नागिन 6: लीप के बाद बदला तेजस्वी का लुक, वायरल हुआ वीडियो

एकता कपूर का सुपर नैचुरल शो नागिन 6 की रेटिंग लगातार गिरती ही जा रही है. हाल ही में खबर आई थीं की इस शो को अब बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद से चैनल ने इस शो को एक और मौका दिया.

जैसे ही एकता कपूर को शो का एक्सटेंशन मिला उन्होंने शो को हिट बनाने का सोचा और अब शो में 20 साल का लीप आने वाला है. एकता कपूर ने शो को हिट बनाने का ठान ली हैं. लीप के बाद से तेजस्वी  प्रकाश प्रथा की बेटी का किरदार निभाएंगी.इसी बीच एकता कपूर ने नागिन 6 के लोगों को शानदार तोहफा दे डाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

एकता कपूर ने तेजस्वी का एक नया लुक दे दिया है. फैंस को तेजस्वी के नए लुक की झलक पसंद आ रही है. इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश एक नए लुक में नजर आ रही हैं.

तेजस्वी ने खुलासा किया कि उनके लिए ढ़ेर सारी ड्रेस भेज हैं एकता जिससे उनका परफेक्ट लुक दिख सके. एकता कपूर एकदम से एथनिक लग रही हैं.  अपने नए लुक को परफेक्ट बनाने के लिए तेजस्वी ने नाक में नोज पिन पहना हुआ है. जिसमें वह बलां की खूबसूरत लग रही हैं. इसमें प्रतीक सहजपाल और तेजस्व प्रकाश एक साथ काम करने वाले हैं. इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि प्रतीक और तेजस्वी बिग बॉस के घर में लड़ाई भी किए थें. जो काफी ज्यादा चर्चा में बा हुआ था.

नागिन 6 में लीप के बाद प्रथा की बेटी की एंट्री होने वाली है. प्रथा कि बेटी को अपने अतीत के बारे में पता चलेगा. देखते है कि इस बार कहानी में क्या ट्विस्ट आने वाला है.

 

Naagin 6: ऋषभ की दुल्हन बनीं प्रथा, अब शुरू होगी बदले की कहानी

एकता कपूर के सुपरहिट सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में नागिन का इंतकाम शुरू हो चुका है. एपिसोड में प्रथा और आदिनागिन मिलकर अपने दुश्मनों का सामना कर रही हैं. प्रथा गुजराल परिवार की बहू बन चुकी है और परिवार में आते ही प्रथा ने इंतकाम लेना शुरू कर दिया है. इस इंतकाम में आदिनागिन (महक चहल ) प्रथा का साथ दे रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

नागिन 6 में बीते एपिसोड की शुरूआत हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ हुई. प्रथा लंबा घूंघट ओढ़कर शादी के मंडप में पहुंच जाती है. इसी बीच लाइट चली जाती है. ऋषभ और रितेश लाइट ठीक करने चले जाते हैं. लाइट ठीक करते हुए ऋषभ अपने भाई से माफी मांगता है. जिसके बाद दोनों साथ में ड्रिंक करते हैं. दूसरी तरफ प्रथा का हाल देखकर उर्वशी को उस पर शक होने लग जाता है. शादी की रस्मों के दौरान उर्वशी प्रथा का चेहरा देखने की कोशिश करती है.

शादी के मंडप में बेहोश हुआ दूल्हा
उर्वशी मांग में सिंदूर भरवाने के बहाने से प्रथा का घूंघट उठा देती है.लेकिन प्रथा अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके खुद की पहचान बचा लेती है. इसी बीच दूसरे मंडप में दूल्हा बेहोश हो जाता है. उर्वशी को पता चलता है कि ऋषभ की जगह पर रितेश बैठा है. दूल्हे के बदलते ही घर में कोहराम मच जाता है.

ऋषभ और रितेश के बीच हुई लड़ाई
होश आते ही रितेश, ऋषभ पर भड़क जाता है. रितेश, ऋषभ से धोखा देने की वजह पूछता है. गुस्से में रितेश ऋषभ पर हाथ तक उठा देता है ,इसी बीच फैमिली वाले बीच में आ जाते हैं. रितेश, ऋषभ को शादी में जल रहे हवन कुंड की तरफ धक्का दे देता है. प्रथा, ऋषभ को अपने हाथ से रोक लेती है.

नागिन 6 : जल्द होगी टीवी की सबसे जहरीली शादी! प्रथा और ऋषभ करेंगे मंडप में हेराफेरी

एकता कपूर के सुपरनैचरल शो ‘नागिन 6’ में नागिन बनी तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल यानी प्रथा और ऋषभ की दुश्मनी का आगाज हो चुका है. सीरियल में अब तक दिखाया गया है कि प्रथा, ऋषभ को देश का दुश्मन समझती है और उसे मारने के लिए ऋषभ के घर तक पहुँच चुकी है.


प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) ऋषभ के घर की बहू बनने वाली है. ऋषभ से शादी करने की लिए प्रथा ने ऋषभ के भाई को मोहरा बनाया है.यही नहीं ऋषभ से शादी करने के लिए प्रथा पहले ऋषभ की मंगेतर को अपने रस्ते से हटाएगी.


नागिन 6 के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिन्हें देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों की शादी हो जाएगी.

घूँघट ओढ़ कर प्रथा करेगी साजिश

शादी में मंडप में जाने से पहले प्रथा ऋषभ की मंगेतर को अपने रास्ते से हटाएगी,और लम्बा घूँघट डालकर मंडप में एंट्री करेगी ताकि कोई उसे पहचान न सके.आने वाले एपिसोड में फैंस भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि घूँघट के पीछे आखिर किसका चेहरा छिपा है.

दूसरी और प्रथा की तरह ऋषभ भी सेहरे से अपना मुंह ढककर परिवार वालों को बेवकूफ बनाने वाला है. हैरानी की बात ये है कि दोनों की इस साज़िश का पता किसी को भी नहीं लगेगा और दोनों हेराफेरी से शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

सोशल मीडिया पर प्रथा और ऋषभ की शादी की तस्वीरें  काफी वायरल हो रही हैं. फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि प्रथा किस तरह से अपने दुश्मनों का सफाया करेगी.

Naagin 6: पहला एपिसोड देखकर ही फैंस ने लगाया ‘ब्लॉकबस्टर’ का ठप्पा, ट्वीट के जरिये दिया रिएक्शन

एकता कपूर बैनर तले कलर्स चैनल का मचअवेटेड शो नागिन 6 (Naagin 6) का प्रीमियर आखिरकार हो गया. 12 फरवरी को नागिन 6 के पहले एपिसोड से तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और महक चहल स्टारर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. या यूं कहें कि इस सीरियल का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. Bigg Boss विनर तेजस्वी प्रकाश को नागिन के रूप में देखकर फैंस काफी खुश हुए. तेजस्वी प्रकाश के अलावा सिंबा नागपाल, महक चहल और बाकी सितारों को भी लोगों ने पसंद किया है.लम्बे वक्त के बाद टीवी की सुपरहिट वैम्प उर्वशी ढोलकिया ने भी इस शो से टीवी में वापसी की है.

यह शो शनिवार -रविवार रात 8 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. दर्शक इस शो का रिपीट टेलीकास्ट शनिवार-रविवार सुबह साढ़े 7 से शाम 4 बजे तक देख सकते हैं .
पहले एपिसोड की सफलता के बाद अब दर्शक कि निगाहें आने वाले एपिसोड्स पर टिकी हुई हैं. यहाँ दिलचस्प बात ये है कि इस शो को देखने के बाद लोगों ने अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर बयां की और शो की तारीफ में ढेर सारे ट्वीट्स भी किए.

एक इंटरनेट यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने बेहद शानदार एक्टिंग की है.’

जबकि एक यूजर ने लिखते हुए कहा, ‘नागिन 6 का पहला एपिसोड Blockbuster है. तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल ने कमाल की एक्टिंग की है. जबकि महक चहल ने धमाकेदार कमबैक किया है और मेरी फेवरेट उर्वशी ढोलकिया भी वापस आ गई है वो भी मेरी फेवरेट सीरिज नागिन में.

आइए नज़र डालें लोगों के ट्वीट्स पर

 

नागिन 6 Promo : Rubina या Nia Sharma, कौन होगी टीवी की नई नागिन?

टीवी पर्दे पर एक बार फिर से एकता कपूर अपने नये सुपरनैचुरल शो नागिन 6 से दस्तक देंगी. इस शो की नई नागिन के रोल के लिए रुबीना दिलैक और निया शर्मा का नाम काफ़ी सुनने को मिल रहा था.  ऐसे में रुबीना दिलैक के फैंस कयास लगा रहे हैं कि रुबीना ही इस बार नागिन का रोल करेंगी. रुबीना दिलैक टीवी पर्दे की लोकप्रिय एक्ट्रेस्स में से एक मानी जाती हैं. उनके फैंस भी चाहते हैं कि वो ही नागिन के रोल में दिखें.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

लेकिन इसी बीच एकता कपूर ने नागिन 6 का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस की कंफ्यूज़न बढ़ा दी है. प्रोमो में नागिन  कोरोना का सामना करते हुए दिखाई दे रही है, हालाँकि नागिन का चेहरा प्रोमो में  साफ नहीं दिख रहा है.

फैंस सिर्फ़ नागिन के फिगर को देख कर कयास लगा रहे हैं कि शो की नई नागिन कोई और नहीं बल्कि उनकी फ़ेवरेट रुबीना ही हैं, वहीं दूसरी ओर निया शर्मा के फैंस को लग रहा है कि यह फिगर रुबीना का नहीं बल्कि उनकी फ़ेवरेट एक्ट्रेस्स निया शर्मा का है. सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस अपनी फ़ेवरेट एक्ट्रेस्स का नाम ले रहे हैं. सभी बातों को देखकर यही लगता है कि रुबीना दिलैक और निया शर्मा के फैंस कंफ्यूज़ हैं क़ी आख़िर कौन होगी शो की नई नागिन ?

‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ‘नागिन’ का 6ठा सीजन जल्द ही वापसी करने वाला है. जी हां, फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. और ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि शो में लीड रोल बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलाइक निभाएंगी.

दरअसल बिग बौस 14 के दौरान एकता कपूर गेस्ट के तौर पर गई थीं तब उन्होंने कहा था कि वह रुबीना के साथ काम करना चाहती हैं. एकता की यह बात सुनकर रूबीना काफी खुश हुई थीं. तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि रूबीना दिलाइक ‘नागिन 6’ में मेन रोल में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

 

अब खबर यह आ रही है कि शो के मेकर्स ने रूबीना दिलाइक के फैंस को बड़ा झटका दे दिया है. जी हां, खबरों के अनुसार टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी इस शो में लीड रोल अदा करने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में ऑडिशन पूरे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ‘नागिन 6 के ऑडिशन पूरे हो गए हैं. खबरों की माने तो नियति फतनानी को ‘नागिन 5’ के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन बाद में सुरभि चंदना को फाइनल किया गया लेकिन इस बार मेकर्स उन्हें शो में लेना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

रूबीना दिलाइक की वर्क फ्रंट की बात करे तो बिग बौस 14 के बाद वह कलर्स टीवी के शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Par Hai: क्या गोरी मेम शो छोड़ रही हैं, जानें पूरा मामला

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें