क्या आप दिखना चाहते हैं कूल तो ट्राय करें फरहान के ये लुक्स

फरहान अख्तर ना सिर्फ एक सफल एक्टर है बल्कि उनके डायरेक्शन के भी सभी दिवाने है. फरहान की एक्टिंग की बात करें तो वो बौलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल है अपने रोल के लिए काफी मेहनत करते है. मेहनत ना सिर्फ एक्टिंग में बल्कि अपने लुक्स पर भी फरहान काफी काम  करते हैं. भाग मिल्खा भाग या जिंदगी ना मिलेगी दुबारा फरहान के लुक्स के कारण ही को काफी पसंद किया गया. इसलिअ आज हम लेकर आए उनके कुछ खास लुक्स जिसे आप किसी भी खास ओकेजन में ट्राय कर सकते है.

ब्लू ब्लेजर के साथ वाइट टी- शर्ट

फरहान के इस लुक की बात करें तो आप इसे आप किसी भी ओकेजन पर ट्राय कर सकते हैं. फिर वो चाहे पार्टी हो या कोई इवेंट. फरहान के इस लुक की सबसे खास बात ये है की इसमें उन्होने लाइट ब्लू कलर के ब्लेजर के साथ वाइट टी-शर्ट पहनी हैं जो काफी अच्छी लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

About last night .. feeling super stylish in my @zegnaofficial jacket and pants 😘 Styled by @divyakdsouza

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

पिंक सूट भी है ट्रेंडी

हमेशा लड़कियों के कलर से जाने जाने वाले पिंक कलर को फरहान ने एक खास अंदाज में ट्राट किया हैं. फ्लावरी प्रिंट शर्ट के साथ के साथ पिंक  टू पीस सूट उनके  लुक्स को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है. इस लुक को आप जरुर ट्राय  कर सकते है.

प्रिंटेड ब्लेजर लुक

प्रिंटेड शर्ट तो आपने अपने फैशन में कई बार ट्राय किया होगा पर क्या  आपने कभी प्रिंटेड ब्लेजर ट्राय  किया है अगर नही तो फरहान का ये  लुक आपके लिअ ही है. हेरम के साथ प्रिंटेड ब्लेजर और वाइट शूज  इस लुक को किसी भी डिस्को पार्टी के लिए यूज कर सकते  है.

 

View this post on Instagram

 

Who are you if not who you are? Be yourself. Image @abheetgidwani Styled by @kushalparmanand Jacket @karrtikd Shoes @filaindia

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

फरहान का  औफिस लुक

डेली औफिस जाने वालो के लिए सबसे  बड़ी दिक्कत ये  होती है की वो औफिस जाते वक्त क्या पहने. तो  देखिए ये लुक, फरहान के ये स्टाइल आप औफिस वेयर के तौर पर ट्राय कर सकते है. इस लुक में फरहान की  प्रिंटेड शर्ट और फोर्नल ट्राउजर काफी अच्छा लग रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें