कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ‘नागिन’ का 6ठा सीजन जल्द ही वापसी करने वाला है. जी हां, फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. और ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि शो में लीड रोल बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलाइक निभाएंगी.
दरअसल बिग बौस 14 के दौरान एकता कपूर गेस्ट के तौर पर गई थीं तब उन्होंने कहा था कि वह रुबीना के साथ काम करना चाहती हैं. एकता की यह बात सुनकर रूबीना काफी खुश हुई थीं. तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि रूबीना दिलाइक ‘नागिन 6’ में मेन रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी
View this post on Instagram
अब खबर यह आ रही है कि शो के मेकर्स ने रूबीना दिलाइक के फैंस को बड़ा झटका दे दिया है. जी हां, खबरों के अनुसार टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी इस शो में लीड रोल अदा करने वाली हैं.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में ऑडिशन पूरे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ‘नागिन 6 के ऑडिशन पूरे हो गए हैं. खबरों की माने तो नियति फतनानी को ‘नागिन 5’ के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन बाद में सुरभि चंदना को फाइनल किया गया लेकिन इस बार मेकर्स उन्हें शो में लेना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर
View this post on Instagram
रूबीना दिलाइक की वर्क फ्रंट की बात करे तो बिग बौस 14 के बाद वह कलर्स टीवी के शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Par Hai: क्या गोरी मेम शो छोड़ रही हैं, जानें पूरा मामला