Monalisa के इस Tik-Tok वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, साथ ही शेयर की हॉट Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. ऐसा लगता है कि मोनालिसा को सुर्खियां बटोरना बेहद अच्छे से आता है तभी तो वे कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर मोनालिसा अपनी एक टिक-टॉक वीडियो (Tik Tok Video) को लेकर लाइमलाइट में आ गई है.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर की वेब सीरीज के इस सीन पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ तो काजन राघवानी ने कर डाला ऐसा पोस्ट

इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. अपने क्यूट अंदाज में मोनालिसा बौलीवुड डायलॉग पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में भी मोनालिसा ने लिखा है कि,- “Full on Over Acting…” इसी के साथ ही उन्होनें अपने कैप्शन में कुछ हैशटैग्स भी इस्तेमाल किए है जैसे कि- #love #acting #passion #comedy #fun #masti #laughter.

 

View this post on Instagram

 

Aapka Kya Tha? Haan Namak 🧂… 😃😃🤪… Full On Over Acting… #love #acting #passion #comedy #fun #masti #laughter

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इस वीडियो को देखने के बाद मोनालिसा (Monalisa) के फैंस के अलग अलग रिएक्शन्स (Reactions) देखने को मिल रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी मोनालिसा के फैंस उनकी इस वीडियो की भी बेहद तारीफ कर रहे हैं. इस टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो को मोनालिसा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से शेयर किया है और इस वीडियो को अब तक 1 लाख 21 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री

 

View this post on Instagram

 

On world environmental day, lets pledge to make this planet sustainable. #Coexist #worldenvironmentday2020

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इतना ही नहीं बल्कि मोनालिसा को नेचर के प्रति भी काफी लगाव है और ऐसा उनकी लेटेस्ट फोटोज को देख कर कहा जा सकता है. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, On world environmental day, lets pledge to make this planet sustainable. #Coexist #worldenvironmentday2020.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें