ज्यादा समय तक ट्रोलर्स को इग्नोर ना कर पाईं एक्ट्रेस निया शर्मा, इंस्टाग्राम से डिलीट किया वीडियो

हाल ही में टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था जिसके चलते उन्होनें कई फोटोज और वीडियोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर फैंस के साथ शेयर की. इस दौरान उनकी बर्थडे पार्टी में उनके कई दोस्त शामिल हुए थे और उन्होनें कई तरह के केक काटे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के मेकर्स ने शेयर किया बीटीएस वीडियो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

इसी के चलते उन्होनें एक ऐसा केक कट किया जिसे देख फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और सबने एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल उस केक की शेप कुछ इस कदर थी कि उनके फैंस को ये सब देख काफी शर्मिंदगी मेहसूस हुई. आपको बता दें कि उन्होनें जो केक कट किया था उसका शेप एक ‘मेल प्राइवेट पार्ट’ की तरह था.

 

View this post on Instagram

 

Your words of wisdom are falling on my deaf👂ears. 😊

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

सोशल मीडिया पर इसके लिए एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को खूब ट्रोल किया गया और अब शायद उन्हें ये एहसास हो गया है कि उन्होनें ये सब सोशल मीडियो पर शेयर कर गलती की थी तो ऐसे में उन्होनें एडल्ट केक वाली वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी है. आपको बता दें कि पौपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने देर रात जाकर निया शर्मा को सरप्राइज दिया था और इस दौरान यह केक कट हुआ था.

ये भी पढ़ें- शादी के 21 दिन बाद ही पूनम पांडे ने पति पर लगाया मार-पीट करने का आरोप, गोवा में हुआ केस दर्ज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

फैंस ने निया शर्मा (Nia Sharma) को लगातार सोशल मीडियो पर खरी खोटी सुनाई और काफी नाराजगी जताई. पहले तो एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को इग्नोर किया लेकिन अब इतना सब कुछ सुनने के बाद उन्होनें इंस्टाग्राम से वीडियो डिलीट कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

I reflected on my actions, And I realised they’re bling.. not impulsive!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

ये भी पढ़ें- हॉट एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से किया सबको इम्प्रेस, वायरल हुआ वीडियो

एक्ट्रेस निया शर्मा की बर्थडे पार्टी की फोटोज हुईं वायरल, केक की शेप देख भड़के फैंस

हाल ही में टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होनें कई फोटोज और वीडियोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर शेयर की. इस दौरान उनके कई दोस्त पार्टी में शामिल हुए. एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बर्थडे पार्टी में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. इन वीडियोज में वे बहुत सारे केक काटते हुए नजर आईं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला, शूटिंग के दौरान वायरल हुई फोटो

इस दौरान टेलिवीजन के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने देर रात निया शर्मा (Nia Sharma) के घर जाकर उन्हें सर्प्राइज दिया और उनके लिए केक लेकर पहुंचे. अपने इस केक के लिए निया शर्मा (Nia Sharma) को काफी ट्रोल किया गया क्योंकि केक की शेप देखकर फैंस को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई.

जी हां, इस दौरान निया शर्मा (Nia Sharma) नें ‘मेल प्राइवेट पार्ट’ (Male Private Part) शेप का केक कट किया और उसकी वीडिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. तभी से लोगों ने निया शर्मा की इस वीडियो को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस वीडियो के कैप्शन में निया शर्मा (Nia Sharma) ने लिखा कि, “Safely the best dirty 30th of my life. Short of words … overwhelmed, and happiest at the moment. Appreciate the efforts madeeeee by you all….. @gautam.sharma13 @iam_reyhna @rrahulsudhir @arjunbijlani @amrin15 @shagun08 @shurabhavinofficial @cashmakeupartistry @savantsinghpremi @bhavin.chudasama.98 Thankkk youuu all for making this our first and the most memorable one…”

ये भी पढ़ें- हाल ही में हुई बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे की शादी, हनीमून के लिए हुईं रवाना

 

View this post on Instagram

 

I reflected on my actions, And I realised they’re bling.. not impulsive!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

इस कैप्शन के जरिए उन्होनें अपने सभी दोस्तों का शुक्रीया अदा किया. बात करें एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) की फैन फौलोविंग की तो इंस्टाग्राम पर उनके 4.7 मिलियन से भी ज्यादा फैंस है तो ऐसे में उनके बर्थडे के अवसर पर उनके लाखों फैंस के उनको जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें- जया बच्चन के बयान से नाखुश हुए रवि किशन, ड्रग्स मामले में कही ऐसी बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें