मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं, वह मेरे पड़ोस में ही रहती है मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उसे आई लव यू कैसे कहूं?

सवाल
मैं 12वीं कक्षा का छात्र हूं और एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं, वह मेरे पड़ोस में ही रहती है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उसे आई लव यू कैसे कहूं? मेरी सहायता करें?

जवाब

वाह भई, आप ने तो पड़ोसिन पर ही नजर गढ़ा ली. खैर, वैसे तो अभी आप को नयनमटक्का की सलाह नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह उम्र आप की कैरियर बनाने की है. पर अब आप ने पड़ोसिन पर नजर गढ़ा ही ली है तो आप को बता दें कि उस से अकसर आप की बातचीत भी होती ही होगी और उस के घर आनाजाना भी होता होगा.

आप उस के मम्मीपापा से हायहैलो भी करते होंगे. ऐसे में प्रेम की बात आप की परेशानी बढ़ा सकती है. फिर भी मिलते रहिए, बातचीत में हंसतेहंसाते, आपसी लेनदेन बढ़ाते हुए नजदीकियां बढ़ाइए और उचित समय आने पर आई लव यू भी कह डालिए. हां, यह जरूर जान लीजिएगा कि उधर भी प्रेम की आग है या नहीं. कहीं वह आप को सिर्फ एक पड़ोसी के तौर पर जानती हो, तो पेरैंट्स में मनमुटाव पैदा करने वाली बात भी बन सकती है.

मेरे पति मुझ से नौकरी करवाना चाहते हैं जबकि मैं बच्चा पैदा करना चाहती हूं, हमें क्या करना चाहिए?

सवाल
मेरे विवाह को 2 वर्ष हो चुके हैं. मेरे पति मुझ से नौकरी करवाना चाहते हैं जबकि मैं संतानोत्पत्ति चाहती हूं. मेरे पति की उम्र 38 वर्ष हो चुकी है, इसलिए यदि हम ने अभी से इस विषय में नहीं सोचा तो दिक्कत होगी. मैं भी इस वर्ष 30 की हो गई हूं. कृपया बताएं कि हमें क्या करना चाहिए?

जवाब

आप की उम्र 30 वर्ष हो चुकी है. अधिक विलंब करने से गर्भधारण करने और संतानोत्पत्ति में दिक्कत होगी, इसलिए आप को समय रहते संतानोत्पत्ति के लिए प्रयास करना चाहिए. आप के पति दिनोंदिन बढ़ती महंगाई के कारण चाहते होंगे कि आप नौकरी करें. यदि पति की आमदनी संतोषजनक नहीं है, तो आप घर पर रह कर ट्यूशन आदि कार्य कर के भी उन्हें आर्थिक सहयोग दे सकती हैं.

मुझे शक है कि मेरी बीवी का कोई प्रेमी है बीवी कहती है कि वह उसे छोड़ चुकी है, मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल

मैं 28 साल का हूं. मेरी शादी को 14 महीने हो चुके हैं. मुझे शक है कि मेरी बीवी का कोई प्रेमी है. बीवी कहती है कि वह उसे छोड़ चुकी है. मैं उस से बहुत प्यार करता हूं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

शादी का रिश्ता प्यार व यकीन पर ही चल पाता है. जब बीवी कह रही है कि वह प्रेमी का साथ छोड़ चुकी है, तो आप को यकीन करना चाहिए. आप उसे प्यार करते ही हैं, तो अपने प्यार को इतना ज्यादा कर दें कि उस में दूसरे की गुंजाइश न रहे.

मैं एक युवक से प्यार करती हूं वह शारीरिक संबंध बनाने को कह रहा है, आप सलाह दें कि मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल
मैं 22 वर्षीय युवती हूं और 3 साल से एक युवक से प्यार करती हूं. इस  दौरान हमारे बीच शारीरिक संबंध नहीं बने लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह युवक शारीरिक संबंध बनाने को कह रहा है लेकिन मैं विवाह से पूर्व शारीरिक संबंध बनाने से डरती हूं. आप सलाह दें कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब
विवाह से पूर्व शारीरिक संबंध बनाने को ले कर आप का डर पूरी तरह से वाजिब है क्योंकि इस बात की गारंटी नहीं कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद वह युवक आप से ही विवाह करे. और दूसरी बात, अपने प्रेमी के कहने पर उस के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर अगर कोई ऊंचनीच हो गई जैसे कि गर्भधारण हो गया या अन्य कोई शारीरिक समस्या हो गई तो आप बेवजह मुसीबत में पड़ सकती हैं.

मेरे काले होंठ हैं मैं चाहती हूं कि मेरे होंठ गुलाबी हो जाएं, कोई उपाय बताएं?

सवाल

मैं 23 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या मेरे काले होंठ हैं, जिन पर कोई भी लिपस्टिक सूट नहीं करती. मैं चाहती हूं कि मेरे होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी हो जाएं. उपाय बताएं?

जवाब

होंठों का कालापन दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यों को पीस कर उस में थोड़ी सी ग्लिसरीन मिला कर इस लेप को रोजाना अपने होंठों पर लगाएं. होंठ गुलाबी हो जाएंगे. इस के अतिरिक्त दही के मक्खन में केसर मिला कर होंठों पर लगाने से भी लाभ होगा.

मुझे बीवी के साथ सेक्स करने में मजा नहीं आता, फोरप्ले करने में भी मजा नहीं आता ऐसा क्यों है, इस बारे में बताएं?

सवाल

मैं 25 साल का हूं. मेरी शादी हो चुकी है और 2 बच्चे भी हैं. मुझे बीवी के साथ हमबिस्तरी करने में मजा नहीं आता. फोरप्ले करने में भी मजा नहीं आता. ऐसा क्यों है? मुझे हमबिस्तरी करने का मन क्यों नहीं करता है? इस बारे में बताएं?

जवाब

अगर आप का मन हमबिस्तरी करने के लिए नहीं करता, तो कोई बात नहीं. शराफत से बगैर हमबिस्तरी किए जिंदगी बिताते रहें. 2 बच्चे होने के बाद बीवी को भी इस की खास जरूरत नहीं होगी. लिहाजा, इस बारे में दिमाग न खपाएं. एक अरसे बाद अगर हमबिस्तरी की इच्छा हो, तो बीवी आप के पास है ही.

मैं 18 साल की हूं और अपनी मौसी के लड़के से प्यार करती हूं, मैं जानना चाहती हूं कि क्या यह शादी संभव है

सवाल
मैं 18 वर्षीय युवती हूं और अपनी मौसी के लड़के से पिछले 3 वर्षों से प्यार करती हूं. हम एकदूसरे के बिना रह नहीं सकते, इसलिए मैं उस से शादी करना चाहती हूं. मैं जानना चाहती हूं कि क्या यह शादी संभव है?

जवाब
आप की उम्र अभी बहुत कम है और आप पिछले 3 वर्षों यानी किशोरावस्था से प्यार का दम भर रही हैं. जिसे आप प्यार समझ रही हैं वह प्यार नहीं सिर्फ यौनाकर्षण है. इस उम्र में अपोजिट सैक्स के प्रति आकर्षण होना स्वाभाविक होता है और यह जितनी तेजी से चढ़ता है उसी वेग से उतर भी जाता है. अत: आप इस भ्रम को मन से निकाल दें. इस के अलावा शादीब्याह के लिए सोचने की अभी आप की उम्र नहीं है. यह जिम्मेदारी बड़ों पर छोड़ दें. अभी मौजमस्ती करें और अपने कैरियर के बारे में सोचें.

मैं एक लड़की से प्रेम करता हूं, हम दोनों किस वगैहरा करते हैं लेकिन अब वह मना करती है, क्या करूं?

सवाल
मैं 25 वर्षीय युवक हूं. एक लड़की से प्रेम करता हूं. हम दोनों अकसर एकांत में चुंबन आदि करते हैं. उसे मैं ने कई बार चुंबन किया है. कभी उस ने एतराज नहीं किया पर पिछली बार जब मैं ने उसे देर तक चुंबन किया, तो उस के बाद से वह इस के लिए मना करती है. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि उसे अचानक क्या हो गया है?

जवाब

आप की प्रेमिका को पहले आप के चुंबन आदि करने से आपत्ति नहीं थी, पर पिछली बार आप के लौंग किस करने के बाद से उस ने इस के लिए मना कर दिया है, तो संभवतया आप की सांस में किसी प्रकार की दुर्गंध है, जिस की ओर पहले उस का ध्यान नहीं गया. इस बार देर तक चुंबन करने से उसे इस का एहसास हुआ. इसीलिए वह आप को चुंबन के लिए मना कर रही है. आप किसी माउथ फ्रैशनर का इस्तेमाल करें, इस से आप को मुंह की दुर्गंध से छुटकारा मिल जाएगा और आप की गर्लफ्रैंड आप से दूर नहीं भागेगी.

मैं 20 वर्षीय युवती हूं, शादी के 2-3 साल तक हम सैक्स करना चाहते हैं पर बच्चा नहीं चाहते. मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल


मैं 20 वर्षीय युवती हूं और 2 महीने बाद मेरी शादी होने वाली है. शादी के 2-3 साल तक हम बच्चा नहीं चाहते. इस के लिए क्या मुझे कोई गर्भनिरोधक गोली लेनी चाहिए. मैं ने कहीं पढ़ा है कि ‘बी गैप’ गोली लेने के बाद 6 महीने तक गर्भ ठहरने का खतरा नहीं रहता. मैं जानना चाहती हूं कि क्या यह गोली सुरक्षित है और क्या मुझे इस का सेवन करने से पहले किसी लेडी डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए?

जवाब

आप की उम्र अभी कम है, इसलिए आप का यह निर्णय कि कुछ सालों तक परिवार नियोजन का पालन किया जाए, बिलकुल सही है. आप किसी स्त्रीरोग विशेषज्ञा से परामर्श लें. वे आप को बता देंगी कि आप को कौन सा गर्भनिरोधक उपाय अपनाना चाहिए.

मैं 36 साल का एक शादीशुदा मर्द हूं और मेरे 2 बच्चे भी हैं, मेरी बीवी सेक्स में मुझे भाव नहीं देती है मै क्या करुं?

सवाल

मैं 36 साल का एक शादीशुदा मर्द हूं और मेरे 2 बच्चे भी हैं. मेरी समस्या यह है कि मेरी पत्नीजो उम्र में मुझ से 5 साल छोटी हैपर उस की कमाई ज्यादा हैतो वह मुझ पर रोब गांठने लगी है. रात को बिस्तर पर भी वह मुझे भाव नहीं देती हैजिस से मेरा सैक्स का मजा किरकिरा हो जाता है. इस बात से घर में तनाव बना रहता है. मैं क्या करूं?

जवाब

कमाई ज्यादा है तो पत्नी को रोब गांठने का हक तो हैलेकिन इतना भी नहीं कि शादीशुदा और सैक्स लाइफ पर असर पड़ने लगे. आप पत्नी को प्यार से समझाइए कि यह ठीक नहीं. उस की ज्यादा कमाई से खुद को छोटा न समझें और खुद की कमाई बढ़ाने की कोशिश करते रहें.

इस मसले पर खुल कर पत्नी से बात करें और उसे बताएं कि ज्यादा कमाई पर आप को उस पर फख्र हैलेकिन बिस्तर में कमाई का आड़े आना जिंदगी दूभर कर देगाइसलिए अभी से बात संभाल लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें