‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

कलर्स टीवी का फेमस सीरियल ‘मोलक्की’ (Molkki)  स्टार अमर उपाध्याय अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. इस शो में वे वीरेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में अमर उपाध्याय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आइए बताते हैं, एक्टर को अस्पताल में क्यों भर्ती करवाया गया?

रिपोर्ट के अनुसार अमर उपाध्याय ने बताया है कि चलते-चलते मेरा पैर ट्विस्ट हो गया था और मुझे लिगामेंट टिअर हो गया था. उनके घुटने में पहले से ही प्रॉब्लम थी. उन्होने कहा कि मैं लॉकडाउन की वजह से इस पर ध्यान नहीं दे पाया. फिर ‘मोलक्की’ की शूटिंग भी शुरू हो गई थी. इसके कारण सर्जरी में देरी हो गई. आखिरकार मैंने अब सर्जरी करवाई है और मैं अभी भी अस्पताल में ही हूं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ से होगी वनराज की छुट्टी? जानिए इस खबर की सच्चाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmarUpadhyay (@amarupadhyay_official)

 

अमर उपाध्याय ने ये भी बताया कि सर्जरी हो चुकी है और वह रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनकी सर्जरी सही तरह से हो गई और वह एकदम ठीक हैं. शो की शूटिंग पर कोआ असर नहीं पड़ेगा. इन दिनों कहानी में ये दिखाया जा रहा है कि वीरेंद्र प्रताप सिंह के पैर में चोट लगी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmarUpadhyay (@amarupadhyay_official)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमर उपाध्याय ने अपने इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत 1993 में टीवी शो ‘देख भाई देख’ से की थी. वे शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ से मशहूर हुए. इसके अलावा अमर उपाध्याय साथ निभाना साथिया में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है.

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘कोकिला बेन’ हुईं अस्पताल में भर्ती, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmarUpadhyay (@amarupadhyay_official)

 

टीवी शो ‘मोलक्की’ के सेट पर लगी आग, गैस लीक के कारण हुआ ब्लास्ट

कलर्स का पॉपुलर सीरियल ‘मोलक्की’ (Molkki) के सेट पर आग लग गई है. सेट पर गैस लीक  होने के कारण यह हादसा हुआ.  आइए बताते हैं, यह हादसा कैसे हुआ.

खबरों की मानें तो एकता कपूर का सीरियल मोलक्की के सेट पर आग लग गई. दरअसल एकता कपूर का क्लिक निक्सन स्टूडियो में गैस लीक हुआ, जिसकी वजह से ये धमाका हो गया था.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @purvir.supremacy

 

बताया जा रहा है कि धमाके की वजह से सेट पर आग लग गई थी. जब यह घटना हुई, उस समय अमर उपाध्याय और प्रियाल महाजन जैसे सितारे सीरियल की शूटिंग कर रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @purvir.supremacy

 

खबरों के अनुसार ‘मोलक्की’  फेम विपुल यानी नवीन शर्मा ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि ये घटना ज्यादा बड़ी नहीं थी. हालांकि इस छोटे से ब्लास्ट ने हम सभी को डरा दिया था. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही हमारी टीम ने आग पर काबू कर लिया था. स्टूडियो में ऐसी घटनाओं से बचने की पूरे इंतजाम किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @purvir.supremacy

 

सीरियल ‘मोलक्की’ की बात करे तो शो  में जल्द ही धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार शो में जैसे ही शादी का सीक्वंस खत्म होते ही वीरेन्द्र प्रताप की पहली पत्नी यानी तोरल रासपुत्रा ‘मोल्क्की’ को अलविदा कहने वाली हैं.

बता दें कि  वीरेन्द्र प्रताप की पहली पत्नी का किरदार  में ‘तोरल रासपुत्रा’ नजर आ रही हैं. वह पूर्वी को घर से बाहर करना चाहती है. इसी वजह से वह पूर्वी और विपुल की शादी करवा रही है.

‘मोलक्की’ एक्ट्रेस Priyal Mahajan ने 25 साल बड़े Amar Upadhyay के साथ काम करने पर कहीं ये बात

कलर्स चैनल का सीरियल ‘मोलक्की’ (Molkki) दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. शो की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है. इस शो में प्रियल महाजन (मोलक्की)  और अमर उपाध्याय (विरेन्द्र प्रताप सिंह) लीड  एक्टर्स हैं. सीरियल में इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि प्रियल महाजन, अमर उपाध्याय की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. प्रियल  19 साल की हैं तो  वहीं अमर उपाध्याय 44 साल के हैं. दोनों के बीच 25 साल का गैप है. ‘मोलक्की’ लीड एक्ट्रेस प्रियल महाजन एक इंटरव्यू में एज गैप के बारे में बात करते हुए कहा कि सीनियर एक्टर के साथ काम करने में मुझे काफी परेशानी हुई थी. खासतौर पर रोमांटिक सीन करने में, लेकिन अब उन्हें अमर उपाध्याय के बीच उम्र के अंतर से  इतनी परेशान नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘द रेज’ बनेगी कान्स इंटरनेशनल फिल्म का हिस्सा, पढ़ें खबर

 

प्रियल ने ऐसा इसलिए कहा कि शो में उनके बच्चों की भूमिका निभाने वाली जूही और मानस को छोड़कर सुप्रिया शुक्ला, अभय भार्गव, उनके निर्देशक और सेट पर लगभग सभी लोग उनसे बड़े हैं.

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें उनके आसपास रहकर बहुत कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने अमर उपाध्याय के बारे में कहा कि वे उनसे बहुत बड़े हैं लेकिन अमर से बात करने में कभी अजीब नहीं लगा.

 

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वे शूटिंग पर मस्ती करते हैं और हेल्दी जोक्स भी क्रैक करते रहते हैं. प्रियल ने शो में रोमांटिक सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि शो की शुरुआत में रोमांटिक सीन नहीं थे लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा उन्हें कुछ रोमांटिक सीन करने पड़े.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya की प्रीता ने शॉवर में दिखाया कातिलाना अंदाज, देखें Hot Photos

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इस शो में रोमांटिक सीन को बहुत कम हैं लेकिन आई एक्सप्रेशन ज्यादा है. ये सब करना उनके लिए काफी मुश्किल था. वर्कफ्रंट की बात करे तो प्रियल महाजान का ये पहला शो है, जिसमें वह लिड रोल निभा रही हैं. और उनके किरदार लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें