Relationship : मेरी शादी को अभी कुछ ही समय हुआ है और मेरे पति को सेक्स करना बेहद पसंद है. वे जब भी अपने औफिस से घर आते हैं तब वे खाना खा कर अपने फोन में पोर्न वीडियोज़ देखने लग जाते हैं और पोर्न वीडियोज़ में वे जो कुछ भी देखते हैं उसे वे मेरे साथ करने की सोचते हैं. उन्हें अलग अलग पोजिशन्स में सेक्स करना बेहद अच्छा लगता है. ऐसे में कुछ चीज़ें तो मुझे भी आनंद देती हैं पर कुछ ऐसी ची़ज़ें भी होती है जिसमें मुझे बिल्कुल मज़ा नहीं आता पर मैं यह बात उन्हें चाह कर भी नहीं बोल पाती. कभी-कभी वे अननैचुरल तरीके से मेरे साथ सेक्स करने लगते हैं जिसमें मुझे मज़ा तो दूर काफी तकलीफ भी होती है. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए ?
कई लोगों को नई नई चीज़ें करना बेहद अच्छा लगता है और ऐसे में अपनी सेक्स लाइफ को दिलचस्प बनाने के लिए वे अनोखे आईडियाज़ सोचते रहते हैं जिससे कि उन्हें लगता है कि उनकी सेक्स लाइफ रंगीन बन जाएगी. जैसा कि आपने बताया कि वे पोर्न वीडियोज़ देख कर अलग-अलग चीज़ें ट्राई करते हैं ऐसे में उन्हें इस बात का खास खयाल रखना चाहिए कि उन्हें केवल वही चीज़ ट्राई करनी चाहिए जो कि आप दोनों को प्लेज़र दे.
आज के समय में कई ऐसी मूवीज़ आ गई हैं फिर चाहे वे हौलीवुड हो या बौलीवुड जिससे अननैचुरल सेक्स को बढ़ावा मिल रहा है. अननैचुरल सेक्स में ओरल सेक्स भी आता है पर हमें यह समझना चाहिए कि सेक्स लड़के और लड़की के प्लेज़र के लिए बना है ना कि अपने प्लेज़र के लिए अपने पार्टनर को तकलीफ पहुंचाने कि के लिए. अलग-अलग पोजीशन्स में सेक्स करना अच्छा होता है पर सेक्स पोजीशन ट्राई करते समय अपने पार्टनर का खास खयाल रखना चाहिए कि उस पोजीशन में आपके पार्टनर को किसी प्रकार का कोई दर्द या फिर उनके प्राइवेट पार्ट में कोई चोट तो नहीं पहुंच रही.
अगर आपके पति आपके साथ अननैचुरल सेक्स करते हैं तो आपको उन्हें खुल कर बोलना चाहिए. सेक्स हमेश दोनों की रजामंदी से होता है तो ऐसे में सेक्स में जो कुछ भी हम करते हैं वे सब भी दोनों की रजामंदी से ही होना चाहिए. आपको उन्हें समझाना चाहिए कि आपके शरीर के लिए अननैचुरल सेक्स सही नहीं है और उन्हें सेक्स को एक प्लेजर की तरह लेकर अच्छे से सेक्स करना चाहिए ना कि पोर्ट वीडियोड की कौपी करनी चाहिए.