हर जगह “नच बलिए” की लहर हैं. जोड़ियों के बारे में लोग ना सिर्फ जानना चाह रहे है बल्कि उनके फैशन और स्टाइल को भी ट्राय करने में लगे है. इन्हीं जोड़ियों में से एक है अनुज सचदेव और टीवी की पुरानी कौमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया की. दोनो ही छोटे पर्दे के काफी पौपुलर एक्टर है जो करोडों दिलों पर राज करते हैं. बात की जाएं अनुज की तो उनकी एक्टिंग काफी पसंद की जाती है पर उनके फिजिक और बौडीशेप के भी कम दिवाने नहीं है. अनुज अपनी स्टाइल को लेकर भी काफी पसंद किए जाते है इसलिए आज हम लेकर आए उनके कुछ खास लुक्स जो आपको जरुर ट्राय करने चाहिए.
जींस और टी-शर्ट लुक
अगर आप कुछ हल्का ट्राय करना चाहते है तो टी-शर्ट और जींस से बेहतर कुछ नहीं होगा पर अगर आप ध्यान देंगे तो अनुज के इस ओडनरी लुक में भी कुछ खास दिखेगा जो उनके इस स्टाइल को काफी क्लासी बना रही हैं वो है इनकी पेंडेंट और चेन. अगर आप नोर्मल ड्रेसअप में पेंडेंट और चेन ट्राय करते है तो वो ज्यादा अच्छा लगता हैं.
View this post on Instagram
Fall asleep with a dream but make sure you wake up with a purpose. 😇 #MondayMotivation #ApnAnuj
करें ये फौर्मल्स ट्राय
अनुज के इस फोर्मल्स कौम्बिनेशन की बात करें तो ये काफी समान्य है पर अनुज ने जिस तरीके इसे कैरी किया है वो काफी अच्छा लुक दे रहा हैं. इस लुक आप अपनी औफिस मिटिंग में जरुर ट्राय कर सकते हैं.
चैक शर्ट के साथ ट्राय करें लौंग बूट
जैसा की हम पहले भी बता चुके है की आज कल चैक प्रिंट काफी ट्रेंड में हैं. अनुज की इस चैक रेड हुडी शर्ट को ही देख लिजिए. इस लुक में सबसे ज्यादा उनके बूट है जो पूरे लुक को काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.
टी-शर्ट और शूज का रखे कलर सेम
अनुज की तरह आपकी भी हाईट अच्छी है तो इस लुक को जरुर ट्राय करें. इस लुक में अनुज ने शूज और टी-शर्ट का कलर सेम रखा है जो काफी अच्छा लग रहा हैं. अगर आप कौलेज जाते है तो ये रेगुलर के लिए अच्छी चौइंस है.
तो ये है अनुज के कुछ लुक्स जिसे आपको जरुर ट्राट करना चाहिए.