हौट लुक को काफी पसंद किया. बाद में मैं ने फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ में एक दबंग लड़की का किरदार निभाया, वहीं फिल्म ‘दुश्मन सरहद पार’ में एक दबंग आईपीएस का किरदार निभाया. दर्शकों ने मेरे दबंग रोल को भी उतना ही प्यार दिया.
आप की आने वाली फिल्में कौनकौन सी हैं?
मेरी आने वाली फिल्मों में ‘प्रेम युद्ध’, ‘मैं तेरा आशिक’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘गुमराह’, ‘पारो : एक सच्ची प्रेमकथा’ शामिल हैं.
यह देखा गया है कि लड़कियों में काकरोच, छिपकली जैसे घरेलू जीवजंतुओं को ले कर डर बना रहता है. क्या आप के साथ भी कुछ ऐसा है?
मैं इस तरह के मामलों में बहुत ही हट कर हूं. मैं काकरोच, कुत्तेबिल्ली, छिपकली से बिलकुल नहीं डरती हूं. पहले मैं सांप से बहुत डरती थी, लेकिन फिल्म ‘चना जोर गरम’ में मैं ने असली सांप के साथ शूट किया था, तो इस के बाद मैं ने सांप से भी डरना छोड़ दिया.
अगर आप को किसी फिल्म में हास्य कलाकार या खलनायिका में से कोई रोल निभाने को कहा जाए, तो कौन सा रोल करना चाहेंगी?
अगर मेरे लिए ऐसे किसी रोल का औफर आया तो सब से पहले मैं खलनायिका बनना पसंद करूंगी, क्योंकि कौमेडी करना सब के बस की बात नहीं होती है. मेरे खयाल से जो कौमेडियन होता है, वह सब से बड़ा ऐक्टर होता है.
आप कौन सी ड्रैस पहन कर खुद को सैक्सी महसूस करती हैं?
मैं साड़ी पहन कर सब से सैक्सी महसूस करती हूं, क्योंकि साड़ी से भले ही सबकुछ ढका होता है, लेकिन यह सब से ज्यादा स्वीट और ग्लैमरस होता है.
अगर आप को टैलीविजन शो ‘बिग बौस’ से औफर आता है, तो क्या हामी भरेंगी?
‘बिग बौस’ के लिए मैं कभी हामी ही नहीं भरूंगी, क्योंकि मैं किसी भी विवादित शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं और न ही इस के लिए अपने आप को सहज महसूस करती हूं. मुझे लड़ाईझगड़ा, शोरशराबा बिलकुल भी पसंद नहीं है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने उठाया नारी सशक्तिकरण का मुद्दा, इस हिंदी फिल्म मे आएंगी नजर
अदाकारी के अलावा कोई और शौक?
अदाकारी के अलावा मैं बहुत अच्छी कुक हूं. मुझे घर पर खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है. डांस करना मेरा शौक है या कह लिया जाए कि डांस मेरी हौबी है. इस के अलावा मैं सोशल वर्क भी कर लेती हूं.
भोजपुरी सिनेमा में आप का सब से बड़ा दुश्मन कौन है?
भोजपुरी सिनेमा में मेरा कोई दुश्मन नहीं है. इंडस्ट्री के सभी लोग मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन तब जरूर बुरा लगता है जब कोई पर्सनल दुश्मनी के चलते किसी टैलेंटेड हीरोहीरोइन की टांग खींचता है.
आप स्क्रीन पर क्या नहीं करना चाहेंगी?
मैं स्क्रीन पर ऐक्स्ट्रा ग्लैमर नहीं परोस सकती हूं. मैं बिकिनी शूट नहीं कर सकतीं हूं. मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जिन्हें अपने परिवार के साथ देख सकूं, इसीलिए मैं ने वैब सीरीज के कई औफर ठुकरा दिए.