Bhojpuri एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की म्यूजिक कंपनी के इस गाने ने दिया आत्महत्या रोकने का मैसेज, देखें Video

कोरोना काल में घर के अंदर रहते हुए लोग अकेलापन महसूस करने के साथ साथ तनाव के शिकार हो रहे हैं और इस तरह के लोगों द्वारा आत्महत्या करने की खबरे भी काफी आ रही हैं. ऐसे हालात में मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री (Bhojpuri Actress) पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) की संगीत कंपनी ‘बियोंड म्यूजिक’ (Beyond Music) ने एक बेहतरीन सोशल मैसेज देने वाला वीडियो सौंग ‘रो रो के गुजरे दिन’ को यूट्यूब पर रिलीज किया है, जो आत्महत्या ना करने का पैगाम देता है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सभी एक्टर्स पर भारी हैं एक्टर अवधेश मिश्र, पढ़ें खबर

इस खास गीत को टिकटॉक स्टार (TikTok Star) अदनान शेख (Adnaan Shaikh) के जन्मदिन पर सात अगस्त को रिलीज किया गया था और महज दो सप्ताह के अंदर इस गीत को तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो में लोकप्रिय सोशल मीडिया सेंसेशन अदनान शेख (Adnaan Shaikh) और जुमाना खान (Jumana Khan) हैं. इस गीत को मुंबई और दुबई में फिल्माया गया है.

 

View this post on Instagram

 

If you want me to control my temper, so control your stupidity😈 #addylovers #team07

A post shared by Adnaan Shaikh🦁 (@adnaan_07dz) on

‘बियोंड म्यूजिक’ कंपनी पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) और वीरल मोटानी (Viral Motani) की है. इस गीत को वीरल मोटानी और पाखी हेगड़े द्वारा निर्मित किया गया है और इसे बियॉन्ड म्यूजिक स्टूडियो द्वारा फिल्माया गया है. हार्दिक टेलर और दिव्या भट्ट द्वारा गाए गए गाने के वीडियो की कहानी से हर दर्शक कनेक्ट हो रहा है. इसके अलावा अदनान और जुमाना की बेहतरीन ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री वास्तव में देखने लायक है.

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया खेसारीलाल यादव का ये गाना, देखें Video

पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) कहती हैं- “खुशी की बात यह है कि इस गीत को युवा पीढ़ी सबसे अधिक पसंद कर रही है. इस म्यूजिक वीडियो का कौंसेप्ट श्रोताओं और दर्शकों को लुभा रहा है. इस गीत के माध्यम से  हम आत्महत्या की रोकथाम का सशक्त संदेश देना व जागरूकता फैलाना चाहते हैं. मैं अपने म्यूजिक लेबल ‘बियांड म्यूजिक’ के जरिए दुनिया के लिए एक प्रभावी संदेश के साथ यह गीत रिलीज करके बेहद खुश हूं. हमारा यह गीत दरअसल कह रहा है ‘से नो टू सुसाइड.’ #SayNoToSuicide जो आज के समाज के लिए बहुत ज्वलंत मामला है.’’

 

View this post on Instagram

 

Vibe high and the magic around you will unfold.

A post shared by جمانة خان (@jumana_khan_) on

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाई भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, हॉट फोटोज से फैंस का लूटा दिल

भोजपुरी फिल्मों की सशक्त अदाकारा पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) हिंदी धारावाहिक व फिल्मों के साथ साथ  मराठी, पंजाबी और भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए हैं. दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल ‘‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’’ में मुख्य भूमिका निभाकर उन्हाने अपने करियर की शुरूआत की थी. पाखी हेगड़े ने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ (Dineshlal Yadav ‘Nirhua’) और पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया. फिल्म ‘गंगा देवी’ (Ganga Devi) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ. मराठी फिल्म ‘सत ना गत’ में उन्होंने महेश मांजरेकर के साथ भी अदाकारी की.अब अपनी कम्पनी ‘बियोंड म्यूजिक’ के द्वारा नए तथा उभरते गायको व  म्यूजिशियन को मौका दे रही हैं.

भोजपुरी फिल्मों की इस जोड़ी पर जान छिड़कते थे फैंस, दोनों को पति-पत्नी मानने लगे थे लोग

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी जोड़ी पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua) दर्शकों की इतनी फेवरेट हुआ करती थी कि जिस फिल्म में ये दोनों कलाकार होते थे वो फिल्म अपने आप में ही सुपरहिट हो जाती थीं. पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) और निरहुआ (Nirhua) की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री (On Screen Chemistry) इतनी जबरदस्त थी कि दर्शक इन दोनों को असलीयत में पति पत्नी समझने लगे थे.

ये भी पढ़ें- सुसाइड को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नया खुलासा, हैरान हो जाएंगे फैंस

पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री को इतनी सुपरहिट फिल्में दी हैं कि सभी लोग इस जोड़ी के दीवाने हो गए थे. एक समय पर हर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की जुबान पर बस दो ही नाम हुआ करते थे और और वो दो नाम थे पाखी हेगड़े और दिनेश लाल यादव.

पाखी हेगड़े के फिल्मी करियर की बात करें तो पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) ने अब तक 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पाखी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत दूरदर्शन (Doordarshan) के सीरियल ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ (Main Banungi Miss India) से की थी. इतना ही नहीं बल्कि पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) ने बौलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी फिल्म ‘गंगा देवी’ (Ganga Devi) में काम किया है.

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू के इन नए भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें