आखिर क्यो कंगना को थप्पड़ मारना चाहती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस?

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जितना अपनी फिल्मो को लेकर चर्चा में रहती है उसे कही ज्यादा वह अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती है. उनका हर मुद्दे पर खुलकर बात करना कई लोगों को पसंद आती है तो कई लोग उन्हे इसी चीज के लिए ट्रोल भी करते है. ऐसा ही इस बार उनके पाकिस्तान के खिलाफ बोलने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह उन्हे थप्पड़ मारने की बात करती हुई नजर आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आपको बता दें, कि इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह का बयान चर्चा में है उन्होने खुद एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की बात कही है उनके लिए तारीफ भी करती नजर आई है दरअसल, नौशीन शाह मोमिन साकिब के चैट शो में हद कर दी में पहुंची. जहां उनसे पूछा गया कि आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस से मिलना चाहेगी तो उन्होने कहा कि कंगना रनौत से मिलना चाहूंगी. और मिलकर उन्हे थप्पड़ मारना चाहती हूं. नौशीन कहती है कि कंगना जिस तरह मेरे देश के बारे में बकवास करती है. जिस तरह वो पाकिस्तानी आर्मी के बारे में बकवास करती है. मैं उनके साहस को सलाम करती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nausheen Shah (@nausheenshah4)

नौशीन आगे कहती है, उनके पास कोई नॉलेज नहीं है लेकिन देश के बारे में बात करती हैं.वो भी किसी और के देश के बारें में बोलती है. अपने देश पर फोकस करो, एक्टिंग पर फोकस करो, डायरेक्शन में फोकस करो. अपने विवादों पर फोकस करो और अपने बॉयफ्रेंड पर फोकस करो.और भी बहुत कुछ. तुम्हे कैसा पता कि पाकिस्तान के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होता है. तुम्हे पाकिस्तान आर्मी के बारे में क्या पता है.

कंगना की एक्टिंग की तारीफ

नौशीन इन सब बातो के अलावा कहती है कि कंगना की एक्टिंग काफी अच्छी है साथ ही उन्हे एक्सट्रीमिस्ट भी कहती है. बात कंगना रनौत की प्रोजेक्ट की करें, तो उनकी चंद्रमुखी 2 के अलावा इमरजेंसी भी है इमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. उन्होने ही फिल्म का निर्देशन किया है. वही चंद्रमुखी 2, 19 सितंबर को रीलिज होगी.

अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस बनीं एक्शन गर्ल, जानें नाम

ऐसा तो आपने कई बार सुना होगा की हॉलीवुड में कॉमिक बुक पर फिल्म बनती है लेकिन ऐसा पहली दफा होगा जब पाकिस्तान में कोई क़ॉमिक बुक पर फिल्म बनेंगी और पाकिस्तनी एक्ट्रेस एक्शन सीन करती नजर आएंगी. बता दें, इससे पहले एशियन देशों में बहुत ही पॉपुलर आयरमैन, कैप्टन अमेरिका और स्पाइडर मैन जैसी क़ॉमिक बुक्स पर फिल्म बन चुकी है.

आपको बता दे, कि इंडियन सिनेमा की बॉलीवुड फिल्म कृष, मलायलम फिल्म की मिन्नल मुरली और तमिल सिनेमा में रजनीकांत की रोबोट सिनेमा पर हिट फिल्मे रही है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब पाकिस्तानी सिनेमा किसी कॉमिक बुक पर फिल्म बनाएंगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanam Mody Saeed (@sanammody)

बता दें, इस फिल्म का नाम उमरो अय्यार है जिसके एक्टर्स के फर्स्ट लुक आने लगे हैं और इन्हें देखकर जनता काफी एक्साइटेड है. इस फिल्म के पॉपुलर होने के दो वजह है पहली ये कि उमरो अय्यार वहां इतना पॉपुलर किरदार है कि वह लोककथाओं का हिस्सा बन चुकी है. और दूसरा ये कि उमरो अय्यार में पहली बार कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस एक्शन सीन रोल प्ले करेंगी.

उमरो अय्यार उर्दू और फ़ारसी लिटरेचर में एक किरदार है, जिसका जिक्र ‘हम्ज़ानामा’ या ‘दास्तान-ए-आमिर हम्ज़ा’ में आता है. कहा जाता है कि ईरानी ऑरिजिन की ये कहानियां हजार साल पुरानी हैं और पीढ़ी-दर-पीढ़ी किस्सों की शक्ल में आगे बढ़ती चली गईं. इन किस्सों को पहली बार शब्दों में उतारने का क्रेडिट मुगल बादशाह अकबर को दिया जाता है. टेक्स्ट के साथ बेहद डिटेल्स में उतारी गई तस्वीरों से सजे अकबर के हम्ज़ानामा की मनुस्क्रिप्ट को, मुग़ल आर्ट का एक मास्टरपीस भी कहा जाता है जिसमें कम से कम 1400 कहानियां बताई जाती हैं. इससे जुड़ा एक किस्सा ये भी है कि 18वीं सदी में नादिर शाह दिल्ली लूटकर जो कुछ सामान ले गया, उसमें तख़्त-ए-ताउस और हम्ज़ानामा भी थे. लेकिन तब के मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह ने नादिर शाह से सिर्फ एक चीज लौटाने की गुजारिश की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanam Mody Saeed (@sanammody)

सनम सईद ने शेयर की फोटो

एक्ट्रेस सनम सईद ने इंस्टाग्राम पर ‘उमरो अय्यार’ से अपना लुक शेयर किया तो देखने वालों के मुंह ही खुले रह गए. उनकी पोस्ट पर बहुतों ने इसी एक्सप्रेशन वाले इमोजी शेयर किए हैं. और लोगों के इस रिएक्शन की वजह भी लाजमी है. फिल्म में अपने किरदार के बारे में सनम ने डिटेल्स नहीं रिवील की हैं लेकिन उनका लुक एक वारियर वाला लग रहा है. उनकी बाजुओं पर पट्टियां बंधी हैं और लेदर की प्रोटेक्शन नजर आ रही है जो वारियर्स चोट से बचने के लिए इस्तेमाल करते थे. सनम के हाथों में एक हथियार सा कुछ है और वो बख्तरबंद से लैस हैं. उनके फेस पर ऐसा एक्सप्रेशन है कि वो आने वाली लड़ाई के लिए बिल्कुल रेडी हैं.

पाकिस्तान में भी वायरल हुआ नाटू- नाटू, हानिया आमिर ने यूं लगाएं ठुमके

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर अपने डांस को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है इऩ दिनों एक बार हानिया अपने डांस मूव्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में उन्होंने अपने दोस्त की शादी में बौलीवुड गाने बिजली बिजली’, ‘करंट लगा’ और ‘कोई मिल गया’ पर डांस करते हुए इंस्टाग्राम पर और वीडियो शेयर किए हैं RRR के Naatu Naatu में उनका आखिरी डांस वीडियो वायरल हुआ था.  तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ से ‘नाटू नाटू’ पर उनके डांस के वायरल होने के बाद हनिया आमिर ने अपने दोस्त की शादी में मेहमानों के साथ डांस करके वीडियो डाले हैं. गोल्डन शरारा ड्रेस और स्नीकर्स पहने पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ‘बिजली बिजली’, ‘करंट लगा’ और ‘कोई मिल गया’ सहित कई बॉलीवुड गानों पर भी डांस किया. भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैंस ने उनके पोस्ट पर कॉमेंट भी किया.

हानिया आमिर (Hania Aamir) ने इंस्टाग्राम पर अपनी और डांस वीडियो की कई तस्वीरें शेयर करते हुए हानिया ने लिखा, ‘शेंडी डंप. मेरे पसंदीदा डांस पार्टनर @nayelwajahat (मैन डांसिंग इमोजी), चिल्लाओ.’ एक्ट्रेस ने अपना वायरल डांस सबसे पहले ऑस्कर-नॉमिनेटेड ‘नाटू नाटू’ पेश किया और हार्डी संधू के गाने ‘बिजली बिजली’ पर दूसरों के साथ डांस करते हुए खुद के नए वीडियो भी दिखाए. उन्होंने रणवीर सिंह, नेहा भसीन की ‘नई जाना’ और ‘कुछ कुछ होता है’ से ‘कोई मिल गया’ जैसे गानों पर डांस किया.

‘नई जाना’ में हानिया को दुल्हन को डांस फ्लोर पर लाते हुए भी देखा जा सकता है. सभी डांस में हनिया हुक स्टेप्स को करती नजर आ रही हैं. उन्होंने एक गोल्डन शरारा ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने सफेद स्नीकर्स के साथ पेयर किया था. उनके बालों को पीछे की ओर एक लंबी चोटी में बांधा गया था और फूलों से सजाया गया था.

भारत और पाकिस्तान के लोगों ने जमकर किए कमेंट

भारत और पाकिस्तान दोनों के फैंस ने शादी में उनके डांस पर कई कमेंट्स किए. भारतीय फैंस ने भी उनपर अपना खूब प्यार बरसाया. एक फैन ने कहा, ‘हानिया आमिर को हर शादी में इनवाइट करने के लिए याचिका.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘आप पार्टी हनिया आमिर की जान हैं.’ एक ने पूछा, ‘हमारे पास हनिया आमिर जैसा दोस्त क्यों नहीं है.’ एक ने कहा, ‘जिस तरह से हनिया आनंद ले रही है वह बहुत प्यारी हैं.

हानिया की फिल्में

हानिया 2016 से उर्दू टेलीविजन और फिल्मों में काम कर रही हैं. वह ‘जनान (2016)’, ‘ना मालूम अफराद 2 (2017)’, और ‘परवाज़ है जूनून (2018)’ फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्हें आखिरी बार पिछले साल फिल्म ‘परदे में रहने दो’ में देखा गया था और फिलहाल वह सीरीज ‘मुझे प्यार हुआ था’ में माहिर के रूप में दिखाई दे रही हैं.

पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम की संदिग्ध हालत में मौत, घर में बिना कपड़ो के मिली Dead Body

पाकिस्तानी मॉडल नायब नदीम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसी शख्स ने नायाब नदीम की हत्या की है. ये भी बताया जा रहा है कि शाम से उनके घर के बाहर कोई अंजान शख्स चक्कर लगा रहा था.

खबरों के अनुसार नायाब घर में अकेली रहती थी. 11 जुलाई को उनके भाई मुहम्मद अली ने नायाब के घर पहुंचे तो उनकी लाश घर के फर्श पर पड़ी थी. मुहम्मद अली ने इस खबर की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह

रिपोर्ट के अनुसार अली ने ये भी बताया कि नायाब उनके साथ दोपहर में आइसक्रीम खाने गुलबर्ग गई थी. और आइसक्रीम खाने के बाद उन्होंने नायाब को घर वापस छोड़ दिया था. तो वहीं अली ने शाम में नायाब को फोन किया. पर नायाब ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद वो फिर से उनसे मिलने नायाब के घर पहुंच गए. जहां नायाब की लाश मिली.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

उन्होंने ये भी बताया कि, जब वो घर पहुंचे तो बाथरूम की खिड़की टूटी हुई थी. उसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या वहीं से घर में घुसा होगा. पुलिस क कहना है कि फिलहाल इस मामले में कई पहलुओं से जांच की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें