टी.वी. इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में से एक नाम है प्रिंस नरूला का. प्रिंस ‘रोडीज सीजन 12’, ‘स्प्लिट्सविला सीजन 8’, और ‘बिग बौस सीजन 9’, जैसे रिएलिटी शो जीत सबके फेवरेट बन चुके हैं. प्रिंस ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया किया है जैसे कि, ‘नागिन 3’, ‘लाल इश्क’, ‘बढ़ो बहू’. प्रिंस एक एक्टर होने के साथ बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. रोडीज सीजन 12 में पार्टिसिपेट करने से पहले उन्होनें काफी साल तक मौडलिंग की है. ना केवल लड़कियां बल्कि लड़के भी प्रिंस नरूला की लुक्स के दीवाने हैं तो अगर आप भी अपने फैशन से करना चाहते हैं सबको इम्प्रेस तो ट्राय करें उनके ये लुक्स.
- प्रिंस नरूला का फंकी लुक…
View this post on Instagram
आजकल हर यंग लड़का फंकी दिखना चाहता है तो अगर आप भी फंकी लुक अपनाना चाहते हैं तो ट्राय करे प्रिंस नरूला का ये फंकी लुक. प्रिंस ने अपने इस फंकी लुक में व्हाइट राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ओरेंज कलर की शर्ट, डार्क ब्लू कलर की जींस के साथ कलरफुल शूज पहने हुए हैं. आप भी प्रिंस नरूला का ये फंकी लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में जरूर ट्राय करें.
2. प्रिंस नरूला का कैजुअल लुक…
प्रिंस नरूला ने अपने इस कैजुअल लुक में व्हाइट प्रिंटिड राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लू डेनिम शर्ट और साथ में ब्लैक ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. इस लुक में वो काफी स्मार्ट और कूल नजर आ रहे हैं तो आप भी ये लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राय कर सकते हैं.
3. प्रिंस नरूला का इंडियन लुक…
प्रिंस नरूला ने अपने इस इंडियन आउट-फिट में क्रीम कलर के कुर्ते-पजामे के साथ लाइट ब्लू कलर का बेस कोट पहना हुआ है. आप भी ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स या किसी भी रिलीजियस फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.
4. प्रिंस नरूला का पार्टी लुक…
इस पार्टी लुक में प्रिंस ने डार्क ब्लू शर्ट के ऊपर कोक कलर का बेस कोट, ब्लेजर और सेम कलर का ट्राउजर पहना हुआ है. प्रिंस ने इस आउट-फिट के साथ ब्लैक कलर की बो भी लगा रखी है जो कि काफी अच्छी लग रही है. आप भी ये लुक अपनी फैमिली पार्टीज में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.
बता दें, प्रिंस नरूला की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. प्रिंस युविका चौधरी से ‘बिग बौस सीजन 9’ के दौरान मिले थे और तब से ही दोनों के दिल भी आपस मे मिल गए थे. कुछ साल दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी के साथ 24 जनवरी 2018 को सगाई की और कुछ ही महीने बाद यानी 12 अक्टूबर 2018 को दोनो ने शादी कर ली. प्रिंस नरूला ने कई म्यूजिक वीडियो भी की हैं जैसे की, ‘बर्नआउट’, ‘गोल्डी गोल्डन’, ‘हैल्लो हैल्लो’.