एक्ट्रेस निया शर्मा की बर्थडे पार्टी की फोटोज हुईं वायरल, केक की शेप देख भड़के फैंस

हाल ही में टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होनें कई फोटोज और वीडियोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर शेयर की. इस दौरान उनके कई दोस्त पार्टी में शामिल हुए. एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बर्थडे पार्टी में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. इन वीडियोज में वे बहुत सारे केक काटते हुए नजर आईं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला, शूटिंग के दौरान वायरल हुई फोटो

इस दौरान टेलिवीजन के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने देर रात निया शर्मा (Nia Sharma) के घर जाकर उन्हें सर्प्राइज दिया और उनके लिए केक लेकर पहुंचे. अपने इस केक के लिए निया शर्मा (Nia Sharma) को काफी ट्रोल किया गया क्योंकि केक की शेप देखकर फैंस को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई.

जी हां, इस दौरान निया शर्मा (Nia Sharma) नें ‘मेल प्राइवेट पार्ट’ (Male Private Part) शेप का केक कट किया और उसकी वीडिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. तभी से लोगों ने निया शर्मा की इस वीडियो को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस वीडियो के कैप्शन में निया शर्मा (Nia Sharma) ने लिखा कि, “Safely the best dirty 30th of my life. Short of words … overwhelmed, and happiest at the moment. Appreciate the efforts madeeeee by you all….. @gautam.sharma13 @iam_reyhna @rrahulsudhir @arjunbijlani @amrin15 @shagun08 @shurabhavinofficial @cashmakeupartistry @savantsinghpremi @bhavin.chudasama.98 Thankkk youuu all for making this our first and the most memorable one…”

ये भी पढ़ें- हाल ही में हुई बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे की शादी, हनीमून के लिए हुईं रवाना

 

View this post on Instagram

 

I reflected on my actions, And I realised they’re bling.. not impulsive!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

इस कैप्शन के जरिए उन्होनें अपने सभी दोस्तों का शुक्रीया अदा किया. बात करें एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) की फैन फौलोविंग की तो इंस्टाग्राम पर उनके 4.7 मिलियन से भी ज्यादा फैंस है तो ऐसे में उनके बर्थडे के अवसर पर उनके लाखों फैंस के उनको जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें- जया बच्चन के बयान से नाखुश हुए रवि किशन, ड्रग्स मामले में कही ऐसी बात

इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) 4 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है जिसके कारण शो के मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

ऐसे में एक नाम ऐसा सामने आया है जो कि बिग बॉस के घर में नहीं जाना चाहतीं और वो नाम है टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का. जी हां एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने बिग बॉस के घर में जाने से साफ इंकार दिया है. काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि नागिन 4 (Naagin 4) फेम निया शर्मा शो का हिस्सा बनने वाली हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

I reflected on my actions, And I realised they’re bling.. not impulsive!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने ‘खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया’ (Khatron Ke Khiladi – Made in India) की ट्रौफी अपने नाम कर ली है. खबरों की माने तो निया शर्मा बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा इसलिए नहीं बनना चाहती क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में जाने से उनकी इमेज पर बुरा असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

 

View this post on Instagram

 

When they say you’re only about makeup and clothes, And you could not agree more😊

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को ऐसा लगता है कि बिग बॉस के घर में काफी विवाद होते रहते हैं जिसका असर घर के बाहर पर्सनल लाइफ पर भी काफी पड़ता है और तो और उन्हें कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे से भी बचना है जिसकी वजह से उन्होनें शो में जाने से साफ इंकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जल्द ऑन एयर होने वाला है ‘KBC 12’, बिग बी ने किया ऐसा ट्वीट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें