बौलीवुड की सबसे पौपुलर सिंगर में से एक नेहा कक्कड़ इन दिनों काफी वायरल हो रही है और वजह है उनकी इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट विभोर परासर से नजदीकियां. सोशल मीडिया में दोनों की काफी फोटोज शेयर की जा रही है जिसमें उनके और विभोर के बीच में कुछ होने की बात सामने आ रही है. दोनों कई महीने से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दूसरे की फोटोज को शेयर कर रहे थे, जिनके चलते लोग अनुमान लगाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है. बता दे की कुछ ही समय पहले नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेकअप की खबरे आई थी जिसके बाद बताया गया था की नेहा इस कारण काफी डिप्रेस हैं.
ब्रेकअप बाद किया वर्ल्ड टूर
नेहा और विभोर हाल ही में वर्ल्ड टूर पर गए था जहां की फोटोज काफी वायरल भी हुई थी. इन फोटोज में विभोर और नेहा के साथ कुणाल पंडित नजर आए थे. बता दे की विभोर इंडियन आइडल के 10th सीजन में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी गायकी से हर किसी का दिल जीत लिया था.
स्टेज पर बचा चुके है धमाल
नेहा, विभोर की गायकी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई थी और उन्होंने उनको काफी सपोर्ट भी किया था. इस शो के ड्यूएट राउंड के दौरान नेहा और विभोर ने साथ में परफौर्म किया था. दोनों की जुगलबंदी देखकर हर कोई हैरान हो गया था. बहरहाल लोग भले ही नेहा और विभोर का नाम जोड़े लेकिन सच सिर्फ ये है कि नेहा विभोर की मेंटौर है और वह उनके कैरियर को शेप देने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.
सा रे गा मा पा में आ चुके है नजर
विभोर सालों पहले सा रे गा मा पा में हिस्सा ले चुके है. छोटी सी उम्र में ही विभोर ने सोनू निगम को अपनी गायकी से चौंका दिया था. नेहा और विभोर वर्ल्ड टूर के दौरान अपनी गायकी से खूब धमाल मचाते है. दोनों के गानों पर औडियंस खूब झूमती है और हर कोई उनके साथ गाने भी लगता है.