125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने फैंस के साथ अपना एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे सचमुच किसी अप्सरा से कम नही लग रही. मोनालिसा अक्सर अपनी फोटोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.
पंजाबी दुल्हन बनीं मोनालिसा…
मोनालिसा ने अपने इस ब्राइडल लुक के लिए काफी तैयारी की है और साथ ही उन्होने पूरे सोलह श्रंगार कर अपना ये फोटोशूट करवाया है. मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज में पंजाबी लुक देने की कोशिश की है और वे अपनी इस कोशिश में खरी उतरीं हैं. मोनालिसा लाल साड़ी और हाथों में चूड़ा पहने हू-बहू एक पंजाबी दुल्हन लग रही हैं. मोनालिसा अपने नए-नए लुक्स से फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर देती हैं और इस बार तो मोनालिसा ने कयामत ही ढ़ा दी हो जैसे.
ये भी पढ़ें- स्वीमिंग पूल के पास बिकिनी पहने दिखाई दीं ‘किन्नर बहू’, देखे फोटोज
View this post on Instagram
Sajna Hai Mujhe, “ SAJNA” ke liye 👸🏻 …. #makeup #hairstyle #jewellery ❣️💥 #sunday
जमकर कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं फैंस…
हर कोई मोनालिसा के इस लुक की तारीफ कर रहा है और फैंस तो जैसे ये लुक देख पागल ही हुए जा रहै हैं. इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि मोनालिसा को अपने फैंस को खुश करना और उनसे अपनी तारीफ करवाना अच्छे से आता है. इन फोटोज में मोनालिसा की अदाएं देख कोई भी शख्स उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा. उनका ये फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है और इस फोटोशूट पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.
‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी लिया था हिस्सा…
बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था. फिलहाल वे स्टार प्लस के सीरियल ‘नज़र’ में मोहाना का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर,