भोजपुरी स्टार पवन सिंह का रिलीज हुआ नया सुपरहिट गाना, मिला धमाकेदार रिस्पॉन्स

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर अपने नए गाने के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. इस गाने में सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं और तो और उनका स्वैग देख तो उनके फैंस हैरान हो गए हैं. आपको बता दें पवन सिंह (Pawan Singh) के इस सुपरहिट गाने का नाम है “यार 75” (Yaar 75) और लगभग 2 हफ्तों में इस गाने को जबरदस्त रिस्पौंस मिला है.

ये भी पढ़ें- ब्लैक बिकिनी पहन स्वीमिंग पूल किनारे कहर बरसाती नजर आई मोनालिसा, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

 

View this post on Instagram

 

https://youtu.be/l-SVaTGv_jo https://youtu.be/l-SVaTGv_jo #VideoSongOutNow #PawanSingh #Yaar75 Subscribe Us:- https://goo.gl/oLk9in

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 5.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तो और इस गाने पर अब तक 1 लाख 25 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) के इस धमाकेदार गाने को सुनते ही आपके पांव खुद ब खुद नाचने लगेंगे. इस गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) ने बहतरीन रूप से गाया है और इस भोजपुरी सुपरहिट गाने के लीरिक्स लिखे हैं आशुतोश तिवारी (Aashutosh Tiwari) ने.

ये भी पढ़ें- ऐक्टिंग और डांस मेरा पहला प्यार – पूनम दुबे

 

View this post on Instagram

 

New look New Film #PawanSingh #London #shooting #yashifilms

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

बात करें सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फैन फौलोविंग की तो पवन सिंह (Pawan Singh) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर करीब 9 लाख फौलोवर्स हैं जो कि उन्हें बहुत पसंद करते हैं. इसी के साथ ही पवन सिंह (Pawan Singh) के फैंस उनके हर गाने पर जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच पूरी हुई भोजपुरी फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग, रचा नया इतिहास

आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) ने तहलका मचा दिया है. भोजपुरी के गायक सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा गाया यह गाना रिलीज होते ही लोगों के दिलों की धडकन बन चुका है और मात्र 24 घंटे में 1 करोड़ से अधिक व्यूज पार कर बड़ा रिकौर्ड बना लिया है. अभी भी यह गाना लगातार ट्रैंडिंग (Trending) में है और यही हाल रहा तो जबरदस्त रिकौर्ड बना लेगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

इस के व्यूज को देख कर ही इस की लोकप्रियता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मात्र 24 घंटे में ही इस गाने ने तहलका मचा दिया.

यों पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी के नंबर 1 सिंगर जाने जाते हैं. उन का भोजपुरी में गाया गाना ‘कमरिया करै लपालप लौलीपौप लागे लू…’ (Lollypop Lagelu) इतना हिट हुआ था कि आज भी यह गाना शादी-विवाह या अन्य अवसरों पर धूम मचा रहा है. लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) का हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) इस कदर हिट हो जाएगा, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

भोजपुरी गायकी के सुपरस्टार पवन का यह नया होली सौंग है जिसे खासकर होली (Holi) को ध्यान में रख कर रिलीज किया गया है. यह गाना यूट्यूब (YouTube) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में पवन सिंह और ऐक्ट्रैस लौरेन गौटलिब (Lauren Gottlieb) की जोड़ी जम कर थिरकी भी है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ स्वर मिलाया है पायल देव (Payal Dev) ने. पायल इस गाने की म्यूजिक कंपोजर (Music Composer) भी हैं. गीतकार मोहसिन और संगीतकार आदित्य देव हैं.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें