मैं 24 साल का हूं मेरी शादी को 18 महीने हुए हैं, बीवी पेट से है कभी लगता है कि उसे छोड़ दूं, लेकिन मैं क्या करूं?

सवाल 

मैं 24 साल का हूं. मेरी शादी को 18 महीने हुए हैं. शुरू में तो सब ठीक थापर वह मेरे मातापिता की सेवा व इज्जत नहीं करती. इसी वजह से आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका हूं. कभी लगता है कि उसे छोड़ दूंक्योंकि मैं मातापिता को दुखी नहीं देखना चाहता. बीवी पेट से है. वह कुछ समझना नहीं चाहती. मैं क्या करूं?

जवाब

जब वह शुरू में ठीक थीतो अब कैसे बिगड़ गईलगता है कि आप लोगों ने उस का ठीक से खयाल नहीं रखा और बस सेवा व इज्जत की उम्मीदें ही लगाए रहे. अब वह पेट से है. लिहाजाउस से सेवा कराने के बजाय उस की सेवा करनी चाहिए.

आप के प्यार में भी कहीं कमी रह गई है. उसे प्यार देंउस का खयाल रखेंतो वह सब सम?ा कर पहले जैसी हो जाएगी. इतना ध्यान रखें कि बच्चा होने के बाद वह मांबाप की ज्यादा सेवा नहीं कर पाएगी.  

गर्लफ्रैंड के साथ सैक्स करने का मन करता है, उसे कैसे मनाऊं?

सवाल

मैं कालेज में पढ़ने वाला युवक हूं. इसी कालेज में एक लड़की से मेरी मुलाकात हुई. धीरेधीरे हम दोनों एकदूसरे के करीब आने लगे. हम दोनों एकदूसरे को प्यार भी करने लगे. अब उसे इस कदर चाहने लगा हूं कि उस के साथ सैक्स करना चाहता हूं. मैं उसे सैक्स के लिए किस तरह राजी करूं?

जवाब

अगर आप अपनी गर्लफ्रैंड के साथ सैक्स करना चाहते हैं तो यह आप की इच्छा है लेकिन इस के लिए अपनी गर्लफ्रैंड की राय भी आप को जान लेनी चाहिए कि क्या वह भी आप के साथ सैक्स करने को इच्छुक है?

आप दोनों ही रिलेशन में हैं और युवकयुवती हैं. इसलिए सैक्स का होना एक आम बात है मगर यह आपसी रजामंदी से हो तभी ठीक है। लेकिन आप की परेशानी यह है कि आप अपनी गर्लफ्रैंड को सैक्स के लिए कैसे मनाएं.

  • किसी भी युवती को सैक्स के लिए मनाने से पहले उस पर अपना भरोसा बनाएं. उसे हर बात की पहले जानकारी दें कि इस तरह या ऐसे करने से सैक्स होता है.
  • आप उसे कंडोम की जानकारी दें क्योंकि हो सकता है कि उसे इस बात की जानकारी न हो या फिर उसे डर हो कि सैक्स के बाद वह असमय प्रैगनैंट न हो जाए.
  • अलबत्ता, भरोसा जीतने के साथसाथ आप उस की बातों पर गौर करें कि वह क्या चाह रही है, उस के अंदर आप के लिए फीलिंग्स है या नहीं. इस तरह आप जान पाएंगे कि आप की गर्लफ्रैंड सैक्स करना चाहती है या नहीं क्योंकि रिलेशनशिप में किसी भी तरह की जोरजबरदस्ती करना बेकार है.
  • सैक्स के लिए यह भी जरूरी है कि अभी आप चोरीछिपे ही इस का आनंद उठाएं और भूल कर भी किसी तीसरे को जानकारी नहीं लगने दें। एक गर्लफ्रैंड इस शर्त पर भी सैक्स के लिए राजी होती है जब उसे यकीन हो जाता है कि बौयफ्रैंड इस की भनक किसी को नहीं चलने देगा. अकसर लड़के खुशीखुशी में बात को अपने रिश्तेदारों या दोस्तों से शेयर कर बैठते हैं, जो बिलकुल गलत है.
  • भरोसा, विश्वास और मजबूत संबंध के बावजूद भी अगर आप की गर्लफ्रैंड सैक्स के लिए राजी नहीं होती तो भूल कर भी जोरजबरदस्ती न करें. रिलेशनशिप को समय दें और यह अपनी गर्लफ्रैंड पर छोङ दें.

फिलहाल, बेहतर तो यही होगा कि दोनों पढ़ाई पर ध्यान दें और कैरियर बनाएं. इस के बाद ही अपनी लव लाइफ पर ध्यान दें. फिजिकल होना बेकार नहीं है, यह कुदरत का दिया एक अनमोल उपहार है और एकदूसरे के कनैक्शन को मजबूत करता है. लेकिन आप की गर्लफ्रैंड के लिए यह इमोश्नली बड़ा घातक है क्योंकि लड़कियां भावुक होती हैं और ज्यादा भावुक हो कर किसी से कुछ शेयर नहीं करतीं. उन्हें डर रहता है कि कहीं बात न फैल जाए.

इसलिए कालेज के दौरान आप पढ़ाई पर ध्यान दें. एकदूसरे के साथ रहें और कैरियर को पीछे छोड़ कर प्यार में न पड़ें.

अगर आप की भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें. मोबाइल नंबर : 08826099608

मैं 20 वर्षीय युवती हूं, शादी के 2-3 साल तक हम सैक्स करना चाहते हैं पर बच्चा नहीं चाहते. मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल


मैं 20 वर्षीय युवती हूं और 2 महीने बाद मेरी शादी होने वाली है. शादी के 2-3 साल तक हम बच्चा नहीं चाहते. इस के लिए क्या मुझे कोई गर्भनिरोधक गोली लेनी चाहिए. मैं ने कहीं पढ़ा है कि ‘बी गैप’ गोली लेने के बाद 6 महीने तक गर्भ ठहरने का खतरा नहीं रहता. मैं जानना चाहती हूं कि क्या यह गोली सुरक्षित है और क्या मुझे इस का सेवन करने से पहले किसी लेडी डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए?

जवाब

आप की उम्र अभी कम है, इसलिए आप का यह निर्णय कि कुछ सालों तक परिवार नियोजन का पालन किया जाए, बिलकुल सही है. आप किसी स्त्रीरोग विशेषज्ञा से परामर्श लें. वे आप को बता देंगी कि आप को कौन सा गर्भनिरोधक उपाय अपनाना चाहिए.

मैंने अपने बौयफ्रैंड के साथ सैक्स किया है. क्या इससे में प्रेग्नेंट हो जाऊंगी?

सवाल

मैं 21 साल लड़की हूं, मेरा एक बौयफ्रैंड है जिस के साथ मेरे फिजीकल रिलेशन भी हैं. हाल ही पीरिड्स में मैंने बौयफ्रैंड के साथ सैक्स किया. लेकिन हमने कोई प्रोटेक्शन नहीं अपनाया. अब मैं इस बात को ले कर परेशान हूं कि कहीं मैं प्रेग्नेंट न हो जाऊं. मैं यह जानना चाहती हूं कि क्या पीरियड्स के दौरान रिलेशन बनाने से प्रग्नेंसी ठहर सकती है.

जवाब

आमतौर पर पीरिड्स के दौरान फिजीकल रिलेशन बनाने पर प्रग्नेंसी नहीं ठहरती है. लेकिन, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप की पीरियड्स रैग्युलर है या नहीं. अगर पीरियड्स रैग्युलर हो तो गर्भ ठहरने की चांस कम होते है. लेकिन, गर्भ ठहरने की संभावना को पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता. अगर आप की माहवारी अनियमित हो और अंडाणु का विसर्जन अनियमित समय से हो जाए और उसी समय मासिकधर्म भी हो रहा है तो गर्भधारण की संभावना भी हो सकती है.

अगली बार ऐसा कुछ करने से पहले गर्भनिरोधक उपाय अवश्य अपना लें ताकि प्रैगनैंसी, एसटीडी और एड्स जैसी बीमारियों से बचाव हो सके. वैसे, वर्तमान स्थिति में आप का पीरियड्य सैक्स करने के बाद सामान्य हो चुका है तो घबराने की कोई बात नहीं है.

मेरा एक दोस्त ओपन मैरिज में है, पतिपत्नी के रिश्ते के लिए सही या गलत है?

सवाल

अब तक शादी के बाद किया जाने वाला अफेयर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में आता था. लेकिन अब सोसाइटी में ओपन मैरिज का चलन भी देखने को मिल रहा है. जी हां, किसी का रिश्तेदार ओपन मैरिज में है, तो फिर किसी का दोस्त, पहले ये शब्द सिर्फ बौलीवुड तक सीमित थे. लेकिन अब ये ट्रेंड बनता जा रहा है. कि लोग एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को भी तव्वजो दे रह है.

अजीत नाम का एक शख्स है जो कि 32 साल का है, वह बताता है कि उसका दोस्त नीरज ओपन मौरिज की बाते करता है और बताता है कि वे दोनों पति पत्नी ओपन मैरिज में है. इस बात से अजीत काफी परेशान चल रहा है और वे पूछते है कि क्या ये करना सही है या गलत? और आम भाषा में ओपन मैरिज क्या है, ये विवाह संस्था के लिए भी कितना सही है?

जवाब

क्या है ओपन मैरिज

शादी एक ऐसा बंधन है, जो दो दिलों को जोड़ने में काफी मदद करता है. ऐसे में इन दोनों ओपन मैरिज का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं ओपन मैरिज किसे कहते हैं?

जब दो शादीशुदा पति-पत्नी एक दूसरे के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से सहमत होते हैं, तब उसे ओपन मैरिज कहा जाता है. यानी शादी के बाद भी अगर कोई रोमांटिक अफेयर कर रहा है, तो उसे बेवफाई नहीं मानी जाएगी. दोनो आपसी सहमती से इस बात पर रहते है और एक्स्ट्रा अफेयर करते है.

हस्बैंड बना सकता है गर्लफ्रेंड

ओपन मैरिज में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग होती है. ओपन मैरिज के अंदर दोनों पार्टनर में से किसी एक को भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से परेशानी नहीं होगी. अगर आसान भाषा में समझा जाए, तो शादी के बाद हस्बैंड गर्लफ्रेंड बना सकता है, तो वही शादी के बाद वाइफ भी बौयफ्रेंड बना सकती है.

हालांकि, ये करना कितना सही है और गलत चलिए बताते है.

टूट सकता है कपल्स का विश्वास

ओपन मैरिज की वजह से कपल्स का विश्वास भी टूट सकता है और यह आगे चलकर बड़ी प्रौब्लम खड़ी कर सकता है. ओपन मैरिज में सेक्शुअल बिमारीयों का खतरा भी बढ़ जाता है और समाज में ओपन मैरिज को स्वीकार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से लोगों में शादी पर से विश्वास भी उठ सकता है.

सही इस तरह से भी हो सकता है कि आप अपने साथी की भावनाओं को समझ सकते है, कि ओपन मैरिज पूरे तरीके से जोड़ों पर निर्भर करता है, क्योंकि यह रिश्ते को मजबूत और कमजोर दोनों बना सकता है. ओपन मैरिज का फैसला लेने से पहले आपको अपने साथी की भावनाओं को समझना चाहिए.

अगर आप दोनों इस तरह के रिश्ते को संभालने के लिए तैयार हैं, तो ही ओपन मैरिज का फैसला लें. अगर आप दोनों सामाजिक दबाव का सामना करने के लिए तैयार हैं, तो भी ओपन मैरिज का फैसला ले सकते हैं. इससे आप दोनो के बीच एक दूसरे को लेकर ज्यादा समझदारी कायम रह सकती है.

क्या नशे का सामान बेचने से अच्छी कमाई होती है?

सवाल

मैं 19 साल का एक? कुंआरा लड़का हूं. मैं निचली जाति का हूं. हमारा 6 लोगों का परिवार है और हम दिल्ली की एक कच्ची बस्ती में रहते हैं. यहां पर आसपास नशे का सामान इफरात से बिकता है. मेरे परिवार की ज्यादा कमाई नहीं है, तो बहुत बार मन करता है कि मैं भी नशे का सामान बेचना शुरू कर दूं. पर मेरी हिम्मत नहीं हो रही है. कमाई का कोई दूसरा रास्ता भी नहीं सूझ रहा है. इस बात से मुझे तनाव रहने लगा है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

आप ऐसी जुर्रत न ही करें तो बेहतर है. यह जुर्म है, जो परिवार, समाज और देश के लिए कितना नुकसानदेह है. देश में करोड़ों लोग भूखे सोते हैं और करोड़ों ही तंगहाली में जी रहे हैं, लेकिन इस का यह मतलब नहीं है कि वे सभी पैसों के लिए यह शौर्टकट अपना लें. आप का तनाव कम कमाई नहीं, बल्कि गलत तरीके से ज्यादा कमाई न कर पाने की हिम्मत न कर पाना है. कच्ची बस्तियों की बदहाल जिंदगी की एक बड़ी वजह नशा भी है. आप मेहनत करें, क्योंकि पैसा ईमानदारी से आए तो सुकून भी देता है. इस तरह के खयाल जेहन से निकाल दीजिए और कमाई बढ़ाने की कोशिश कीजिए.

ये भी पढ़े…

सवाल

मेरी उम्र 28 साल है. मैं एक गरीब घर की औरत हूं. मेरा एक बच्चा है. मैं पिछले 2 साल से अपने पति से अलग रहती हूं. हमारी शादी को 5 साल हो चुके हैं. पड़ोस में एक आदमी मुझ से शादी करना चाहता है और मेरे बच्चे को भी अपनाने को तैयार है. पर मेरा अभी तलाक नहीं हुआ है.  उस आदमी का मानना है कि मैं जल्दी से तलाक ले लूं, पर यह इतना आसान नहीं है. मुझे उस आदमी को किसी कीमत पर नहीं खोना है. क्या मुझे जल्दी से जल्दी तलाक मिल सकता है? 

जवाब

तलाक जल्दी मिले इस बाबत पिछले दिनों कई अदालती फैसले आए हैं. आप किसी माहिर वकील से मिलें. एकाध साल में तलाक मिल जाएगा. अगर पति भी तैयार हो तो रजामंदी वाली हिंदू मैरिज ऐक्ट की धारा 13 बी के तहत 6 महीने में तलाक हो सकता है.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.  मोबाइल नंबर :                     08826099608

मेरा पति दूसरी औरत से प्यार करता है, मैं क्या करुं?

सवाल

मैं 46 साल की एक शादीशुदा औरत हूं और 2 बच्चों की मां भी. मेरा पति दूसरी औरत के चक्कर में पड़ गया है और अपनी सारी कमाई उस पर लुटा रहा है. कुछ पूछती हूं तो बच्चों की कसम खा कर मना कर देता है.

कभीकभी तो मेरा मन करता है कि खुदकुशी कर लूंपर डर जाती हूं. क्या कोई ऐसा तरीका हैजिस से सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे?

जवाब

यह आप का वहम या शक भी हो सकता है. पहले अपनेआप में यह तय करें कि किस बात का दुख आप को है. पति के चक्कर से या कमाई लुटाने से. इस के बाद खुद की तरफ गौर करें कि आप में ऐसी क्या कमी आ गई कि पति को इधरउधर मुंह मारना पड़ रहा है. जिंदगी में रंगीनियां पैदा करेंसैक्सी लुक अपनाएंपति के खानेपीनेपहनने वगैरह का ध्यान रखें और खासतौर से सैक्स के समय कुछ ऐसे जलवे और नजारे दिखाएं कि वह आप के अलावा कहीं और देखे ही नहीं.

मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं, वह मेरे पड़ोस में ही रहती है मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उसे आई लव यू कैसे कहूं?

सवाल
मैं 12वीं कक्षा का छात्र हूं और एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं, वह मेरे पड़ोस में ही रहती है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उसे आई लव यू कैसे कहूं? मेरी सहायता करें?

जवाब

वाह भई, आप ने तो पड़ोसिन पर ही नजर गढ़ा ली. खैर, वैसे तो अभी आप को नयनमटक्का की सलाह नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह उम्र आप की कैरियर बनाने की है. पर अब आप ने पड़ोसिन पर नजर गढ़ा ही ली है तो आप को बता दें कि उस से अकसर आप की बातचीत भी होती ही होगी और उस के घर आनाजाना भी होता होगा.

आप उस के मम्मीपापा से हायहैलो भी करते होंगे. ऐसे में प्रेम की बात आप की परेशानी बढ़ा सकती है. फिर भी मिलते रहिए, बातचीत में हंसतेहंसाते, आपसी लेनदेन बढ़ाते हुए नजदीकियां बढ़ाइए और उचित समय आने पर आई लव यू भी कह डालिए. हां, यह जरूर जान लीजिएगा कि उधर भी प्रेम की आग है या नहीं. कहीं वह आप को सिर्फ एक पड़ोसी के तौर पर जानती हो, तो पेरैंट्स में मनमुटाव पैदा करने वाली बात भी बन सकती है.

मेरे पति मुझ से नौकरी करवाना चाहते हैं जबकि मैं बच्चा पैदा करना चाहती हूं, हमें क्या करना चाहिए?

सवाल
मेरे विवाह को 2 वर्ष हो चुके हैं. मेरे पति मुझ से नौकरी करवाना चाहते हैं जबकि मैं संतानोत्पत्ति चाहती हूं. मेरे पति की उम्र 38 वर्ष हो चुकी है, इसलिए यदि हम ने अभी से इस विषय में नहीं सोचा तो दिक्कत होगी. मैं भी इस वर्ष 30 की हो गई हूं. कृपया बताएं कि हमें क्या करना चाहिए?

जवाब

आप की उम्र 30 वर्ष हो चुकी है. अधिक विलंब करने से गर्भधारण करने और संतानोत्पत्ति में दिक्कत होगी, इसलिए आप को समय रहते संतानोत्पत्ति के लिए प्रयास करना चाहिए. आप के पति दिनोंदिन बढ़ती महंगाई के कारण चाहते होंगे कि आप नौकरी करें. यदि पति की आमदनी संतोषजनक नहीं है, तो आप घर पर रह कर ट्यूशन आदि कार्य कर के भी उन्हें आर्थिक सहयोग दे सकती हैं.

मुझे शक है कि मेरी बीवी का कोई प्रेमी है बीवी कहती है कि वह उसे छोड़ चुकी है, मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल

मैं 28 साल का हूं. मेरी शादी को 14 महीने हो चुके हैं. मुझे शक है कि मेरी बीवी का कोई प्रेमी है. बीवी कहती है कि वह उसे छोड़ चुकी है. मैं उस से बहुत प्यार करता हूं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

शादी का रिश्ता प्यार व यकीन पर ही चल पाता है. जब बीवी कह रही है कि वह प्रेमी का साथ छोड़ चुकी है, तो आप को यकीन करना चाहिए. आप उसे प्यार करते ही हैं, तो अपने प्यार को इतना ज्यादा कर दें कि उस में दूसरे की गुंजाइश न रहे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें