भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया पति का बर्थडे, देखें Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.  वह अपनी प्रसनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े हर अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति विक्रांत का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली है. दरअसल मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर पति के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वह रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का लेटेस्ट लुक देखकर यूजर्स ने लिखा ‘ये क्या हाल बनाया’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

मोनालिसा ने इन तस्वीरों के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी बर्थडे विक्रांत. भगवान तुम्हें खूब प्यार दे, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

मोनालिसा अक्सर अपने पति के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. बताया जाता है कि जब मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री से निकलकर हिन्दी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने का मन बनाया तो विक्रांत ने उनका पूरा साथ दिया.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का गाना ‘नजरिया ना लागे’ को मिले 31 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

मोनालिसा इन दिनों हिन्दी टीवी सीरियल में नजर आ रही हैं. वह टीवी पर कई शोज में नजर आ चुकी हैं. दर्शकों को उनका निगेटिव रोल काफी पसंद आता है. मोनालिसा बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार के निधन पर रवि किशन ने जताया गहरा शोक, कहा ‘उनका जाना मेरे लिए व्‍यक्तिगत क्षति’

भोजपुरी स्टार्स मोनालिसा और विक्रांत का यह गाना हुआ तेजी से वायरल, दिखी बोल्ड कैमिस्ट्री

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े चेहरों में शुमार भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) जितना फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए पंसद की जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है की सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. अगर उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 36 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

 

View this post on Instagram

 

Joy Is The Best Makeup… p.s : (no mask only for Pic ) 🙏 #simple #basic #look Outfit: @geeta_fashion.store

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- जिस गाने ने खेसारी को बनाया भोजपुरी स्‍टार, अब उस नाम से बनी फिल्‍म

आए दिन भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. मोनालिसा अक्सर अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं और फैंस भी मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी को भरपूर प्यार देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Individually , We Are One Drop .. Together We Are An Ocean… #togetherness #love #strength #happiness

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इसी कड़ी में भोजपुरी स्टार्स मोनालिसा (Monalisa) और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) का एक पुराना गाना बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसका नाम है “कवन जादू कईलू” (Kavan Jaadu Kailu). इस गाने में मोनालिसा और विक्रांत की हॉट और बोल्ड कैमिस्ट्री फैंस के दिलों को खूब लुभा रही हैं और तो और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गाना 5 साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी यह फैंस के दिलों पर राज कर रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जन्मदिन के मौके पर किया ये नेक काम

यह गाना फिल्म ‘प्रेमलीला’ (Premleela) का है जिसे अपनी सुरीली आवाज दी है पमेला जैन ने. इस गाने तो अब तक यू-ट्यूब पर 20 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. मोनालिसा और विक्रात सिंह राजपूत का यह गाना “टी-सीरीज हमार भोजपुरी” के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. आपको बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) ने टेलिवीजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के 10वें सीजन में शादी की थी.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, Video हुआ वायरल

Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ज्यादातर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. मोनालिसा के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो पर भी फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल भी कर देते हैं. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन (Bhojpuri Queen) मोनालिसा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

 

View this post on Instagram

 

Kissed By The Sun… And I Couldn’t Stop Posing 🥰🤷‍♀️❤️❤️❤️…. #goodmorning #sunkissed #poser #happyme #selflove

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा आए दिन अपनी ग्लैमरस (Glamourous) और हौट (Hot) फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से फैंस के साथ शेयर करती ही रहती हैं और फैंस भी इस इंतजार में होते हैं कि कब मोनालिसा की कोई फोटो या वीडियो आए और वे उनपर जमकर प्यार बरसा सकें. यही कारण है मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियल (3 Million) से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे काफी सुंदर लग रही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा ने ब्लैक कलर का टौप (Black Top) और ब्लू कलर की शौर्ट्स (Blue Shorts) पहनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ उनके पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. मोनालिसा ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “Happy ‘Jab We Met’ for the first time my love. Its 12 years today. Love You. #coactor #friend #lover #husbandwife #marriage #bonding #loveyou #togetherness #happiness”.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

 

View this post on Instagram

 

Be Happy With What You Have…. Be Excited About What You Want …. ❤️❤️ #happy #selflove #picoftheday #red

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा के इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि वे 12 साल पहले आज ही के दिन पहली बार मिले थे. उनके फ्रेंड्स और फैंस भी इस मौके पर मोनालिसा को कमेंट्स में बधाई देते नजर आ रहे हैं और मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह के बीच ऐसा ही प्यार बना रहे इसकी दुआ भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि मोनालिसा की शादी टेलिविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) के 10वें सीजन में हुई थी.

ये भी पढ़ें- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें