आठ नवंबर को प्रदर्शित हो रही नमन नितिन मुकेश प्रदर्शित फिल्म ‘‘बायपास रोड’’ में नील नितिन मुकेश ने व्हीलचेअर पर बैठे रहने वाले अपाहिज इंसान विक्रम के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग के दौरान निर्देशक के विजन पर खरा उतरने के लिए नील नितिन मुकेश ने ऐसा जोश दिखाया कि उनके एक हाथ के अंगूंठे की हड्डी ही टूट गयी. आखिर यह माजरा क्या था.
नील नितिन मुकेश ने कहा…
इस संबंध में जब नील नितिन मुकेश से हमने बात की, तो नील नितिन मुकेश ने कहा- ‘‘व्हीलचेअर पर बैठकर शूटिंग करना बहुत कठिन रहा. दो बार अंगूठा टूटा है. मेरा एक सिक्वेंस था, जहां मास्कमैन मेरे पीछे पड़ा है. वह मुझे चाकू से मारना चाह रहा है. मैं अपने आप को बचाने की कोशिश में व्हीलचेअर आगे घसीटते हुए ले जाता हूं. अब जब सेट पर एक माहौल ऐसा बन जाता है. एक्शन डायरेक्टर बोल देते हैं, तब हम तेज गति से जा रहे हैं. जैसे ही मैने गति पकड़ी, कैमरा ज्यादा तेज गति से भागने लगा. मुझे लगा कि यह तो ज्यादा तेज दौड़ हो गयी.
ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आए सुनील जागेटिया, फोटोज वायरल
पहिए में फंसकर टूट गया अंगूठा…
तो मैने अपने भाई व फिल्म के निर्देशक नमन से कहा- ‘प्लीज भाई साहब, इतना तेज मत दौड़. क्योंकि मैं व्हीलचेयर पर हूं. मुझे तो टायर खिसकाना पड़ेगा. ‘मगर दूसरे टेक में भी जोश में सभी में एक्शन और फिर वही जोश मुझमें भी आया. उस जोश में मैं भी तेज गति से चला. पर जैसे ही टर्निंग प्वौइंट पर मैंने व्हील चेयर घुमाया, मेरे हाथ का अंगूठा पहिए में फंसकर टूट गया, नाखून भी टूट गया.
ये भी पढ़ें- मायानगरी मुंबई में अपनी पहली दस्तक से बेहद उत्साहित हैं ये भोजपुरी गायक
View this post on Instagram
बैंडेज करके दुबारा दिया शौट…
अंगूठा काफी फ्रैक्चर हो गया था. खून बह रहा था. यह देख नमन टेंशन मेें आ गया. भागकर मेरे पास पहुंचा और पूछा कि मैं ठीक हूं. पर हम सीन से खुश नही थे. उसने कहा कि हम इस सीन को दूसरे दिन फिल्मा लेगें. मैने कहा कि नही..अभी करता हूं. पूरी टीम ने पट्टी बांधी. हड्डियां टूट गई थी. रात का समय था. किसी तरह डंडी लगाकर बैंडेज करके खून साफ किया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी
“शौट मिल गया…”
बैंडेज कर ही लिया था. अंगूठा थोड़ा ध्यान में रखकर वह शौट दिया. इस बार दर्द को भूलकर पूरा जोर लगाकर सीन किया. नमन के लिए मैंने यह शौट जोश में दिया था. नमन ने भी जोश में कहा कि भाई, शौट मिल गया.’’