मेरे पति की नौकरी छूट गई है, जब मैं नौकरी करने के लिए कहती हूं तो लड़ाई करता है मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 32 साल की औरत हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. मेरे पति पहले एक कंपनी में काम करते थे, पर अब वे नौकरी छोड़ कर घर बैठे हैं. वे घर के एकलौते कमाई करने वाले सदस्य हैं. लिहाजा, अब खाने के लाले पड़ने लगे हैं. इस से घर में कलह का माहौल रहने लगा है. अगर मैं अपने मायके से मदद मांगने की कहती हूं, तो वे लड़ने लगते हैं और कोई दूसरी नौकरी भी नहीं ढूंढ़ रहे हैं.

मैं ने बीए पास किया हुआ है और शादी से पहले नौकरी करती थी, पर अब बच्चों की वजह से नौकरी पर भी नहीं जा सकती हूं. मैं अपने पति को घर चलाने की कई बार कह चुकी हूं, पर उन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है. इस वजह से मैं बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

यह आप के सब्र और समझ के इम्तिहान का वक्त है, जिस में पास होने के लिए आप को ही आमदनी का कोई जरीया ढूंढ़ना पड़ेगा. आप कोई नौकरी कर लें. चूंकि पहले कर चुकी हैं, इसलिए आप को इस का अनुभव है. बच्चों का कोई इंतजाम कर सकें तो सुकून से नौकरी कर सकेंगी.

हालफिलहाल तो पति से कोई उम्मीद न रखें, क्योंकि वह हिम्मत हारते नकारा हो चुका है और भाग्य के भरोसे बैठा है. अगर पति को मायके से मदद लेने में एतराज है, तो आप खुद बच्चों सहित मायके जा कर रह सकती हैं, बशर्ते वहां आप से किसी को कोई दिक्कत न हो. वहां नौकरी कर आप गैरत से खुद की और बच्चों की देखरेख व परवरिश कर सकती हैं.

मेरे पति मुझ से नौकरी करवाना चाहते हैं जबकि मैं बच्चा पैदा करना चाहती हूं, हमें क्या करना चाहिए?

सवाल
मेरे विवाह को 2 वर्ष हो चुके हैं. मेरे पति मुझ से नौकरी करवाना चाहते हैं जबकि मैं संतानोत्पत्ति चाहती हूं. मेरे पति की उम्र 38 वर्ष हो चुकी है, इसलिए यदि हम ने अभी से इस विषय में नहीं सोचा तो दिक्कत होगी. मैं भी इस वर्ष 30 की हो गई हूं. कृपया बताएं कि हमें क्या करना चाहिए?

जवाब

आप की उम्र 30 वर्ष हो चुकी है. अधिक विलंब करने से गर्भधारण करने और संतानोत्पत्ति में दिक्कत होगी, इसलिए आप को समय रहते संतानोत्पत्ति के लिए प्रयास करना चाहिए. आप के पति दिनोंदिन बढ़ती महंगाई के कारण चाहते होंगे कि आप नौकरी करें. यदि पति की आमदनी संतोषजनक नहीं है, तो आप घर पर रह कर ट्यूशन आदि कार्य कर के भी उन्हें आर्थिक सहयोग दे सकती हैं.

मुझे शक है कि मेरी बीवी का कोई प्रेमी है बीवी कहती है कि वह उसे छोड़ चुकी है, मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल

मैं 28 साल का हूं. मेरी शादी को 14 महीने हो चुके हैं. मुझे शक है कि मेरी बीवी का कोई प्रेमी है. बीवी कहती है कि वह उसे छोड़ चुकी है. मैं उस से बहुत प्यार करता हूं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

शादी का रिश्ता प्यार व यकीन पर ही चल पाता है. जब बीवी कह रही है कि वह प्रेमी का साथ छोड़ चुकी है, तो आप को यकीन करना चाहिए. आप उसे प्यार करते ही हैं, तो अपने प्यार को इतना ज्यादा कर दें कि उस में दूसरे की गुंजाइश न रहे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें