मुनव्वर फारूकी नहीं बल्कि पायल रोहतगी है ‘लॉकअप ’ की असली विनर! जानें क्यों

‘‘ओटीटी’’ के पहले रियालिटी शो व एकता कपूर निर्मित ‘‘लॉक अप’’ के विनर भले ही मुनव्वर फारूकी बने हो लेकिन शो की असली विजेता बनकर पायल रोहतगी ही उभरी. वही शेरनी साबित हुई. जबकि ‘‘लॉकअप’’ के पहले एपीसोड से ही इसकी जेलर यानी कि कंगना रानौट का रवैया पायल रोहतगी के खिलाफ ही रहा है.

इतना ही नहीं ‘लॉक अप’’ के अंदर के सभी प्रतियोगी एक तरफ थे और दूसरी तरफ अकेले अपने दम पर महज अपने मन की सच्चाई, निष्ठा व लगन की बदौलत पायल रोहतगी हर स्थिति का डटकर मुकाबला करती रही. जिसका प्रतिफल भी उन्हें अच्छा ही मिला.

यह अलग बात है कि बाद में पायल के उम्दा खेल को देख कंगना रनौत भी उनकी मुरीद हो गई थी. यहां तक कि एकता कपूर भी जब शो में आई, तब उन्होंने खुलकर सबके सामने कहा कि पायल उनकी सबसे पसंदीदा बैडएस कैदी हैं. यहां तक कि जेल के जेलर करन कुंद्रा ने भी कहा कि ‘‘ लड़की है पर क्या लड़ती हैं, जख्मी शेरनी पायल रोहतगी‘‘ कहकर पायल का हौसला बढ़ाया. शायद पायल रोहतगी जैसे लोगों के लिए ही कहा गया है- ‘‘असली विनर वही कहलाता है, जो अपने मन की सच्चाई और निष्ठा से लोगों के दिलों को जीत ले.’’

जी हां! पायल रोहतगी न सिर्फ इस शो की असली विजेता है, बल्कि ऐसी शेरनी हैं, जो घायल होकर भी अंत तक अपने खेल को पूरी शिद्दत के साथ खेलती रही. पायल रोहतगी ने पहले दिन से ही अपनी सच्चाई और अकेले अपने दम पर इसकी अत्याचारिन जेल के हर जुल्म को सह कर एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरी. जो बेपरवाह होकर सच का साथ देकर गलत के खिलाफ लड़ती रही. जिसके खिलाफ जेल के सारे कैदी एक तरफ थे. जो लॉक अप के कठोर जेल में हुकूमत करती रही. लेकिन ये सब पायल रोहतगी के लिए आसान कदापि नहीं रहा.

पायल को लॉक अप में कैदियों के अलग अलग ताने सुनने को मिले. किसी ने उन्हें झूठी करार दिया. तो किसी ने कहा,‘ गटर बंद कर.’ एक प्रतियोगी ने जो उनके कैरेक्टर पर उंगली उठा दी. किसी ने पायल को कहा कि, खाना बनाना नहीं आता.’ तो किसी ने कहा कि यह सब पर लांछन लगाती हैं.कुल मिलाकर सभी ने गुटबाजी कर पायल के गेम को बिगाड़ना चाहा.

सायशा शिंदे ने तो पायल को नेगेटिव लेडी भी कह दिया था कि ऐसे लोग फिनाले में नही जाने चाहिए. लेकिन पायल की जी तोड़ मेहनत और खेल के प्रति उनकी सच्चाई ने अंततः हर किसी के मुंह पर ताले लगा दिए.

वैसे इस शो के दौरान पायल रोहतगी ने कई हैरत अंगेज खुलासे कर लोगों,खासकर दर्शकों को चैंकाया भी! पायल रोहतगी के हैरत अंगेज और बेझिझक खुलासों ने भी उन्हें सबसे अलग बना कर रखा.

शुरू में करियर को लेकर की गई तांत्रिक पूजा हो या कभी मां न बन पाने का दर्द. शो के ही एपिसोड में कंगना रनौत को खामोश कर देना हो या अपने साथ कैदी के लिए लड़ जाने का जज्बा हो, पायल हर अखाड़े में शेरनी बनकर लड़ी और ऐसा खेल खेली कि लॉक अप के चाहे जितने सीजन आए,पर लोग उन्हे जरुर याद करेंगें.

कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जिन्होनें अपनी फिल्मों से हमें खूब मोटिवेट किया, आज वही एक्टर हमारे बीच नहीं रहे. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिन्होनें ‘काय पो छे’ (Kai Po Che!), ‘छिछोरे’ (Chhichhore), ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) जैसी फिल्मों में अपनी कमाल की भूमिका निभाई है लेकिन ये भी सच है कि उनकी किसी भी फिल्म को कोई अवार्ड नहीं मिला जिससे ये बात साफ होती है कि बौलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- कुछ इस अंदाज में मनाया पारस ने माहिरा की मां का जन्मदिन, देखें Photos

खबरों की माने तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे जिसके बाद आखिर में अपनी जिंदगी से हार मान कर उन्होनें आत्महत्या कर ली. ऐसे में कई बौलीवुड स्टार्स, भोजपुरी एक्टर्स और यहां तक की क्रीकेट जगत के लोगों ने भी सुशांत के लिए अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी कुछ अच्छा कहा है. हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे सुशांत की अत्महत्या तो ‘प्लैन्ड मर्डर’ (Planned Murder) बता रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

इसी कड़ी में अब एक और एक्ट्रेस सामने आई है जिसने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यू को मर्डर का नाम दिया है. हाल ही में बिग बौस फेम पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होनें काफी कुछ कहा है. सुशांत के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत जैसा कलाकार जो बेहद फिट था वो भला खुद को फांसी से लटकाकार कैसे मार सकता था. जो इंसान फिट होता है वो अपनी बॉडी को ऊपर की ओर खींचता है और बाहर निकलने की कोशिश करता है. ऐसे में वो आत्महत्या नहीं कर सकता.“

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

इतना ही नहीं बल्कि पायल ने सुशांत सिंह राजपूत की डौक्टर पर भी शक जाहिर किया है क्योंकि वे उन्हें अच्छे से जानती हैं. पायल का कहना है कि वे हर व्यक्ति को बायपोलर डिसऑर्डर का ही शिकार बताते हैं. पायल रोहतगी ने अपने इस 10 मिनत लंबे वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई तरह के मुद्दे उठाए हैं और साथ ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Riya Chakravarti), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सलमान खान (Salman Khan) पर भी निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें