बौलीवुड और टीवी एक्ट्रैस मौनी रौय इन दिनों गोवा में छट्टियां बिता रही हैं. मौनी के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन इसी बीच टीवी की ‘नागिन’ ने कुछ सुकून के पल तो चुरा ही लिए हैं. जी हां, मौनी इन दिनों गोवा में छुट्टियां बिता रही हैं. उन्होंने अपने इस वेकेशन की फोटोज इनस्टाग्राम अकाउन्ट पर शेयर की हैं, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. मौनी पूल में तैरते हुए किसी जलपरी से कम नहीं लग रहीं.
लगता है मौनी रौय को पानी से खासा लगाव है, स्विमिंग उनको बेहद पसंद है इसलिए अक्सर वो पूल में मस्ती करती नजर आती हैं और फैंस के साथ फोटोज शेयर नहीं भूलतीं.
ये भी पढ़ें- फिर बोल्ड लुक मे नजर आईं दिशा पटानी, फैंस ने कही ये बात
कुछ दिनों पहले भी मौनी रौय ने कुछ दिलकश फोटोज शेयर की थीं, जिसे उनके फैंस ने खासा पसंद किया और शेयर भी किया. इन फोटोज में मौनी पैराग्लाइडिंग करती हुई दिखी रही हैं, खुले आसमान में पैराग्लाइडिंग के मजे लेती मौनी रौय ने अपने फैंस को तो डरा ही दिया था, क्योंकि वो इन फोटोज में खतरनाक स्टंट करती नजर आईं.
ये भी पढ़ें- “चंद्रमुखी चौटाला” का हौट वर्कआउट, फोटो हुई वायरल
मौनी कुछ दिन पहले जौन अब्राहम की फिल्म ‘रोमियो अकबर वौल्टर’ में दिखाई दी थी जिसमे उन्होंने, जौन की प्रेमिका का रोल निभाया था. मौनी जल्दी ही टीवी सीरियल ‘नागिन 3’ में भी नजर आएंगी, वो इस टीवी शो के फिनाले एपिसोड में दिखने वाली है.
ये भी पढ़ें- टाइगर के बारे मे अनन्या ने कही ऐसी बात की दिशा को
बता दे मौनी रौय की डेब्यू फिल्म ‘गोल्ड’ सुपरहिट रही थी, इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ औन स्क्रीन नजर आई थीं. मौनी सिंपल एंड एलिगेंट होने के चलते सभी की फेवरेट बनी हुई हैं. उनका का अंदाज सबसे जुदा है शायद यही कारण है की उनकी फैन फौलोविंग कभी कम नहीं होती.
Edited by- Neelesh Singh Sisodia