प्यार के साथ साथ फैशन में भी आगे है अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. उसकी वजह उनकी रिलेशनशिप है. अर्जुन और मलाइका के चर्चे बौलीवुड के उन हौट टोपिक्स में से एक है जो हर दिन अपना अलग रंग दिखा रहा हैं. पहले अर्जुन को शूटिंग के दौरान चोट लगना और फैंस का मलाइका का रिपलाइ का वेट करना. और हाल ही में मलाइका का अर्जुन के साथ फोटो शेयर करना, फैंस को खासा पसंद आ रहा है. पर इन सब के बीच अगर बात अर्जुन के फैशन सेंस की हो तो वो किसी से कम नही हैं. अपने लुक्स और बौल्ड नेचर के चलते अर्जुन को काफी लोग फौलो करते है. इसलिए आज हम अर्जुन के कुछ खास टफ लुक्स जिसे आप कही भी ट्राय कर सकते है, स्पेशली कौलेज बौय्स…

अर्जुन का केप लुक

अर्जुन को आप केजुअल कपड़ो में ही देखा होगा. इसका कारण है की उनको टी-शर्ट और नोर्मल ट्राउजर ज्यादा पसंद है. इस लुक में अर्जुन ने ब्लू टी- शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और ब्लैक कैप पहनी है. जिसमें वो काफी अच्छे लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Favourite pose… playing dress up for my #saturdaynight !!! #BelvedereStudioB @belvedere_india

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन का चैक लुक

इस लुक में अर्जुन ने जो ओवर चैक शर्ट पहनी है वो इस पुरे ड्रेस को कम्प्लिट कर रहा हैं. रेड एंड ब्लैक चैक शर्ट के साथ अर्जुन ने ब्लैक शूज और ब्लैक जींस का कौम्बिनेशन काफी क्लासी लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Top of da morning to ya Captain… #checkitout #indiasmostwanted #marketingjunkie #poser4life

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन का कूल लुक

इस लुक को कूल कहना गलत नही होगा. इस लुक मे अर्जुन ने जो वाइब्रेंट कलर पहना है वो उनपर काफी सूट कर रहा है. इस लुक में भी उन्होंने कैप लगाई है. अर्जुन को कैप से खासा लगाव है जो अक्सर उनके ड्रेसिंग में देखा जा सकता हैं.

अर्जुन का पार्टी लुक

इस लुक को आप किसी भी के लिए यूज कर सकते है. इस ब्लू सूट के साथ वाइट शूज और टी-शर्ट का कौम्बिलेशन काफी अच्छा लग रहा है, जिसे आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते है.

तो ये थे अर्जुन के कुछ स्टाइलिश लुक जिसे आप ट्राय कर सकते है. इन सब लुक्स में एक साख बात ये है की अर्जुन ने सभी में कैप का यूज किया है तो अगर आप भी उनकी तरह कैप लवर है तो ये स्ताइल्स आपके लिए परफेक्ट हैं.

फैशन के मामले में पत्नी अनुष्का से कम नहीं विराट…

विराट कौहली एक सफल क्रिकेटर के साथ-साथ एक स्टाइल आएकन भी हैं. कई ब्रेंड को प्रोमोट करने वाले विराट, काफी स्टाइलिंश हैं. शायद यही कारण है की उनकी फैन फौलोविंग के चर्चे पुरी दुनिया में है. विराट जब किसी नए लुक में आते तो वो काफी पौपुलर हो जाते हैं और उनकी स्माइल पे तो करोड़ो दिल कुरबान हैं. विराट के सोशल मीडिया अकाउंट्स की बात कि जाए तो आपको पता चलेगा की वो कितने ट्रेंड फौलोवर हैं. इसलिए आज हम लाए है विराट के कुछ खास लुक्स जिसे आप ट्राय कर सकते है.

विराट का स्टाइलिंश लुक

ग्रीन कलर की फूल स्लीव्स टी-शर्ट लुक में डार्क ब्लू ट्राउजर काफी अच्छा लग रहा हैं. साथ में वाइट इस लुक को और भी ज्यादा कौम्प्लिमेंट दे रहें हैं. इस केजुअल लुक को आप कही भी ट्राय कर सकते है.

विराट का टी-शर्ट लुक

विराट को ज्यादातर टी-शर्ट में देखा जाता है जिससे उनके टी-शर्ट लव को बखूबी समझा जा सकता हैं. विराट के टी-शर्ट कलेक्शन काफी अच्छा हैं. आप भी विराट का तरह इस मानसून सोलिड कलर के टी-शर्ट पहनकर खुद को और स्टाइलिंश दिखा सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Anticipation. #Forever

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

विराट का सस्पेंडर लुक

विराट केजुअल लुक में ही नही बल्कि फोर्मल्स में भी काफी अच्छे लगते है. इस फोर्मल्स में विराट के सस्पेंरस ने इस लुक को काफी अच्छा बना दिया है. किसी औपिस मिटिंग में या पार्टी में सस्पेंडर बेल्ट्स आपके ड्रेसिंग स्टाइल को और भी अच्छा बना सकते हैं.

आर्मी प्रिंट इस बैक

बहुत से लड़को को आर्मी लुक काफी पसंद आता हैं. फैशन के आने जाने के चलते ये गायब सा होने लगा था. पर एक भार फिर आर्मी प्रिंट वापस आ गया  है. कई सारे बौलीवुड सेलेब्स भी आर्मी प्रिंट पहने नजर आने लगे हैं. विराट के इस आर्मी प्रिंट जैसी टी-शर्ट आप जरुर ट्राय करें.

विराट के कपड़ों के फैशन ही नहीं बल्कि उनकी हेयर स्टाइल भी काफी लोगों को पसंद आती हैं और वो इन हेयर स्टाइल्स को फौलो भी करते है. इस बात पर तो अनुशका खुद उनके कई बार कौम्प्लिमेंट दे चुकि हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें